पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 mm कार्बाइन मशीन गन की चाल और रोके के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm पिस्टल का परिचय विशेषताए और बेसिक डाटा(9 mm Pistol Browning ka parichay aur technical data ka IWT Saral Sabdo me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!
![]() |
9 mm Pistol Browning FN |
9 एम.एम. पिस्टल का टेक्निकल डाटा :
- (i) बिना मैजगीन पिस्टल का वजन - 910gm
- (ii) खाली मैगजीन का वजन- 75 gm
- (iii) भरी मैगजीन का वजन - 200 gm
- (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन-1.1 kg
- (v) पिस्टल की लम्बाई- 8.7 inch
- (vi) बैरल की लम्बाई-- 4.75 inch
- (vii) साइड रेडियस-6.25 inch
- (vii) मजल वेलोसिटी-- 305 mt./Sec.
- (ix) कारगर रेंज-15 गज
- 10 गज बेटल क्रौच पोजीशन से
- 50 गज स्पोर्ट फायर इफेक्टिव रेंज
- (x) मैगजीन क्षमता- 13 राउण्ड
- (xi) मैगजीन का प्रकार-- Box Type
![]() |
9 mm Pistol Browning FN |
![]() |
9 mm Pistol parts |
इसके साथ ही 9 mm पिस्टल ब्राउनिंग ऍफ़ एन का परिचय तथा विशेषताए से सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !
इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इन्हें भी पढ़े :
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
- 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
- 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
- .303 LE राइफल का इतिहास
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
No comments:
Post a Comment