पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 mm कार्बाइन मशीन गन की चाल और रोके के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm पिस्टल का परिचय विशेषताए और बेसिक डाटा(9 mm Pistol Browning ka parichay aur technical data ka IWT Saral Sabdo me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!
1.परिचय - सन् 1825 ई० में जॉन ब्रोइंग नामक वैज्ञानिक ने इसका डिजायन किया था। बेल्जियम के फेबिक्स नेशनल हर्टल फैक्ट्री ने तैयार किया। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह पिस्टल संशोधित कर कई देशों में तैयार किया जाने लगा। भारत में ऑडीनेन्स फैक्ट्री इशापुर (प०बंगाल में) तैयार किया जाता है। 9 एम. एम ब्राउनिंग पिस्टल मुठभेड़ की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाला खास हथियार है। लम्चे रेंजों के हथियारों के साथ-साथ नजदीक रेंज वाले हथियार का उतना ही महत्व है. जितना कि लम्चे रेंज तक फायर करनेवाले हथियारों का महत्व है | 9 एम.एम. पिस्टल के अंदर तेज फायर करने की क्षमता है। साथ ही एक हाथ से फायर किया जा सकता है। इसको फायर करने के लिए सहारे की जरूरत कम पड़ती है। इसमें 9 एम.एम. बॉल एम्युनिशन इस्तेमाल किया जाता है। मैगजीन की सुविधा होने के कारण जल्दी-जल्दी फायर करके दुश्मन को बर्बाद किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखना पड़ता है। मुठभेड़ में कम रेंज. गली-कूची में हथियार का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। 9 mm Pistol Browning FN
9 एम.एम. पिस्टल का टेक्निकल डाटा :
- (i) बिना मैजगीन पिस्टल का वजन - 910gm
- (ii) खाली मैगजीन का वजन- 75 gm
- (iii) भरी मैगजीन का वजन - 200 gm
- (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन-1.1 kg
- (v) पिस्टल की लम्बाई- 8.7 inch
- (vi) बैरल की लम्बाई-- 4.75 inch
- (vii) साइड रेडियस-6.25 inch
- (vii) मजल वेलोसिटी-- 305 mt./Sec.
- (ix) कारगर रेंज-15 गज
- 10 गज बेटल क्रौच पोजीशन से
- 50 गज स्पोर्ट फायर इफेक्टिव रेंज
- (x) मैगजीन क्षमता- 13 राउण्ड
- (xi) मैगजीन का प्रकार-- Box Type
9 mm Pistol Browning FN |
9 mm Pistol parts |
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
- 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
- 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
- .303 LE राइफल का इतिहास
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
No comments:
Post a Comment