Search

14 September 2022

9 mm पिस्टल का परिचय विशेषताए और बेसिक डाटा

 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  9 mm कार्बाइन मशीन गन की चाल और रोके  के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm पिस्टल का परिचय विशेषताए  और बेसिक डाटा(9 mm Pistol Browning ka parichay aur technical data ka IWT Saral Sabdo me    ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे! 

9 mm Pistol Browning FN
9 mm Pistol Browning FN
1.परिचय - सन् 1825 ई० में जॉन ब्रोइंग नामक वैज्ञानिक ने इसका डिजायन किया था। बेल्जियम के फेबिक्स नेशनल हर्टल फैक्ट्री ने तैयार किया। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह पिस्टल संशोधित कर कई देशों में तैयार किया जाने लगा। भारत में ऑडीनेन्स फैक्ट्री इशापुर (प०बंगाल में) तैयार किया जाता है। 9 एम. एम ब्राउनिंग पिस्टल मुठभेड़ की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाला खास हथियार है। लम्चे रेंजों के हथियारों के साथ-साथ नजदीक रेंज वाले हथियार का उतना ही महत्व है. जितना कि लम्चे रेंज तक फायर करनेवाले हथियारों का महत्व है | 9 एम.एम. पिस्टल के अंदर तेज फायर करने की क्षमता है। साथ ही एक हाथ से फायर किया जा सकता है। इसको फायर करने के लिए सहारे की जरूरत कम पड़ती है। इसमें 9 एम.एम. बॉल एम्युनिशन इस्तेमाल किया जाता है। मैगजीन की सुविधा होने के कारण जल्दी-जल्दी फायर करके दुश्मन को बर्बाद किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखना पड़ता है। मुठभेड़ में कम रेंज. गली-कूची में हथियार का इस्तेमाल कारगर साबित होता है।

9 एम.एम. पिस्टल का टेक्निकल डाटा :

  • (i) बिना मैजगीन पिस्टल का वजन - 910gm
  • (ii) खाली मैगजीन का वजन- 75 gm
  • (iii) भरी मैगजीन का वजन - 200 gm
  • (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन-1.1 kg
  • (v) पिस्टल की लम्बाई- 8.7 inch
  • (vi) बैरल की लम्बाई-- 4.75 inch
  • (vii) साइड रेडियस-6.25 inch
  • (vii) मजल वेलोसिटी-- 305 mt./Sec.
  • (ix) कारगर रेंज-15 गज
    • 10 गज बेटल क्रौच पोजीशन से
    • 50 गज स्पोर्ट फायर इफेक्टिव रेंज
  • (x) मैगजीन क्षमता- 13 राउण्ड
  • (xi) मैगजीन का प्रकार-- Box Type

9 mm Pistol parts
9 mm Pistol Browning FN
9 mm Pistol parts
9 mm Pistol parts

इसके साथ ही 9 mm  पिस्टल ब्राउनिंग ऍफ़ एन का परिचय तथा विशेषताए   से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !
इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 
इन्हें भी पढ़े :

  1. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  2. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  3. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  4. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  5. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  6. .303 LE राइफल का इतिहास
  7. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  8. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  9. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  10. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II

9 mm कार्बाइन मशीन गन की चाल और रोके के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  9 mm कार्बाइन मशीन गन के मैगज़ीन को भरना, कार्बाइन को भरना, कार्बाइन को खाली करना और फायर करना  के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm कार्बाइन मशीन गन की चाल और रोके के IWT सरल भाषा में जानेगे (9 mm  Carbine Machine Gun ki chal aur roke ki IWT Saral shabdo me   ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे! 
9 mm Carbine Machine gun
9 mm CMG
1. शुरू-शुरू का कामः-
  • (क) क्लास की गिनती और ग्रुपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही 
2 दोहराई- पिछले सबक से प्रश्न पूछे जायें तथा कारवाईन को नरना, खाली करने का अभ्यास कराया
जाय।
3. पहुँच -सी.एम.जी. हल्के वजन का हथियार है। साथ ही सो बैक के साथ ए.पी.आई. के सिद्धांत पर
चालन क्रिया करता है। लड़ाई में किसी भी जवान को फायर करने का मौका मिल सकता है। इसलिए हर एक जवान को सी.एमजी. की चाल जानना आवश्यक है. ताकि फायर के दौरान किसी प्रकार के
हादसे से बच सके। यह तभी संभव है. जब जवान अच्छा प्रशिक्षण पाया हुआ हो।
4. उद्देश्य -9 एमएम. कारबाईन की चाल और पड़नेवाली रोकों को दूर करने का तरीका सिखाना है।
(उद्देश्य को दोहराये)।
5. सामान :- सी.एम.जी., मैगजीन, ड्रील काट्रिज, टारगेट फिगर 11 और ग्राउण्डशीट।
6. भागों में बाँट -
  • भाग 1- कारबाईन की चाल और सेफ्टी।
  • भाग 2- तुरन्त उपायों से रोकों को दूर करना।
भाग 1- कारवाईन की चाल और सेफ्टी
कारवाईन की चाल और सेफ्टी :- (नमूना बयान से) पहले खुली हुई कारबाईन पर चाल बताया जाय, इसके बाद जुड़ी हुई कारबाईन पर चाल सवाल-जवाब से पूरा किया जाय । 9 एम.एम. कारवाईन की चाल दो एक्शनों में पूरा होता है-
  • 1. ब्लो बैक
  • 2 एडवांस प्राइमर इग्निशन (API) |
चाल - जब चेंज लीवर के पोजीशन को 'एस' से आर' या 'ए पर करके ट्रिगर को दबाते हैं, तो सियर नीचे दब जाता है, जिससे सियर ब्रिज लॉक वेन्ट से अलग हो जाता है और ब्रिज ब्लॉक रिटर्निंग स्प्रिंग की ताकत से आगे की हरकत करता है. इस दौरान ब्रिज ब्लॉक का फीड हार्न मैगजीन के ऊपरवाले राउण्ड को बायें से दायें घुमाते हुए चैम्बर में दाखिल करता है। जैसे ही राउण्ड चेम्बर में दाखिल होता है ब्रिज लॉक आगे का हरकत जारी रहता है। इस दौरान राउण्ड 0.3 इंच दाखिल होने के लिए बाकी रहता है, वैसे ही फिक्स फायरिग पिन प्राइमर पर ठोकर मारता है और राउण्ड फायर हो जाता है। राउण्ड फायर होने से गैस पैदा होती है, जो बुलेट को बैरल में आगे धकेलती है. गैस सेफ लेवल पर होता है ।
गैस के निम्नलिखित काम हैं-
  • (क) भारी ब्रिज ब्लॉक को आगे जाने से रोकता है
  • (ख) बुलेट को आगे धकेलता है
  • (ग) खाली केश को पीछे लाता है
  • (घ) ब्रिज ब्लॉक को पीछे लाता है। ज्योंही बुलेट मजल को छोड़ता है. उसी दौरान फायर केश और ब्रिज ब्लॉक पीछे की हरकत करता है। फायर केश एजेक्टर से टकराकर एजेक्शन स्लॉट के रास्ते दाहिनी ओर नीचे गिर जाता है और ब्रिज ब्लॉक पूरा पीछे आ जाता है। जब ब्रिज सॉक पूरा पीछे रहता है, तो ब्रिज ब्लॉक का वेन्ट सियर में फंस जाता है।
सेफ्टी (सुरक्षा)-सुरक्षा के बारे में बताने से पहले कारवाईन की खूबियाँ और कमियाँ बताना जरूरी है।
खूबियों :-
  • (1) 9 एम.एम. कारवाईन का काट्रिज पैरलल होने के कारण चेम्बर में सही बैठता है। फायर होने पर गैस को पीछे नहीं आने देता है। यह कार्टिज ब्लो बैंक के सिद्धांत को पूरा करता है।
  • (2) भारी ब्रिज ब्लॉक API के सिद्धांत को पूरा करने के लिए बनाया गया है। भारी बिज लॉक के कारण फायर के एक्यूरेसी में अंतर देता है जिससे एम.पी.आई.2 इंच नीचे बनता है।
  • (3) लो पावर एम्यूनिशन फायर होने से धक्का नहीं लगता है और फायर की रफ्तार को बढ़ाता है। साथ ही ब्लो बैक के सिद्धांत को भी पूरा करता है।
कमियों :- इस हथियार की तीन कमजोरियों हैं-
  • (1) हैण्ड चैम्चरिंग
  • 2) हैंग फायर
  • (3) अर्ली इग्नेशन।
भाग 2- तुरन्त उपायों से रोकों को दूर करना
तुरन्त उपायों से रोकों को दूर करना:-9 एमएम कारबाईन में बहुत कम रोके पड़ती है। अगर किसी कारण रोकें पड़ जाती हैं. तो तुस्त उपाय से उसे दूर किया जाता है। तुरन्त उपाय से पाँच प्रकार के रोकों को दूर किया जाता है -
  • (क) खाली मैगजीन
  • (ख) अनफिट मैगजीन
  • (ग) बॉडी में रोक
  • (घ) मिस फायर
  • (ड.) साइज से मोटा राउण्ड।
रोक दूर करने का तरीका- यदि कारबाईन शुरू से ही फायर न करे या फायर करते-करते रुक जाय, तो कार्रवाई इस प्रकार करें -
  • (i) कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से बाहर निकालें तथा कारबाईन को भर पोजीशन में लायें।
  • (ii) कारवाईन को कॉक करें, बायें टर्न करते हुए एजेक्शन स्लॉट से मैगजीन चैम्बर का निरीक्षण करें, देखने से पता चला मैगजीन खाली. चेम्बर खाली तो खाली मैगजीन समझकर मैगजीन कैच दबाते हुए मैगजीन को उतारे और पाउच में रखें पाउच से भरी हुई मैगजीन को लें और सरसरी निगाह से चेक करते हुए मैगजीन वे में दाखिल करे और यकीन करें कि मैगजीन बैठ गया है और फायर को जारी करें।
  • (in) यदि देखने से पता चला कि मैगजीन भरा चेम्बर खाली तो अनफिट मैगजीन समझकर बाये हाथ से मैगजीन को ठीक से बैठायें, शिस्त लें और फायर करें।
  • (iv) यदि देखने से पता चला कि बॉडी में फायर केश या लटका हुआ राउण्ड हो तो कारबाईन को बायें टर्न करें और आगे-पीछे हिलाएँ। फायर केश या राउण्ड बाहर आ जायेगा। फायर को जारी करे।
  • (v) यदि देखने से पता चला मैगजीन भरा. चेन्बर खाली और इजेक्ट किया हुआ राउण्ड हो तो राउण्ड के पेदे को चेक करें। अगर पेदे पर चोट हो तो मिस फायर का रोक समझकर शिस्त लें और फायर करे।
  • (vi) देखने से पता चला मैगजीन भरा, चेम्बर भरा तो कार्रवाई इस प्रकार करें- कारबाईन को 45 डिग्री ऊपर करते हुए आगे-पीछे हिलायें, राउण्ड निकल जायेगा। यदि नहीं निकला तो सीखे हुए तरीके मैगजीन को उतारें, दोनो पाँव को मिलाएँ. कारबाईन को कंधे पर ले जायें दायें-बायें 10 गज देखें कोई जानदार चीज तो नहीं, है अगर न हो तो फायर करें। साइज से मोटा राउण्ड का रोक दूर हो जाएगा । पोजीशन में जायें, शिस्त लें और फायर करें । इस प्रकार तुरन्त उपाय से पाँच प्रकार की रोकों को दूर किया जाता है ।
नोट :- रात के समय रोक को टटोलकर पता किया जाता है। अभ्यास रोकों का पता लगाने और दूर करने का अभ्यास कराया जाय ।
संक्षेप - सवाल-जवाब द्वारा सबक को दोहराया जाय तथा क्लास के शक-सवाल को दूर किया जाय।
इसके साथ ही 9 mm  कार्मबाइन  मशीन केचाल और रोके  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !
इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 
इन्हें भी पढ़े :
  1. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  2. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  3. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  4. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  5. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  6. .303 LE राइफल का इतिहास
  7. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  8. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  9. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  10. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
 


12 September 2022

9 mm कार्बाइन मशीन गन के मैगज़ीन को भरना, कार्बाइन को भरना, कार्बाइन को खली करना और फायर करना के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 mm कार्बाइन मशीन गन की विशेषताए, खोलना जोड़ना और सफाई के   आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm कार्बाइन मशीन गन के मैगज़ीन को भरना, कार्बाइन को भरना, कार्बाइन को खली करना और फायर करना के IWT सरल भाषा में जानेगे (9 mm CMG ke magazine ko bharna, Carbine ko bharna khali karna aur fire karna ke IWT Saral Shabdo me  ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!
9 mm  CMG
9 mm  CMG

1. शुरू-शुरू का काम :-

  • (क) क्लास की गिनती और गुपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही

2 दोहराई :- पिछले सबक से प्रश्न पूछे जायें तथा कारबाईन को खोलने-जोड़ने का अभ्यास कराया

जाय।

3. पहुँच : सी.एम.जी. को खोलना जोड़ना ही काफी नहीं है बल्कि इससे काफी नजदीक होनेवाले दुश्मन के खिलाफ इस्तेमाल होने के कारण प्रत्येक जवान को कारबाईन भरने, तथा खाली करने की कार्रवाई इतनी तेजी से आनी चाहिए कि वह तेजी और दुरुस्ती के साथ कारबाईन को भरकर फायर कर सके। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक जवान ने सही ट्रेनिंग हासिल की हो।

4. उद्देश्य :- मैगजीन भरना, कारबाईन भरना, खाली करना और फायर करने का तरीका सीखाना है (उद्देश्य को दोहराये) ।

5. सामान :- सी.एम.जी.. मैगजीन, ड्रील कार्टिज, बैनेट, सिलिंग, सी.क्यू.बी टारगेट और ग्राउण्डशीट।

6. भागों में बाँट :-

  • भाग 1- मैगजीन भरना और खाली करना ।
  • भाग 2-कारबाईन को भरना, ले जाने का तरीका, रेडी पोजीशन और खाली करना
  • भाग 3- फायर, स्टॉप और मेकसेफ की कार्रवाई।
भाग 1- मैगजीन भरना और खाली करना :- (नमूना बयान से)

(क) मैगजीन भरना- मैगजीन को भरने से पहले जरूरी है कि एम्यूनिशन की सफाई कर लें, ताकि फायरिंग के दौरान रोकों से बचा जाय। मैगजीन का निरीक्षण करें तथा यकीन करें कि मैगजीन के सभी हिस्से ठीक हैं। बायें हाथ से मैगजीन को इस तरह से पकड़ें कि मैगजीन का मुड़ा हुआ भाग अपनी तरफ हो। मैगजीन को दरी. बूट की टो या दाहिने जंधे पर रखते हुए राउण्ड का पेंदा आगे की तरफ रखते हुए लिप्स के ऊपर रखें और बायें अंगूठे से नीचे तथा दाहिने अंगूठे से आगे की तरफ दबायें। यकीन करें कि राउण्ड ठीक तरह से बैठ गया है। यदि भरते समय कोई राउण्ड गिर जाय, तो उसे अंत में साफ करके भरें। इस प्रकार एक मैगजीन में 32 राउण्ड भरे जाते हैं। मैगजीन ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल में लाना हो तो उसे खाली करके रखा जाय, नहीं तो स्प्रिंग की ताकत कम हो जाती है ।

(ख) मैगजीन को खाली करना- मैगजीन को खाली करने का तरीका इस प्रकार है- बायें हाथ से मैगजीन को इस प्रकार पकड़ें कि छोटा मेहरा नीचे की तरफ हो। अगर चिन्दी लगाई गई हो तो निकाल दें। बायें हाथ के अंगूठे से राउण्ड के पेंदे के पीछे से नीचे की ओर दबाते हुए राउण्ड खाली करें (जिस प्रकार मकई को पिरोया जाता है)। याद रहे कि राउण्ड का गिराव साफ जगह पर हो।


भाग 2- कारबाईन को भरना, ले जाने का तरीका, रेडी पोजीशन और खाली करना :

(क) कारबाईन भरना - (नमूना बयान से)

  • (i) उठाओ कारबाईन और मैगजीन हुक्म पर दाहिने हाथ से कारबाईन और बायें हाथ से मैगजीन को उठायें। मैगजीन को पाउच में बंद करें। मजल जमीन से 45 डिग्री के एंगल पर हो। 
  • (ii) भर पोजीशन के हुक्म पर बायाँ पाँव थोड़ा आगे और बायीं तरफ रखते हुए पैर को खम दें। बाएँ हाथ से बैरल केसिंग और दाहिने हाथ से पिस्टन ग्रिप को पकड़ें। कलमे वाली अंगुली ट्रिगर गार्ड से बाहर तथा नजर सामने हो। भर के हुक्म पर यकीन करें कि चेंज लीवर 'एस' पर है। बायें हाथ से मैगजीन को पाउच से निकालें और निरीक्षण करते हुए मैगजीन वे में दाखिल करें तथा यकीन करें कि मैगजीन ठीक से बैठ गया है। पकड़ पहले की तरह। 
(ख) ले जाने के तरीके - (नमूना बयान से)

जब कभी हमें कारबाईन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़े तो हम तीन तरीकों से कैरी करते हैं

  • (i) माला या हार पोजीशन- इस पोजीशन को अख्तियार करने के लिए सबसे पहले बैरल को बायीं तरफ करते हुए सिलिंग को गले में डालें। ध्यान रहे कि मैगजीन बायीं बगल में दबा हो तथा मैगजीन कैच ऊपर की तरफ हो। इस पोजीशन में दोनो हाथ खाली होते हैं।
  • (ii) सिलिंग आर्भ पोजीशन- इस पोजीशन को हम उस हालत में इस्तेमाल करते हैं, जब हमें काफी समय तक मार्च करना हो । सिलिंग को दाहिने कंधे में इस तरह डालें कि बैरल ऊपर की तरफ हो और मैगजीन पीठ के साथ लगा हो तथा दाहिना हाथ सिलिग पर हो। बारिश के मौसम में बैरल का पोजीशन नीचे की तरफ किया जाता है, ताकि बैरल में पानी नहीं जाय।
  • (ii) तोल शस्त्र पोजीशन-कारबाईन को दाहिने हाथ से कॉकिंग हैंडल के पास पकड़ें। बैरल आगे की तरफ और मैगजीन दाहिने जाँध से मिला हो तथा मैगजीन कैच ऊपर की तरफ हो । यह पोजीशन दुश्मन के इलाके में या छोटी-छोटी रुकावटों को पार करते समय अख्तियार की जाती

(ग) रेडी पोजीशन – (नमूना बयान से)

जब दुश्मन दिखाई दे या आदेश मिले 'रेडी तो कार्रवाई इस प्रकार करें

  • (i) कारबाईन को भर पोजीशन में लायें, बायें हाथ से चेन्ज लीवर को 'आर' या 'ए' पर करें, कारबाईन को कॉक करें, कलमे वाली अंगुली ट्रिगर पर रखें नजर सामने तथा अगले हुक्म का इन्तजार करें।
  • (ii) खाली करना- अगर फायर करने की जरूरत न हो या हुक्म मिले खाली कर. तो कार्रवाई इस प्रकार करें- कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से हटायें, चेन्ज लीवर का पोजीशन 'एस' पर करें, मैगजीन कैच को दबाते हुए मैगजीन को उतारें और पाउच में बंद करें। चेन्ज लीवर को 'ए' या 'आर' पर करते हुए पुर्जी पर काबू रखते हुए ट्रिगर दबायें। यह कार्रवाई दो बार करें, चेन्ज लीवर को 'एस' पर करें तथा कारबाईन ठीक का रिपोर्ट दें।

भाग 3- फायर, स्टॉप और मेकसेफ की कार्रवाई - (नमूना बयान से)

(क) उठायें कारबाईन से रेडी तक की कार्रवाई के लिए क्लास से सवाल-जवाब करते रहे और अनुदेशक रेडी की कार्रवाई पर आ जायें ।

(ख) इस कारबाईन से दो हलातों में फायर करते हैं-

1. जब दुश्मन दूर हो

2. जब दुश्मन नजदीक हो।

(ग) जब हुक्म मिले फायर और दुश्मन दूर हो तो कारबाईन को कंधे में ले जायें और साइट का इस्तेमाल करते हुए शिस्त लेकर फायर करें ।

(घ) जब दुश्मन नजदीक को तो कारबाईन को बैटल क्रोच पोजीशन में लायें। इस पोजीशन में देखने वाली बातें- बायें पैर चलती हलात में खम किया हुआ तथा टारगेट की सीध में दायाँ पैर खिंचा हुआ, पोजीशन छोटा से छोटा. दोनो हाथ का पोजीशन पहले की तर

स्टॉप और मेकसेफ :- अगर फायर करने की जरूरत न हो. या हुक्म मिले स्टॉप तो सबसे पहले कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से हटायें और कारबाईन को भर पोजीशन में लें। यदि मैगजीन खाली हो गया हो तो सीखे हुए तरीके से मैगजीन की बदली करें। यदि कुछ समय के लिए फायर न करना हो तो मेकसेफ की कार्रवाई की जाती है । मेकसेफ की कार्रवाई इस प्रकार करें -

  • (i) कलमे वाली अंगुली ट्रिगर से हटायें, चेंज लीवर को 'एस' पर करें ।
  • (ii) मैगजीन कैच दबाते हुए मैगजीन उतारें ।
  • (iii) चेंज लीवर 'एस' या 'आर' पर करें।
  • (iv) कारबाईन को कॉक करें और ट्रिगर दबायें। साथ ही चेंज लीवर को 'एस' पर करें।
  • (v) पाउच से भरा मैगजीन निकालें और निरीक्षण करते हुए चढ़ा दें।।

अभ्यास :- फायर, स्टॉप, मेकसेफ तथा पूरे सबक पर अभ्यास कराया जाय ।

संक्षेप:- पूरे सबक से सवाल-जवाब करें तथा क्लास का शक दूर करें और अच्छे जवानों से नमूना दिलाओं ताकि उनका हौसला बलंट हो ।

इसके साथ ही 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के मैगज़ीन को भरना , कार्बाइन को भरना खली करना और फायर करने  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!  

इन्हें भी पढ़े :
  1. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  2. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  3. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  4. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  5. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  6. .303 LE राइफल का इतिहास
  7. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  8. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  9. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  10. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II

10 September 2022

9 mm कार्बाइन मशीन गन की विशेषताए, खोलना जोड़ना और सफाई के IWT सरल भाषा में

 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 mm कार्बाइन मशीन गन के बेसिक टेक्निकल डाटा    आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm कार्बाइन मशीन गन की विशेषताए, खोलना जोड़ना और सफाई के IWT सरल भाषा में जानेगे (CMG ki visheshtaye aur kholna jodna aur safai karne ka IWT saral shabdo me  ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!

9 mm कार्बाइन मशीन
9 mm कार्बाइन मशीन 

1. शुरू-शुरू का काम :-

  • (क) क्लास की गिनती और युपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही

2 दोहराई- सी.एम.जी. को इस्तेमाल करने से पहले उसका निरीक्षण कर लिया जाय।

3. पहुच :- सी.एम.जी. सबसे छोटा व हल्का तो है लेकिन काफी कारगर हथियार है क्योंकि यह सिंगल और बर्स्ट फायर करता है। यह ब्लोबैक के सिद्धांत पर काम करता है।

4. उद्देश्य :- सी.एम.जी. की विशेषताएँ. खोलना, जोड़ना और सफाई करने का तरीका सिखाना है (उद्देश्यको दोहराये)।

5. सामान :- सी.एम.जी. मैगजीन, ड्रील कार्टिज, बैनट, सिलिंग, पुलभू चिन्दी, तेल और ग्राउण्डशीट। 6. भागों में बाँट :-

  • भाग 1- विशेषताएँ ।
  • भाग 2- खोलना और जोड़ना ।
  • भाग 3- सफाई का तरीका । 
 भाग 1- विशेषताएँ

विशेषताएँ :- (नमूना बयान से) 

  • (i) इसमें शिस्त के लिए ब्लेड के शक्ल का फोरसाइट और बैंकसाइट अपरचर होता है. जिसमें दो पोजीशन है।
  • (ii) बट को फोल्ड करके भी फायर कर सकते हैं।
  • (iii) फायर पावर ज्यादा होने के कारण बैरल को ठंडा करने के लिए केसिंग हॉल बनाये गये हैं।
  • (iv) फायरर की सेफ्टी के लिए बैरल में स्टापर गार्ड लगाये गये हैं ।
  • (v) चेन्ज लीवर के तीन पोजीशन होते हैं।
  • (vi) मुठभेड़ की लड़ाई में बैनेट फिक्स करके नजदीकी लड़ाई लड़ सकते हैं ।
  • अन्य सभी जानकारी टेक्निकल डाटा से समझें ।
भाग 2- खोलना और जोड़ना :खोलना
 खोलना और जोड़ना :

खोलना :- अगर मैगजीन लगा हो तो मैगजीन उतारें, कारबाईन का निरीक्षण करें, चेन्ज लीवर 'एस' पर करें। बैनेट कैच को दबाते हुए बैनेट उतारे सिलिंग उतारें।

ब्रिज ब्लॉक को खोलना :-

  • (क) कारबाईन को इस प्रकार पकड़े कि मजल दरी पर हो. बायें हाथ के अंगूठे से बॉडी कैप कैच को नीचे दबाते हुए दाहिने हाथ से बट को अपनी तरफ खीचते हुए बैरल के साथ नीचे बैठायें। दाहिने हाथ से बट प्लेट कैच को दबाते हुए बट फोल्ड करें और बैरल केसिंग में लगा दें।
  • (ख) कारवाईन को उसी पोजीशन में खड़ा करें। बायें हाथ से बॉडी कैच को दबाते हुए कैम को नीचे दबायें और घड़ी के उल्टे रुख घुमाते हुए बाहर खींचें।
  • (ग) चेन्ज लीवर को एस या 'आर' पर रखते हुए मजल को नीचे करें । बायें हाथ से कारवाईन को पकड़ें और दाहिने हाथ से कॉकिंग हैण्डल को पकड़ते हुए पीछे खींचें। कॉकिंग हैण्डल को निकालें, रिटर्न स्विंग और ब्रिज ब्लॉक को बाहर निकालें, बिज ब्लॉक से स्प्रिंग को अलग करें। हिस्से-पुर्जे के बारे में क्लास को बतायें।

मैगजीन को खोलना :- मैगजीन को बायें हाथ से इस प्रकार पकड़ें कि छोटा मेहरा अपनी तरफ हो। मैगजीन को दरी या बुट के ऊपर रखें. बटम प्लेट को बाहर की तफर निकालें तथा स्प्रिंग को बाहर निकालें।

मैगजीन को जोड़ना :- बायें हाथ से मैगजीन को पकड़ें. छोटा मेहराब अपनी तरफ करते हुए चिंग को इस प्रकार अंदर दाखिल करें कि रोलर का उठा हुआ भाग ऊपर हो। बायें हाथ से लिंग को नीचे दबायें और दाहिने हाथ से बटम प्लेट के चौड़े भाग को बाहर की तरफ दबायें, यकीन करें कि स्टड सुराख के अंदर सही बैठ गया है।

ब्रिज ब्लॉक को जोड़ना :- ब्रिज ब्लॉक जोड़ने के लिए कार्रवाई इस प्रकार करें

  • (क) ब्रिज ब्लॉक और रिटर्न स्प्रिंग को बॉडी में दाखिल करें, यकीन करें कि कॉकिंग हैंडल के लिए बना सुराख बॉडी में बने सुराख की सीध में हो। दाहिने हाथ से ब्रिज ब्लॉक और स्प्रिंग को अंदर दाखिल करें। स्प्रिंग तथा चाल वाले पुर्जे पर काबू पाते हुए कॉकिंग हैण्डल को इस प्रकार अंदर डालें कि मुड़ा हुआ भाग आगे हो। दायें हाथ की कलमे वाली अँगुली से ट्रिगर दबाते हुए पुर्जे को आगे जाने दें।
  • (ख) बॉडी कैप को रिटर्निग स्प्रिंग के ऊपर रखें। याद रहे कि कैप का बायर्यों लग कैच की सिधाई में हो । बॉडी कैप कैच को बायें हाथ से दबाते हुए दाहिने हाथ से कैप को दबाते हुए घड़ी के रुख में घुमायें, यकीन करें कि कैप ठीक बैठ गया है।
  • (ग) कारवाईन को सीधा रखते हुए बट प्लेट कैप दबाते हुए बैरल केसिंग से बट को अलग करें, बट को बॉडी कैप के साथ लगायें। बायें हाथ से बॉडी कैप कैच को दबाते हुए बट को उसके कटाव में फिट करें। कैप व कैच से दबाव हटा लें, यकीन करें कि बट सही जगह बैठ गया है। बट प्लेट कैच को दबाते हुए बट को खोलें।
  • (घ) कारबाईन जोड़ने के बाद चेन्ज लीवर का पोजीशन 'एस' या आर पर करके बारी-बारी से कारबाईन को कॉक कर ट्रिगर दबायें। चेक करें कि कारबाईन सही जुड़ गया है। ट्रिगर से दबाव हटायें। चाल वाले पुर्जे आगे होने चाहिए। सिलिंग और यदि बैनेट हो तो जोड़ें ।

भाग 3- सफाई करने का तरीका

सफाई करने का तरीका :

  • (क) आम सफाई- बैरल की सफाई करने के लिए सबसे पहले पुलभू का निरीक्षण करें. इसके बाद 4x3 इंच या 10x71/2 से.मी. साइज की चिंदी पुलथू में फिट करें। चेम्बर की तरफ से डालते हुए सफाई करें। याद रहे कि सफाई करते समय पुलथू बॉडी से टच नहीं होना चाहिए। बैरल में तेल लगाने के लिए 10x5 cm चिन्दी से तेल लगायें। बॉडी, बिज लॉक, रिटर्निग स्प्रिंग तथा मैगजीन को साफ कपड़े से साफ करके तेल लगायें।
  • (ख) फायरिंग से पहले की सफाई :- हथियार को रोजाना की तरह साफ करें, ब्रिज ब्लॉक तथा बैरल को शुष्क करें।
  • (ग) फायरिंग के बाद की सफाई :-कारबाईन को खोलें, अच्छी तरह सफाई करें, संभव हो तो गर्भ पानी का इस्तेमाल करें, ताकि बैरल में गैस न रहने पाये, शुष्क करने के बाद तेल लगायें। सभी बाहरी हिस्सों को साफ करें और तेल लगायें। फायरिंग के बाद तीन दिन तक लगातार सफाई की जाय ।
संक्षेप:- क्लास से पूरे सबक से प्रश्न पूछा जाये तथा क्लास का शंक-सामाधान किया जाय।

इसके साथ ही 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के विशेषताए, खोलना जोड़ना और सफाई करना से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!  

इसे भी पढ़े  :


  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

9 mm कार्मबाइन मशीन के टेक्निकल के IWT सरल भाषा

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 5.56 mm  इंसास एल एम् जी चालऔर रोके  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के टेक्निकल   के IWT सरल भाषा में जानेगे (9mm Carbine Machine ke basic data ka  IWT Saral Sabdo ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!

1. परिचय :-9 एम.एम. कारबाईन मशीन मुठभेड़ की लड़ाई में इस्तेमाल होनेवाला खास हथियार है। छोटे कुतर के हथियारों में लम्बाई कम मैगजीन क्षमता ज्यादा, वजन कम, छुपाव आसान और सिंगल शॉट के साथ-साथ भारी तादाद में बर्ट फायर डालने की काबिलियत रखता है। इस हथियार में पुर्जे बहुत कम हैं. लॉक-अनलॉक की कार्रवाई नहीं होती है। फिर भी हथियार को इस्तेमाल करने में बहुत आसानी है। छोटा बैरल और लो पावर एम्यूनिशन फायर होने के कारण रेज कम मिलता है। सुरक्षा का खास ध्यान रखना पड़ता है। मुठभेड़ में कम रेंज, गली-कूची में हथियार का इस्तेमाल कारगर साबित होता है।
सी.एम.जी. का टेक्निकल डाटा:
9 mm कार्बाइन मशीन गन
9 mm कार्बाइन मशीन गन
  • (i) बिना मैजगीन सी.एम.जी. का वजन-2.85 kg 
  • (ii) खाली मैगजीन का वजन- 283 gs 
  • (iii) भरी मैगजीन का वजन - 680 gms 
  • (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन-3.53 kg 
  • (v) खुले बट के साथ लम्बाई-27 inch-85.1 mm 
  • (vi) बट फोल्डेड लम्बाई-19 inch-482.6mm
  •  (vii) बैनेट के साथ लम्बाई-35 inch-889 mm 
  • (viii) बैरल की लम्बाई-7.8 inch-199.139mm
  •  (ix) साइड रेडियस-16.1 inch-408.94mm
  • (x) गुब्ज घुमाव-6.दाहिने से 
  • (xi) मजल वेलोसिटी-380 mt./Sec.-1300 फीट/से. 
  • (xii) कारगर रेंज-30 गज)बैटल रेंज
  • (xiii)100 गज इफेक्टिव रेंज 
  • (xiv) मैगजीन क्षमता 34 राउण्ड, 32 भरे जाते हैं 
  • (xiv) साइक्लिक रेट ऑफ फायर-500 से 550 राउण्ड/भि० 
  • (xv) मैगजीन का प्रकार-50 राउण्ड/मि0 (Box Type)

इसके साथ ही 9 mm  कार्मबाइन  मशीन के टेक्निकल डाटा से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!  

इसे भी पढ़े  :


  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल


Add