Search

27 August 2022

5.56 mm इंसास एल एम् जी से फायर करने का तरीका के IWT सरल भाषा में

 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने इंसास एल एम् जी के मगज़ीन को भरना , खाली करना , एल एम् जी को भरना, खाली करना मेकसेफ तथा साईट लगाना  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 इंसास एल एम् जी से फायर करने का तरीका  के IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG se fire karne ka Tarika ka IWT saral sabdo me  ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!  

एल एम् जी से फायर
एल एम् जी से फायर
1. शुरू-शुरू का कामः-

  • (क) क्लास की गिनती और युपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही
2. दोहराई - एल.एम.जी के पिछले सबक से दो या तीन सवाल किये जायें ।

3. पहुँच - एल.एम.जी. ग्रुप को एल.एम.जी. का भरना, खाली करना, जान लेना ही काफी नहीं है. बल्कि एल.एम.जी. पर सही दुरुस्त पकड़ हासिल करते हुए दुरुस्त शिस्त लेना आना चाहिए, ताकि मुक्तलिफ किस्म के टारगेट पर फायर करके अच्छा नतीजा हासिल कर सकें।

4. उद्देश्य -इन्सास एल.एम.जी से फायर करने का तरीका सिखाना है।

5. सामान - इन्सास एल.एमजी.. मैगजीन ड्रील काट्रिज, टारगेट, आई डिस्क, ब्लैकबोर्ड, इजल, चौक और डस्टर ।

6.भागों में बाँट -

  • भाग 1-लाईन पोजीशन और मजबूत पकड़ ।
  • भाग 2- शिस्त का कायदा और हटकर शिस्त लेना। भाग 3-फायर करना ।
  • भाग 4-लिम्बर अप ।
भाग 1- लाईन पोजीशन और मजबूत पकड़ :- (नमूना बयान से)

लाईन पोजीशन लेने का तरीका :- टारगेट की सीध में खड़े होकर एल.एमजी. को टारगेट की सीध में करें। यकीन करें कि बायपॉट लेग टारगेट की सीध में है. एल.एम.जी. के इतना पीछे और सीध में खड़ा हों कि लेटने के बाद कंधा-बट का तकरीबन मिलाप हो जाय । दाहिने पैर को टारगेट की सीध में करें, बायें पैर को चलती हालत में आगे लें और दोनो हाथों को जमीन से लगाते हुए पोजीशन में जाये, ध्यान रहे कि दायों पैर अपनी जगह से न हिले।

इस पोजीशन में देखने वाली बात-

  • टारगेट, गन्, दार्थों कंधा और दायों पैर एक सीध में हों ।
  • बायें हाथ की 4 अंगुलियों बट के ऊपर अंगूठा अंदर से दाहिने हाथ की चार अंगुलियों पिस्टन गिप के बाहर से और अंगूठा अंदर से हो ।
  • अंगों का काम इस प्रकार से हैकंधा-कंधा बट को टिकाने के लिए जगह देता है और एल.एम.जी. को पीछे आने से रोकता है ।
  • सोल्डर रेस्ट को खड़ा करें बट को कंधे में बैठायें ।
  • बायाँ हाथ- बायाँ हाथ एल.एम.जी. को नीचे जाने से रोकता है और पीछे खींचकर रखता है।
  • सिर-सिर को वट के ऊपर इस प्रकार रखें कि दाहिना गाल बाएँ हाथ की कलमे वाली अंगुली से मिलाप करे, बट को दबाकर स्खें । आँख की दूरी बैंकसाइट से 3 से 4 इंच होनी चाहिए।

सही पकड़ हासिल करना- सही पकड़ हासिल करने के लिए बायें और दायें हाथ की कलाइयों को अंदर की तरफ मरोड़ें। इसे कलैम्पिंग एक्शन के नाम से जाना जाता है।

भाग 2- शिस्त का कायदा और हटकर शिस्त लेना:

शिस्त का कायदा:- एल.एम.जी. को सीधा और मजबूत पकड़ें.टारगेट का खाका दिमाग में बैठायें। किसी एक आँख को बंद करें स्थिर साइट अपरचर के मध्य से फोरसाइट नोज को मिलाते हुए टारगेट के मध्य में मिलाये और दुरुस्त साइट पिक्चर हासिल करें। ट्रिगर दबाने से पहले फोकस फोरसाइट नोज पर लायें 17.82 एमएम. एल.एम.जी. और 5.5 एम.एम.एल.एम.जी. में फर्क सिर्फ इतना है कि.7.82 एम.एम.एल. एमजी. से बायी आँख बन्द करके फायर किया जाता है। हरकती टारगेट को बरबाद करने का तरीका दोनो एल.एम.जी. का एक जैसा है।

हटकर शिस्त लेना:- एल.एम.जी. से भी हटकर शिस्त लेने का तरीका राइफल की तरह है लेकिन टारगेट को इंगेज करने के लिए एल.एमजी. में फर्क है । एल.एम.जी. से हम ट्रैकिंग और ट्रैपिंग के तरीके से टारगेट को इंगेज करते हैं

(क) ट्रैपिंग का तरीका - टारगेट के रुख और रेंज को मालूम करो और साइट पर दुरुस्त रेज लगाओ। टारगेट के आगे एक निशान चुनो और एल.एम.जी. को उस निशान पर लो । टारगेट की रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए टारगेट का प्वाइंट ऑफ एम निकालो। टारगेट और निशान के बीच निकाले गये पी. ओ.ए. की दूरी पर मदद के एक निशान चुनो। जब टारगेट चुने हुए निशान के पास पहुंच जाए. तो 6 से 8 राउण्ड का बट फायर उस निशान पर करो।

(ख) ट्रैकिंग का तरीका - इस तरीके से टारगेट का पीछा करते हुए टारगेट के आगे प्वाइंट ऑफ एम निकालकर फायर किया जाता है।

भाग 3-फायर करना

फायर करना-एल.एम.जी से सिंगल शॉट और बट फायर किया जाता है। फायर के आदेश पर कार्रवाई इस प्रकार करें -

सिंगल शॉट - साइट पर रेंज लगायें, चेंज लीवर का पोजीशन आर' पर करें ट्रिगर का पहला दबाव लें, जब दुरुस्त साइट अलाइनमेन्ट व पिक्चर हासिल हो जाता है तो ट्रिगर को पूरा दबा दें. मार पुकारे। दोबारा फायर करने के लिए ट्रिगर को छोड़ें । इस प्रकार फायरर एक मिनट में एक मैगजीन फायर करता

स्टॉप - जब टारगेट न दिखाई दे. ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले स्टॉप', तो कार्रवाई इस प्रकार करेकलमे वाली अंगुली ट्रिगर से बाहर निकालें। एलएमजी. को कंधे से नीचे लाएँ। चेंज लीवर का पोजीशन 'एस' पर करें और मैगजीन की बदली करना हो तो बदली करें।

जारी कर -'जारी कर के आदेश पर एल.एमजी. को कंधे में ले जाएँ, चेन्ज लीवर को पहले के पोजीशन पर करें और फायर जारी करें।

बट फायर :-आदेश मिले 'बट फायर, तो कार्रवाई इस प्रकार करें-चेन्ज लीवर का पोजीशन 'ए' पर करें। ट्रिगर का खिंचाव इतना हासिल करें कि दो या उससे अधिक राउण्ड फायर हो जाय। ऐसे फायर को बट फायर कहते हैं । 2 से 3 राउण्ड का बट फायर टारगेट पर खाका छोटा बनाता है । 4 से 5 राउण्ड का बर्स्ट फायर टारगेट पर खाका फैलाकर बनाता है। 6 से 8 राउण्ड का बटै हरकती टारगेट को बर्बाद करने के लिए अच्छा है । इस प्रकार एक मिनट में एक मैगजीन बर्ट फायर करते हैं । रैपिड फायर रैपिड फायर उस समय किया जाता है, जब टारगेट की तादद ज्यादा दिखाई दे। ऐसे हालात में फायर तबतक किया जाता है, जबतक टारगेट पूरी तरह बर्बाद न हो जाय । रैपिड फायर एक मिनट में 3 से 4 मैगजीन किया जाता है ।

भाग 4- लिम्बर अप

लिम्बर अप :- (बयान) जरूरी है कि फायरिंग से पहले लिम्बर अप की कार्रवाई कर ली जाय । टारगेट के लिहाज से फायर अपना हथियार, बदन साइट अलाइनमेन्ट और साइट पिक्चर को ठीक करता है। इसमें राउण्ड फायर नहीं किया जाता है लेकिन पूजों की हरकत से फोरसाइट का नोज 12 बजे और 6 बजे की लाईन में हरकत करता है तो लिम्बर अप की कार्रवाई सही है । यदि दायें-बायें की हरकत है तो फायरर अपने पोजीशन को ठीक करता है ।

7. संक्षेप- जवानों को एल.एम.जी. के पोजीशन में लाकर अनुदेशक चेक करेगा और क्लास से सभी भागों पर सवाल-जवाब किया जायेगा।

इसके साथ ही 5.56  mm इंसास एल एम् जी की से फायर करने का तरीका  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

25 August 2022

इंसास एल एम् जी के मैगज़ीन को भरना, खाली करना , एल एम् जी को भरना , साईट लगाना , मेकसेफ और खली करने का IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने इंसास एल एम् जी का वाकफियत, खोलना जोड़ना  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 mm  इंसास एल एम्इ जी के मैगज़ीन को भरना, खाली करना , एल एम् जी को भरना , साईट लगाना , मेकसेफ और खली करने का  IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG ke  Magazine ko bharna khali karna , LMG ko bharna, sight lagan, makesafe aur khali karna ka IWT saral sabdo me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे! 

एल एम् जी को भरना
एल एम् जी को भरना
1. शुरू-शुरू का काम:-

  • (क) क्लास की गिनती और युपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही
2. दोहराई - एल.एमजी. के टेकनीकल डाटा और खोलने जोड़ने से लिया जाय । 

3. पहुँच - एल.एमजी. सेक्शन का खास हथियार है. इसलिए प्रत्येक जवान को एल.एम.जी.

खोल-जोड़ लेना ही काफी नहीं है बल्कि तेजी और दुरुस्ती से एल.एमजी. को भरना, साइट लगाना और मेकसेफ की कार्रवाई आना चाहिए। यह तभी संभव है, जब जवानों को अच्छा प्रशिक्षण दिया गया हो।

4. उद्देश्य:-5.56 एम.एम. इन्सास एल.एम.जी. मैगजीन को भरना, एल.एम.जी. को भरना, साइट लगाना, मेकसेफ और खाली करने का तरीका सिखाना है।

5.सामान - इन्सास एल.एम.जी.. मैगजीन, ड्रील काट्रिज, टारगेट और ग्राउण्डशीट।

6. भागों में बाँट:-

  • भाग 1- एल.एम.जी. के मैगजीन को भरना और खाली करना ।
  • भाग 2- एल.एम.जी. को भरना और खाली करना ।
  • भाग 3- साइट लगाना रेडी और मेकसेफ । 
 भाग 1- एल.एम.जी. के मैगजीन को भरना और खाली करना:- (नमूना बयान से)

मैगजीन को भरना :-556 एम.एम. एल.एम.जी. के मैगजीन को भरने से पहले राउण्डों की सफाई कर लेना चाहिए ताकि फायर के दौरान रोकों से बचा जा सके । इन्सास एल.एम.जी. का मैगजीन हू-बहू 7.62 एम.एम. एल.एमजी. मैगजीन की तरह भरा और खाली किया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि 7.62 एमएम एल.एमजी. मैगजीन लोहे का बना है और इन्सास एल.एम.जी. मैगजीन फाइबर ग्लास का बना है. जिसके कारण इसमें भरे राउण्ड बाहर से दिखाई देते हैं । मैगजीन का छोटा मेहरा अपनी तरफ और बड़ा मेहरा बाहर की तरफ रखते हुए ग्राउण्डशीट या बूट की टो पर रखें । दोनो हाथों की अंगुली और अंगूठे के सहारे एक-एक करके राउण्ड भरें । भरते समय यदि कोई राउण्ड गिर जाय तो उसे बाद में साफ कर के भरा जाय । इस प्रकार मैगजीन में 30 राउण्ड आते हैं लेकिन 28 राउण्ड भरे जाते हैं ।

खाली करना:- मैगजीन को लें. बायें हाथ की चार अंगुलियों ऊपर से और अंगूठा अंदर से पकड़े हुए छोटे मेहराब को जमीन की तरफ रखते हुए किसी नोकदार चीज से एक राउण्ड के वरखिलाफ राउण्ड के मध्य में दबाएँ । ऐसा करने से राउण्ड खुद-ब-खुद निकल जाएगा । खाली करने के लिए यदि राउण्ड का इस्तेमाल किया जा रहा हो तो हर एक या दो राउण्ड के बाद राउण्डकी बदली की जाय । राउण्डों का गिराव साफ जगह पर होना चाहिए।

भाग 2- एल.एम.जी. को भरना और खाली करना

एल.एम.जी. को भरना और खाली करना :- अगर आदेश मिले भर पोजीशन, तो कार्रवाई इस प्रकार करें- बायें पैर को चलती हालत में आगे लेकर और दोनो हाथों को जमीन पर लगाते हुए लाइन पोजीशन में जाएँ । ध्यान रहे दायों पैर अपनी जगह से न हिले ।

इस पोजीशन में देखनेवाली बात-

  • टारगेट, गन्, दाहिना कंधा और दाहिना पॉव एक सीध में हों।
  • बायें हाथ की पकड़ मे4 अंगुलियों बट के ऊपर से,
  • अंगूठा अंदर से और दाहिने हाथ से पिस्टन ग्रिप को पकड़ें।

एल.एम.जी. को भरना :-जब फायर को टारगेट दिखाई दे या आदेश मिले भर तो कार्रवाई इस प्रकार करें-चेंज लीवर का पोजीशन एस पर करें मैगजीन कैच को दबाते हुए मैगजीन को उतारे पाउच में रखें। पाउच से भरी हुई मैगजीन को निकालें और निरीक्षण करते हुए एल.एमजी. पर चढ़ाएँ। यकीन करें कि मैगजीन ठीक तरह से बैठ गया है । पाउच का बटन बंद करें और बायाँ हाथ बट पर ले जाएँ।

एल.एम.जी. को खाली करना:-आदेश मिले 'खाली कर', तो कार्रवाई इस प्रकार करें- एल.एम. जी. के सोल्डर रेस्ट को खड़ा करें, बट कंधे का मिलाप करें, बायें हाथ से मैगजीन कैच को दबाते हुए मैगजीन को उतारें और पाउच में रखें। एल.एम.जी. को दो बार कॉक करें । कॉकिंग हैंडल को आगे बैठा दें । चेंज लीवर का पोजीशन 'आर' या 'एस' पर करें, बैरल को सुरक्षित दिशा में रखते हुए ट्रिगर दबायें । बट लाये । सोल्डर रेस्ट, साइट रेंज को डाउन करते हुए साइट को बैठा दें । मैगजीन को पाउच में रखें। दोनो हथेलियों को बट के बायें-दायें रखते हुए सहारा लेकर खड़े हो जायें और एल.एम.जी. ठीक का खिोट दें। यदि एक से ज्यादा एल.एम.जी. हो तो पहला और अंतिम वाला नम्बर लगायेगा. बीच वाला ठीक रिपोट देगा।

भाग 3- साइट लगाना, रेडी और मेकसेफ

साइट लगाना, रेडी और मेकसेफ - क्लास को एल.एम.जी. के पास निलिंग पोजीशन में बैठाएँ तथा नमूना बयान के साथ दे। साइट के हिस्से-पुर्जे का नाम इस प्रकार है-बेड, स्लाइड, लीफ, अपरचरा बैंकसाइट लीफ में 200 मी0 से लेकर 1000 मी0 तक अंक खुदे हैं । सम संख्या बायें विषम संख्या दाहिने है 150 मी0 के लिए हर रेज के बीच में लाइन लगाया गया है। रेंज लगाने के लिए साइट प्लंजर को दबाते हुए साइट पर हरकत देकर रेंज लगाते हैं ।

बीटा लाइट साइट- रात के समय चमकने वाले पदार्थ जो की शिस्त लेने में मदद करता है। साइट लगाने का अभ्यास कराया जाय।

रेडी- आदेश मिले रेड य ज ते दिया हुआ रेंज लगाएँ सोडर रेस्ट को खड़ा करें एलएम.जी को को मेले जायें। केज लीवर का फेजीशन आर य एस फकरें एलएमजी को कॉक करें। अगले आदेश का इन्तजार

मेकसेफ-जब भरी एल.एम.जी. को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना हो तो मेकसेफ के हालत में ले जाएँ ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो । मेकसेफ की कार्रवाई इस प्रकार की जाती है

  • खाली कर की कार्रवाई करें, चेन्ज लीवर का पोजीशन 'एस' पर करें ।
  • भरी हुई मैगजीन का मुलाहिजा करते हुए एल.एम.जी. पर चढ़ा दें ।
  • जमीन पर गिरे हुए राउण्ड को उठायें और साफ करके दूसरी मैगजीन में भर दें।
  • मैगजीन को पाउच में रख दें।

7.संक्षेप:- मेकसेफ तथा पूरे सबक का अभ्यास करायें। सवाल-जवाब से अच्छी प्रकार दोहराई करायें, ताकि क्लास को समझ आ जाये ।

इसके साथ ही 5.56  mm इंसास एल एम् जी के मैगज़ीन को भरना , खाली करना , LMG को भरना साईट लगाना , मेकसेफ और खाली करना   से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल



24 August 2022

इंसास एल एम् जी वाकफियत , खोलना जोड़ना और सफाई के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने इंसास एल एम् जी का बेसिक डाटा आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 mm इंसास एल एम् जी  वाकफियत , खोलना जोड़ना और सफाई   के IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG ka Vakfiyat Kholna Jodna aur Safai ka IWT Saral Sabdo Me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे!  

INSAS LMG
INSAS LMG

1. शुरू-शुरू का कामः-

  • (क) क्लास की गिनती और गुपों में बाँट
  • (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
  • (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही

2. दोहराई- हथियार की विशेषताओं पर सवाल-जवाब से ।

3.पहुँच :- इन्सास एल.एम.जी. सेक्शन का ऑटोमेटिक फायर करनेवाला हथियार है। यह गैस और रिटर्न स्विंग की ताकत से काम करता है । इसका कारगर रेंज बाईपाट पर 700 मीटर है । इस एल. एम.जी. को ट्राईपाट पर माउण्ट करके फिक्स लाईन पर लगाया जा सकता है । साथ ही दुश्मन के हवाई जहाजों को बरबाद कर सकते हैं। इसकी अच्छी रख-रखाव के लिए समय-समय पर सफाई की जानी चाहिए । सफाई करने के लिए एल.एम.जी. को खोलना-जोड़ना पड़ता है। इसलिए जवानों को एल.एम.जी. खोलना-जोड़ना भी आना चाहिए।

4,उद्देश्य:-5.56 एम.एम. इन्सास एल.एमजी. से वाकिफियत, खोलना-जोड़ना और सफाई करने का तरीका सिखाना है।

5.सामान - इन्सास एल.एम.जी.. मैगजीन, सिलिंग, सफाई का सामान, टारगेट और ग्राउण्डशीट

6.भागों में बाँट:-

  • भाग 1- इन्सास एल.एम.जी. से वाकिफियत ।
  • भाग 2- इन्सास एल.एम.जी. को खोलना-जोड़ना ।
  • भाग 3-इन्सास एल.एमजी. की सफाई ।
भाग 1- इन्सास एल.एम.जी. की विशेषताएँ

इन्सास एल.एम.जी. की विशेषताएँ-5.56 एम.एम. एल.एम.जी. एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस हथियार की चन्द एक खूबियाँ हैं

  • (क) हल्का हथियार-7.62 एमएम एल.एम.जी. के बनिस्बत 45% हल्का है ।
  • (ख) कम रिक्वायल-कम रिक्वायल होने की वजह से फायरर को कम धक्का लगता है और एक्यूरेसी बढ़ती है। 
  • (ग) ज्यादा मजल वेलोसिटी-इस हथियार की मजल वैलोसिटी ज्यादा होने के कारण ट्रेजेक्टरी चपटी बनती है. इसलिए टारगेट हिट प्रोबैबिलिटी भी ज्यादा है ।
  •  (घ) लम्बा रेंज -ज्यादा मजल वेलोसिटी होने के कारण इस हथियार का रेंज भी ज्यादा है और एक्यूरेसी तथा लेथलिटी बढ़ जाती है ।

भाग 2- इन्सास एलएम.जी. का खोलना-जोड़ना

इन्सास एलएम.जी. का खोलना-जोड़ना:- (नमूना बयान से)

खोलने का तरीका- एलएमजी. की सफाई करने के लिए खोलने की जरूरत पड़ती है । खोलते समय यह ध्यान रखा जाए कि छोटे पुर्जे गिरने न पायें और पूजे को खोलकर तरतीबवार साफ जगह पर रखा जाये, ताकि जोड़ते वक्त आसानी हो।

पिस्टन एक्सटेन्शन को खोलना:- मैगजीन कैच को दबाते हुए मैगजीन को उतारें, चेन्ज लीवर को 'आर' या ए पर करें एल.एम.जी. को कॉक करें, पिस्टन असेम्बली को आगे जाने दें। दाहिने हाथ के अंगूठे से रिटर्नर को एवं कलमे वाली अंगुली की मदद से रिटर्नर कैच को अंदर दबाते हुए अंगूठे के ऊपर से दबाव हटा ले। बायें हाथ की पकड़ बॉडी कवर के ऊपर इस प्रकार होना चाहिए कि 4 अंगुलियों बाहर से, अंगूठा अंदर से ग्रिप किया हुआ । बॉडी कवर को ऊपर की तरफ उठाते हुए आगे ठीक से बैठा दें । रिटर्न लिंग को आगे की तरफ करते हुए ऊपर उठाएँ तथा बाहर निकालें । अब दाहिने हाथ की पकड़ पिस्टन एक्सटेन्शन प्रकार होनी चाहिए कि दाहिने हाथ की तीनो अँगुली बाहर से, अंगूठा अंदर से, कलमे वाली अंगुली पिस्टन एक्सटेशन पर हो । पिस्टन एक्सटेन्शन को पूरा पीछे तरफ खींचें और ऊपर उठाते हुए बाहर निकालें और साफ जगह पर रख दें । रोटेटिंग बोल्ट को घड़ी के उल्टे रुख घुमाते हुए पिस्टन एक्सटेन्शन से अलग

गैस सिलेन्डर ट्यूब:-गैस सिलेन्डर ट्यूब को खोलने के लिए कार्रवाई इस प्रकार करें- दाहिने हाथ से गैस सिलेन्डर ट्यूब कैच को ऊपर की तरफ खड़ा करें और गैस सिलेन्डर ट्यूब को ऊपर की तरफ उठाते हुए बाहर निकाले।

भाग-3 इंसास एल एम् जी का सफाई

सफाई :-हथियार को हमेशा ठीक हालत में रखने के लिए समय-समय पर इसकी सफाई की जानी चाहिए । सफाई में काम आनेवाले निम्नलिखित टूल हैं - रॉड क्लिनिंग बैरल, पुलथू, चिन्दी (4 इंच x 1.5 इंच), ब्रश क्लिनिंग चैम्बर, ब्रश क्लिनिंग बॉडी. टूल एडजस्टिंग फोरसाइट/रीयर साइट, टूल रिभूविंग रिपचेट केश, ड्रिप्ट और आयल बोटल।

रोजाना की सफाई:- रोजाना हथियार को इस्तेमाल करने से पहले एल.एम.जी के बाहरी हिस्से-पुर्ज को साफ कर लेना चाहिए ।

सप्ताहिक सफाई:- हथियार के अंदरवाले पुर्जा की सफाई और तेल की बदली की जाय।

महीने की सफाई- जब एल.एम.जी कोत में रखी हुई हो तो एल.एम.जी. को महीने में एक बार गर्भ पानी डालकर साफ करना चाहिए, ताकि तेल-ग्रीस जमने न पायें । बाद में खुश्क तेल लगाना चाहिए।

फायरिंग से पहले की सफाई :- एलएमजी. को फील्ड स्ट्रिपिंग करें तथा सभी हिस्से-पुर्जे की सफाई कर लेने के बाद अगर कोई टूट-फूट हो तो उसकी बदली कर दें। फायर से पहले अभ्यूनिशन को भी साफ कर लेना चाहिए।

फायरिंग के दौरान की सफाई :-जब फायरर फायर करके आ जाता है, तो एल.एमजी. के बैरल और सिलेन्डर को साफ करे।

फायरिंग के बाद की सफाई - एलएमजी. को फील्ड स्ट्रिपिंग करें और पुत्थू तथा चिन्दी की मदद से बैरल को इस प्रकार साफ करें कि इसमें कोई गैस न रहे । सिलेन्डर को साफ करें, गैस से प्रभावित पुर्जी को अच्छी तरह साफ किया जाय और तेल लगाया जाय । अगर एल.एम.जी. धूलवाले इलाके में इस्तेमाल किया जा रहा हो तो उसे मोम ब्रश से साफ किया जाय । फायरिंग के बाद गर्भ पानी डालकर लगातार सफाई की जाय।

एल.एम.जी. को जोड़ना :- एल.एमजी. के हिस्से-पुर्जे जिस क्रम में खोले जाते हैं उसके विपरीत क्रम में जोड़ा जाता है । ध्यान रखें कि अगर एक से अधिक एल.एम.जी. खोली गई हो तो जोड़ने से पहले हिस्सेपुर्जा का अर्सनल नम्बर मिला लिया जाय । जोड़ने की कार्रवाई इस प्रकार की जाय

  • (क) अगर खोला गया हो तो मैगजीन को जोड़ें।
  • (ख) अगर खोला गया हो तो एक्सट्रेक्टर और फायरिंग पिन को जोड़े
  • (ग) गैस सिलेन्डर ट्यूब को जोड़ें
  • (घ) पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली और रोटेटिंग बोल्ट को जो.
  • (ड) बॉडी हाउसिंग में पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली को डालें
  • (च) पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली में रिट लिंग को डाले और बैठायें।
  • (छ) बॉडी कवर को बंद करें. एल.एम.जी. के चेन्ज लीवर का पोजीशन 'ए या 'बी पर करके कॉक करें तथा बैरल को सुरक्षित दिशा में करते हुए ट्रिगर प्रेश करें चेन्ज लीवर को 'एस' पर करें तथा यकीन करे कि एल.एम.जी. ठीक से जुड़ी हुई है और अन्त में खाली मैगजीन को चढ़ाएं।

संक्षेप- पूरे सबक से सवाल-जवाब ।

इसके साथ ही 5.56  mm इंसास एल एम् जी की वाकफियत खोलना जोड़ना और सफाई  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

21 August 2022

5.56 mm इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  7.62 mm एल एम् जी की एलीमेंट्री ट्रेनिंग  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 mm  इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा  के IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG ka basic data  IWT saral bhasha me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे  

बेसिक डाटा इस प्रकार से है :

इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा
इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा

फिक्स बट वर्शन (Fixed Butt version)

                                                  फिक्स बट         फोल्ड बट         

  • बिना मैजगीन एल.एम.जी. का वजन - 6.23 kg               5.87kg
  • खाली मैगजीन का वजन 110 gm               500gm
  • भरी मैगजीन का वजन - 500gm               500gm
  • लम्बाई 1050 mm 1015mm
  • बट फोल्डेड लम्बाई - - 750 mm
  • बैरल की लम्बाई 535mm 500mm
  • साइड रेडियस - 475mm               475mm
  • गुब्ज घुमाव पिच 4 राईट 200 mm में एक चक्कर 
  • मजल वेलोसिटी 925 mt./Sec.      915 mt. /Scr.
  • कारगर रेंज - 700mt.               700mt.
  • मैगजीन क्षमता 30 राउण्ड 30 राउण्ड
  • पेनीट्रेशन 03 mm 700 मीटर पर
  • बाइपाड चौ०(लो पोजीशन) 241 mm            
  • बाइपाड चौ० (हाई पोजीशन) 318mm 
  • रेट ऑफ फायर -
      • नार्मल फायर-60 राउण्ड/मि.
      • इन्टेन्स फायर-150 राउण्ड/मि०
      • साइक्लिक रेट ऑफ फायर-600 से 650 राउण्ड/मि
  • फायर किया जानेवाला अम्यूनिशन -
      • (a) बाल राउण्ड
      • (b) ट्रेसर राउण्ड -5.56 mmx45 mm
      • (c) ब्लैंक राउण्ड

इन्सास एल.एम.जी. :- यह एल.एम.जी. मोटे तौर पर 14 असेम्बली में बनी हुई है । यह इस प्रकार है:

  1. बॉडी हाउसिंग असेम्बली
  2. बैरल असेम्बली
  3. हैण्डल कॉकिंग असेम्बली
  4. पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली
  5. बीज ब्लाक असेम्बली
  6. रिक्वायल सिंग असेम्बली
  7. ट्रिगर असेम्बली
  8. बॉडी कवर असेम्बली
  9. बट असेम्बली
  10. पिस्टन ग्रिप असेम्बली
  11. हैण्डगार्ड असेम्बली
  12. मैगजीन असेम्बली
  13. कैरिंग हैण्डल असेम्बली
  14. बाइपाड असेम्बली ।

इसके साथ ही 5.56  mm इंसास एल एम् जी की बेसिक डाटा  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

5.56 mm इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा के IWT सरल भाषा में

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  7.62 mm एल एम् जी की एलीमेंट्री ट्रेनिंग  आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 mm  इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा  के IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG ka basic data  IWT saral bhasha me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे  

बेसिक डाटा इस प्रकार से है :

इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा
इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा

फिक्स बट वर्शन (Fixed Butt version)

                                                  फिक्स बट         फोल्ड बट         

  • बिना मैजगीन एल.एम.जी. का वजन - 6.23 kg               5.87kg
  • खाली मैगजीन का वजन 110 gm               500gm
  • भरी मैगजीन का वजन - 500gm               500gm
  • लम्बाई 1050 mm 1015mm
  • बट फोल्डेड लम्बाई - - 750 mm
  • बैरल की लम्बाई 535mm 500mm
  • साइड रेडियस - 475mm               475mm
  • गुब्ज घुमाव पिच 4 राईट 200 mm में एक चक्कर 
  • मजल वेलोसिटी 925 mt./Sec.      915 mt. /Scr.
  • कारगर रेंज - 700mt.               700mt.
  • मैगजीन क्षमता 30 राउण्ड 30 राउण्ड
  • पेनीट्रेशन 03 mm 700 मीटर पर
  • बाइपाड चौ०(लो पोजीशन) 241 mm            
  • बाइपाड चौ० (हाई पोजीशन) 318mm 
  • रेट ऑफ फायर -
      • नार्मल फायर-60 राउण्ड/मि.
      • इन्टेन्स फायर-150 राउण्ड/मि०
      • साइक्लिक रेट ऑफ फायर-600 से 650 राउण्ड/मि
  • फायर किया जानेवाला अम्यूनिशन -
      • (a) बाल राउण्ड
      • (b) ट्रेसर राउण्ड -5.56 mmx45 mm
      • (c) ब्लैंक राउण्ड

इन्सास एल.एम.जी. :- यह एल.एम.जी. मोटे तौर पर 14 असेम्बली में बनी हुई है । यह इस प्रकार है:

  1. बॉडी हाउसिंग असेम्बली
  2. बैरल असेम्बली
  3. हैण्डल कॉकिंग असेम्बली
  4. पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली
  5. बीज ब्लाक असेम्बली
  6. रिक्वायल सिंग असेम्बली
  7. ट्रिगर असेम्बली
  8. बॉडी कवर असेम्बली
  9. बट असेम्बली
  10. पिस्टन ग्रिप असेम्बली
  11. हैण्डगार्ड असेम्बली
  12. मैगजीन असेम्बली
  13. कैरिंग हैण्डल असेम्बली
  14. बाइपाड असेम्बली ।

इसके साथ ही 5.56  mm इंसास एल एम् जी की बेसिक डाटा  से  सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !

इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल

Add