पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 7.62 mm एसएलआर राइफल के चाल और रोके के बारे में जानकारी प्राप्त किये थे और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम एसएलआर राइफल के बेसिक टेक्निकल डाटा (7.62 mm SLR Rifle ki technical data)के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ! इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) को आसानी से समझने के लिए हमने ट्रेनिंग स्कूल में जिस क्रमबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है वैसे ही बता रहा हु !
1. शुरू शुरू का काम
- क्लास की गिनती और ग्रुपों में बांट।
- हथियार और सामान का निरीक्षण।
- बंदोबस्ती की कारवाही।
3. उद्देश्य: 7.62 एमएम राइफल की के तक्तिनी डाटा के बारे में जानकारी आसान शब्दों में सीखना है।
4.समान: राइफल, मैगजीन, ग्राउंड शीट
5. 7.62 एमएम सेल्फ लोडिंग राइफल टेक्निकल डाटा
(a) राइफल की लंबाई (7.62 mm SLR Rifle ki lambai)
- छोटे बट के साथ:- 1126.50 मिली मीटर
- नॉरमल बट के साथ:- 1139.20 मिली मीटर
- लंबा बट के साथ :-1151.90 मिलीमीटर
- बैनेट के साथ:- 1397 मिली मीटर
- बैरल के लंबाई:- 533.40 मिलीमीटर
(b)वजन (7.62 mm SLR Rifle ki weight)
- खाली राइफल का वजन:- 4.396 किलोग्राम
- खाली मैगजीन का वजन: 255 ग्राम
- भरी मैगजीन का वजन: 709 ग्राम
- भरी मैगजीन के साथ वजन: 5.1 किलोग्राम
- बैनेट का वजन: 280 ग्राम
(c)कुतर(7.62 mm SLR Rifle ki diameter): 7.62 x5 1 मिलीमीटर
(d)मजल वेलोसिटी(7.62 mm SLR Rifle ki muzzle velocity) : 2700 फिट या 815 मीटर प्रति सेकंड +- 3%
(e)राइफल के ग्रूव्स(7.62 mm SLR Rifle ki barrel grooves): 6 दाहिनी तरफ
(f)साइट रेडियस(7.62 mm SLR Rifle ki sighting radius) :553 मिलीमीटर या 21.17 इंच या 552.95 मिलीमीटर
(g)साईट रेंज(7.62 mm SLR Rifle ki sight range): 200 से 600 मीटर तक
(h)रेट ऑफ फायर (7.62 mm SLR Rifle ki rate of fire)
- नॉरमल(Normal): 5 राउंड्स प्रति मिनट
- रैपिड(Rapid): 20 राउंड प्रति मिनट
(i)राइफल का एमूलेशन(7.62 mm SLR Rifle ki ammunition)
- कैलीबर(Caliber): 7.62 मिलीमीटर
- कार्ट्रिज का वजन(Cartridge's weight):- 23.15 ग्राम
- कार्ट्रिज की लंबाई(Cartridge's length) 71.10 मिलीमीटर
- बुलेट का वजन 9.33 ग्राम
(j)मैगजीन की क्षमता(7.62 mm SLR Rifle ki magazine) ;-20 राउंड
(k)कारगर रेंज(7.62 mm SLR Rifle Ki effective range): 300 यार्ड
(l)मैगजीन का प्रकार(7.62 mm SLR Rifle Ki magazine type): बॉक्स टाइप
(m) परिचालन विधि(7.62 mm SLR Rifle Ki operating system): गैस संचालित
इस प्रकार से 7.62 एस एल आर राइफल तकनिकी डाटा का इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग का सबक पूरा हुवा !
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
No comments:
Post a Comment