पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने इंसास राइफल ट्रिगर मैकेनिज्म आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 7.62 mm लाइट मशीन गुण के बेसिक डाटा की IWT सरल भाषा में जानेगे(7.62 mm LMG ke Basic Data IWT ek Saral Bhasha me IWT) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे !
1. बुनियादी बातें: एल.एम.जी. एक आसान हथियार है. इसलिए इसकी सिखलाई भी आसान होनी चाहिए । जिस हिस्से पुर्जे की हैडलिंग हो रही हो उसके नाम भी साथ-साथ बताना चाहिए. लेकिन इस बात के लिए समय जाया नहीं करना चाहिए कि जवान हिस्सों का नाम जबानी याद करें क्योंकि सिखलाई के दौरान नाम स्वयं याद हो जाते हैं । बार-बार एल.एम.जी. को नहीं खोलना चाहिए क्योंकि इसके पूर्जा को नुकसान पहुंचेगा । अगर डी०पी० एलाएमाजी0 मिल सके तो इससे सिखलाई और अभ्यास कराना बेहतर होगा ।
7.62 मि0मी0 लाइट मशीन गन का टेक्निकल डाटा :
- (क) एल.एम.जी. की लम्बाई-1130 एम.एम. (1130.30mm)
- (ख) वजन
- (i) खाली एल.एम.जी. का वजन -9.2 कि०ग्रा०
- (i) खाली मैगजीन का वजन- 398 89 ग्राम (0.4kg)
- (ii) भरी मैगजीन का वजन- 1.106 ग्राम
- (iv) भरी मैगजीन के साथ वजन- 10.306 कि०ग्रा०
- (v) मैगजीन क्षमता-30 आते हैं. 28 राउण्ड भरा जाता
- (vi) मैगजीन का टाइप- बॉक्स टाइप
- (vii) बैरल का वजन- 2721 किल्या०
- (vii) बैरल की लम्बाई-621 एम.एम (538.48mm)
- (ग) कुत्तर-7.62x51 मिमीः
- (घ) मजल वेलोसिटी -2700 फीट या 815 मि०/से0
- (ड.) एल०एम०जी० में गुब्ज -6 दाहिने तरफ (आर एच)
- (च) साइट रेडियस -29 इंच
- (छ) साइट रेंज -200 गज से 2000 गज तक
- (ज) रेट ऑफ फायर -
- सिंगल शॉर्ट-1 मैगजीन/ मिनटनार्मल
- बस्ट -1 मैगजीन/मिनट
- रिपिट फायर -4 मैगजीन/ मिनट
- साइक्लिक रेट ऑफ फायर -450-500 राउण्ड/भि०-500 गज
- (i) ट्रायपॉट- 1000 गज
- (ii) असमान की ओर -600 गज
- (ञ) बैरल की बदली - 10 मैगजीन फायर होने के बाद
- (ट) परिचालन विधि - गैस संचालित
- (ट) फोरसाइट की किस्में - आठ प्रकार ब्लेड टाइप
- (ड) बीटन जोन-
- 500 गज- 175x2 गज
- 1000 गज- 115x4 गज
- (ढ) राइफल का अम्युनिशन -
- (i) कैलिवर-7.62 मि०मी०
- (i) काीज का वजन -23.15 ग्राम
- (ii) कार्टीज की लम्बाई - 71.12 मिमी)
- (iv) बुलेट का वजन -9.33 ग्राम
- (v) बारूद का वजन -285 ग्राम
- (vi) खाली केश का वजन - 10.89 ग्राम
- (vii) कार्टीज का टाइप - रिमलेस
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है!
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवा
No comments:
Post a Comment