पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने इंसास राइफल की बेसिक वाकफियत की जानकारी ली और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के सेकंड लेसन में हम 5. 56 राइफल के मैगज़ीन को भारण, खाली करना , राइफल को भरना , साईट लगाना, मेक सेफ ,खाली करना के की जानकारी IWT की तरह से हम आसान भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS Rifle ke Magzine ko bharna , khali karna , Rifle ko Bharna , sight lagana, make safe,khali karna ki jankari asan bhasha IWT) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे !
मैगजीन का भरना-खाली करना |
1. शुरू-शुरू का काम :-
- (क) क्लास की गिनती और गुपों में बाँट
- (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
- (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही
3. पहुँच :- जवान को अपने लक्ष्य में कामयाबी पाने के लिए राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और साइट लगाने का तरीका आसानी से आना जरूरी है, ताकि वक्त आने पर मैदानी जंग में अपने कामयाबी को हासिल कर सके।
4. उद्देश्य :- 5,56 मि०मी० इन्सास राइफल के मैगजीन का भरना, खाली करना, राइफल का भरना, साइट लगाना, रेडी, मेक सेफ और खाली करने का तरीका सिखाना है (उद्देश्य को दोहराया जाये)।
5. सामान :- इन्सास राइफल, मैगजीन, ड्रील काट्रिज, टारगेट और ग्राउण्डसीट।
6. भागों में बाँट :-
- भाग 1- मैगजीन का भरना-खाली करना ।
- भाग 2- इन्सास राइफल का भरना और साइट लगाना ।
- भाग 3- रेडी, मेक सेफ और खाली करना ।
मैगजीन का भरना-खाली करना :
अम्यूनिशन की सफाई - राउण्ड को लें, यदि समय है तो साफ कपड़े से एक-एक कर सफाई करें एवं साफ जगह पर रखें । अगर जल्दी हो तो साफ कपड़े में कई राउण्ड को लें और साफ करें ।
ध्यान देने की बात- आपस में राउण्ड में रगड़ नहीं लगे । राउण्ड की गिनती कर ली जाय ।
मैगजीन का भरना - इस राइफल के मैगजीन भरने का तरीका हू-बहू 7.62 एम.एम.
- सेल्फ लोडिंग राइफल की तरह है।
- मैगजीन का निरीक्षण करें, अगर कोई हिस्सा खराब हो तो उसे प्रयोग में नहीं लायें।
- उसपर निशान लगाकर अलग रख दें।
- सही मैगजीन को लें, छोटे मेहराब को अपनी तरफ रखते हुए नरम जगह पर रखें ।
- राउण्ड को उठायें, राउण्ड के पेंदे को बाहर की तरफ रखते हुए अंगूठों की मदद से मैगजीन में दाखिल करें ।
- मैगजीन भरते समय राउण्ड की गिनती कर ली जाय ।
- इस प्रकार मैगजीन में 20 राउण्ड भरा जाता है ।
- इस मैगजीन को भरने में फिलर का प्रयोग नहीं किया जाता है. यह फायबर ग्लास का बना होता है ।
- रेतीले और गर्दीले इलाके में मैगजीन में 15 राउण्ड ही भरे जायें ।
मैगजीन को खाली करना :-
- बायें हाथ से मैगजीन को चार अंगुली बाहर से. अंगूठा अंदर से. छोटा मेहराब नीचे की तरफ रखते हुए पकड़े ।
- राउण्ड के बरखिलाफ राउण्ड को किसी नुकिली चीज से मध्य में दबायें, ऐसा करने से राउण्ड खुद व खुद निकल जायेगा ।
- खाली करने के लिए राउण्ड का इस्तेमाल कर रहे हों तो एक या दो राउण्ड के बाद राउण्ड की बदली कर ली जाय ।
- राउण्ड का गिराव साफ जगह पर हो ।
- खाली करने के बाद राउण्ड को डब्बा के अंदर रख दें।
- इसका क्लास को अभ्यास कराया जाय। मैगजीन भरने, खाली करने का नमूना, अभ्यास निलिंग पोजीशन से किया जाय ।
भाग 2-
इन्सास राइफल का भरना और साइट लगाना :
राइफल का भरना-जब फायरर को टारगेट दिखाई दे या प्रशिक्षण के दौरान आदेश मिले भर, तो कार्रवाई इस प्रकार करे । चेंज लीवर 'एस' पर करे, मैगजीन कैच को दबाते हुए खाली मैगजीन को उतारे पाउच में रखे और पाउच से भरी हुई मैगजीन को निकाले और निरीक्षण करते हुए मैगजीन वे में दाखिल करे और यकीन करे कि मैगजीन बैठ गया है, पाउच का बटन बंद करे ।
साइट लगाना :-5.56 एम.एम. इन्सास राइफल में तीन प्रकार के साइटों की सुविधा दी गई है।
- (क) ओपेन साइट
- (ख) टेलिस्कोपिक साइट
- (ग) पेंसिव नाइट साइट
ओपेन साइट :- रियर ओपेन साइट पर दो लिप्स होते हैं । पहले लिप्स पर दो एवं दूसरे लिप्स पर चार लिखा हुआ होता है, जो 200 और 400 मीटर रेंज को जाहिर करता है | 100 और 300 मीटर रेंज में प्वाइट ऑफ एम की तब्दिली करनी पड़ती है । क्लास से साइट लगाने का अभ्यास करायें।
टेलिस्कोपिक डे लाइट साइट (टी.डी.एल.एस.):- इसके साथ दिन के समय दुरुस्त, आसान और प्रभावशाली तरीके से फायर किया जाता है । इसकी विशेषताएँ इस प्रकार हैं -
- (a) साइज- 255 एम.एम. लम्बा और 65 एम.एम. डाया
- (b) वजन- 485 ग्राम
- (c) मैग्निफिकेशन- 25 गुणा
- (d) फील्ड ऑफ व्यू- 15 डिग्री (
- e) इंगेजमेन्ट रेंज- 400 मीटर
- (1) एडजस्टमेन्ट इन जीरोईंग - ग्रेटिक्यूल का एडजस्टमेन्ट करके । पेंसिव नाईट साइट (पी.एन.एस.):- पेंसिव नाइट साइट की विशेषता इस प्रकार से है -
- (a) साइज- 281 एम.एम. लम्बा और 70 एम.एम. डाया
- (b) वजन- 1.06 किग्रा० (माऊटिंग बैकेट छोड़कर)
- (c) फील्ड ऑफ व्यू - 10 डिग्री
- (d) मैग्निफिकेशन- 4 गुणा
- (e) रेंज (रिकॉगनीशन) - 200 मीटर
- (f) रेंज (डिटेक्शन)- 300 मीटर
- (g) एडजस्टमेन्ट इन जीरोईंग - ग्रेटिक्यूल का एडजस्टमेन्ट करके ।
- (h) ऑपरेशन के सिद्धांत - इभेज इन्टेनसिफायर
भाग 3
रेडी, मैकसेफ और खाली करना
रेडी, मैकसेफ और खाली करना -जब राइफल पर भरी मैगजीन चढ़ी हुई हो और चेंज लीवर 'एस' पर हो तो राइफल भरी मानी जाती है । जब राइफल कॉक हो और चेम्बर के अन्दर राउण्ड हो और चेंज लीवर का पोजीशन आर पर हो. तो राइफल रेडी मानी जाती है । जब राइफल में राउण्डन हो और मैगजीन खाली हो तथा चेंज लीवर का पोजीशन 'एस' पर हो, तो राइफल खाली मानी जाती है ।
रेडी:- रेडी उस वक्त किया जाता है जब फायर फायर करने का इरादा रखता हो या टारगेट दिखाई दे या आदेश मिले रेडी, तो कार्रवाई इस प्रकार की जाती है - रेडी के आदेश पर चेंज लीवर के पोजीशन को आर या 'बी' पर करें, राइफल को कॉक करें, बट और कंधे का मिलाप करते हुए कलमे वाली अंगुली ट्रिगर पर रखते हुए अगले हुक्म का इंतजार करें ।
मेकसेफ :-
- (क) मेकसेफ के आदेश पर कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से अलग करते हुए चेंज लीवर के पोजीशन को 'एस' पर करें. पाउच का बटन खोलें और भरी मैगजीन को उतारें और पाउच में रखें।।
- (ख) राइफल को को दाहिने टर्न करते हुए चेंज लीवर का पोजीशन 'आर' या 'बी' पर करें और कॉक करें, चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दें और ट्रिगर दबाएँ तथा चेंज लीवर के पोजीशन को 'एस' पर करें । (ग) भरी हुई मैगजीन का निरीक्षण करते हुए राइफल पर चढ़ाएँ।
- (घ) जमीन पर गिरे हुए राउण्ड को उठाएँ और साफ करके दूसरे मैगजीन में भर दें । पाउच का बटन बंद करें ।
खाली करना :- 'खाली कर', के आदेश पर भरी मैगजीन को उतारें और राइफल को क्लियर करें और खाली मैगजीन को चढ़ा दें।
संक्षेप:-विषय के अनुसार क्लास से सवाल-जवाब।
इस प्रकार से इंसास राइफल के मैगज़ीन को भरना , खाली करना तथा मेक सेफ साईट लगाना आदि के पोस्ट समाप्त हुवा !
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवा
No comments:
Post a Comment