Search

06 June 2022

एसएलआर राइफल की चाल और रोको से सम्बंधित IWT

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने एसएलआर राइफल के दुरुस्त शिस्त लेना और फायर करने के बारे में जानकारी प्राप्त किये थे और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम 7.62 mm एसएलआर राइफल की चाल और रोको से सम्बंधित IWT को जानेगे !!इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) को आसानी से समझने के लिए हमने ट्रेनिंग स्कूल में जिस क्रमबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है वैसे ही बता रहा हु ! 

7.62 mm एसएलआर राइफल की रोके
7.62 mm एसएलआर राइफल की रोके 
1. शुरू शुरू का काम 

  • क्लास की गिनती और ग्रुपों में बांट। 
  • हथियार और सामान का निरीक्षण। 
  • बंदोबस्ती की कारवाही। 
2. परिचय: अगर जवान को राइफल की चाल मालूम हो तो उसे रोको को मालूम करना और उसे दूर करना आसान हो जाता है!

3. उद्देश्य: 7.62 एमएम राइफल की चाल पडने वाली रोके तथा दूर करने का तरीका आसान शब्दों में सीखना है। 

4.समान: राइफल, मैगजीन, ड्रिल कार्ट्रिज , टारगेट, चाल का डायग्राम, क्लीनिंग किट बॉक्स, क्लीनिंग प्लग , कटा  हुआ केस और ग्राउंड सीट

5. भागों में बांट 

  • भाग 1 राइफल की चाल। 
  • भाग 2 फोर्री  इलाज से रोको  को दूर करना। 
  • भाग 3 गैस की कमी की रोक। 
  • भाग 4 अन्य रोके। 
6 भाग 1:  राइफल की चाल जब सेफ्टी कैच के पोजीशन को S से R करके के ट्रिगर दबाते हैं तो हैमर  आजाद होकर फायरिंग पिन के पिछले भाग पर ठोकर मारता है जिससे फायरिंग पिन अपने सुराख से निकलकर चेंबर वाले राउंड के पेंदे पर ठोकर मारता है जिससे एक राउंड  फायर हो जाता है। फायर हुए राउंड से गैस पैदा होती है जो बुलेट को बैरल में आगे धकेलती है। जब बुलेट गैस वेंट के पास से गुजरती है तो कुछ गैस, गैस वेंट के द्वारा गैस सिलेंडर में दाखिल हो जाती है। बची हुई गैस बुलेट को टारगेट तक पहुंचाने में मदद करती है। बची  गैस गैस रेगुलेटर के पैसेज होल द्वारा बाहर निकल जाती है। कितनी गैस बाहर निकलती है वह गैस रेगुलेटर के सेटिंग पर निर्भर करता है।.

सिलेंडर में दाखिल हुई गैस पिस्टन हेड के ऊपर दबाव डालती है जिससे कि पिस्टन का नीचे वाला सिरा  स्लाइड के आगे वाले भाग पर ठोकर मारता है जिससे स्लाइड और ब्रिज ब्लॉक पीछे की ओर हरकत करता है।  अब पिस्टन अपने एस्प्रिग की ताकत से अपने  जगह पर चला जाता है। जब स्लाइड और ब्रिज ब्लॉक पीछे जाते हैं तो वे रास्ते में हैमर को कॉक कर जाते हैं। ऐसी हरकत में एक्सट्रैक्टर  खाली केस को अपने मुंह में दबाए हुए पीछे लाता है और केस इजेक्टर से टकराकर इजेक्शन स्लॉट से दाहिने और नीचे गिर जाता है। स्लाइड के पीछे की हरकत में रिटेनइन  रड बट में लगे रेकोइलिंग स्प्रिंग को बट ट्यूब में दबा देता है। 

रेकोइलिंग स्प्रिंग अपने तनाव को पूरा करता है तो ब्रिज ब्लॉक और स्लाइड को आगे धकेलता है। इसी दौरान ब्रिज ब्लॉक का फील्ड पीस मैगजीन के ऊपर वाले राउंड को चेंबर में दाखिल कर देता है और एक्सट्रैक्टर  राउंड के पेंदे को अपने मुंह में पकड़ लेता है। जब ब्रिज  ब्लॉक की हरकत पूरी हो जाती है तो राइफल एक्शन लॉक हो जाती  है लेकिन स्लाइड की कुछ हरकत बाकी रहती है। जब स्लाइड अपनी आखरी हरकत को पूरा करता तो स्लाइड का बाया पिछला और निचला हिस्सा सेफ्टी सियर को नीचे दबा देता है जिससे हैमर  आजाद हो जाता है। और राइफल दोबारा फायर करने के लिए तैयार हो जाता है। 

7. भाग 2: फौरी इलाज से रोको  को दूर करना: अगर राइफल की अच्छी तरह से देखभाल की जाए और गैस रेगुलेटर ठीक तरह से सेट हो तो राइफल में बहुत ही कम रोकने पड़ेगी। 

फौरी इलाज हुक्म: लेट कर पोजीशन, भर, रेडी, सामने, टारगेट, फायर । 

अगर राइफल शुरू से ही फायर ना करें या फायर करते करते रुक जाए तो फौरी इलाज की करवाई इस प्रकार करें:

  •  कलमें वाली उंगली ट्रिगर से अलग करें।
  • राइफल को नीचे लाएं और दाहिने टर्न करते हुए कॉक करें और होल्डिंग ओपनिंग कैच लगाएं। 
  • राइफल को थोड़ा पीछे और बाएं करते हुए इजेक्शं सलौट के अंदर देखें 
  • अगर मैगजीन भरी हुई है बड़ी में लटका हुआ राउंड है तो 
  • दाहिने हाथ की उंगली और अंगूठे के बाहर निकाले !अगर फिर भी ऐसा ना निकले तो मैगजीन को उतारे अटका हुआ राउंड मागज़ीन के रास्ते नीचे गिर जाएगा 
  • देखने से पता चला कि चैम्बर और  मागज़ीन दोनों खाली है तो मैगजीन की बदली करे 
  • अगर मुलाहिजा करने से पता चलता है  कि मैगजीन भरा और  राउंड के पेंदे को चेक करें 
8. अभ्यास क्लास को फौरी इलाज  का अभ्यास कराये 

अभ्यास के लिए हुकुम 

  • राइफल ठीक फायर करता रुकता 
  • मैगजीन भरा बॉडी  में लटका हुवा राउंड 
  •  खाली मैगजीन 
  • मिस फायर 
9 भाग -3 :गैस की कमी की रोक: अगर फौरी इलाज के बाद भी  राइफल  एक या दो राउंड फायर के बाद रुक जाए या देखने से पता चले मैगजीन भरा और खाली है 

  • तो चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दे। 
  • सेफ्टी कैच को S पर करे   
  • और गैस रेगुलेटर के पोजीशन को बड़े नंबर से छोटे नंबर पर करें !
  • राइफल को कंधे में ले जाएं 
  • और दोबारा फायर जारी करें। 
10.भाग 4: अन्य रोके : फौरी  इलाज और गैस की रोक को दूर करने के बाद भी राइफल फायर न करें तो इसका मतलब पुर्जा  की टूट-फूट या बुरी तरफ फोउलिंग हो सकती है।  राइफल का मुलाहिजा ईस प्रकार करें 
  • सेफ्टी कैच को एस पर करो 
  • मैगजीन उतारो 
  • राइफल को कॉल करो 
  • लिप्स को नीचे बैठाओ और ब्रिज ब्लॉक को निकालो 
  • फायरिंग पीन और  एक्सट्रैक्टर का मुह्लैजा  करो 
  • अगर इसमें कोई टूट-फूट हो तो बदली करो। 
अगर फायरिंग पीन और  एक्सटक्टर ठीक हो तो बॉडी कवर उतारो और चेंबर में देखो।

  •  अगर चेंबर में कटा हुआ केस हो तो राइफल को जोड़ दो। 
  • राइफल को कॉक  करो और होल्डिंग ओपनिंग कैच लगाओ। 
  • क्लीयरिंग प्लग  को जोड़
  • क्लीयरिंग प्लग को चेंबर में दाखिल करो 
  • और चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दो। 
  • राइफल को दाहिने टर्न करो और ककॉक करो। यकीन करो कि क्लीयरिंग प्लग  के साथ कटा हुआ केस बाहर आ गया है। 
  • मैगजीन लगाओ और फायर करो 
  • मौका मिलते ही क्लीयरिंग प्लग से कटे हुए केस को अलग करो। 
  • अगर राइफल में ज्यादा फाउलिंग हो तो इसकी सफाई करो।
11 क्लीयरिंग प्लग  के हिस्से : 
  • बेस ,  
  • सेंटर पिन 
  • और स्लीव

इस प्रकार से 7.62 एस एल आर राइफल की चाल और पड़ने वाली रोके  का इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग का सबक पूरा हुवा !

इसके साथ ही 7.62 एस एल आर राइफल की चाल और पड़ने वाली रोके  का आसन तरीका   IWT(इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग ) से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी  पढ़े :

  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम


No comments:

Post a Comment

Add