पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 7.62 mm राइफल खोलना जोड़ना के IWT को आसान भाषा में समझा और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम 7.62 mm एसएलआर राइफल एक एक और IWT(Integrated Weapon Training) को आसन भाषा में समझेंगे और जानेगे की 7.62 mm एसएलआर राइफल को भरना , राइफल को खली करना और मेक सेफ की करवाई ! इस IWT को ट्रेनिंग देते समय जिस क्रम से चलाया जाता है उसी क्रम में इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है जिसको पढ़ कर एक वेपन ट्रेनिंग के उस्ताद वेपन की क्लास चला सकता है !
7.62 mm Rifle ka IWT |
क्रमबद्ध इस प्रकार से है :
1. एक शुरू शुरू का काम
- क्लास की गिनती और ग्रुपों में बांट हथियार
- और सम्मान का निरीक्षण।
- बंदोबस्ती की कार्रवाई
3.उद्देश्य:
- 7.62 एमएम राइफल के मैगजीन को भरना
- राइफल भरना
- साइट लगाना
- रेडी
- मेक सेफ
- और खाली करने का आसान तरीका सीखना है।
- राइफल
- मैगजीन
- ड्रिल का कार्ट्रिज
- टारगेट
- और ग्राउंड सीट।
- भाग -1- राइफल के मैगजीन को भरना और खाली करना।
- भाग -2- साइट लगाना और रेंज हासिल करना।
- भाग -3 -राइफल भरना रेडी मेक सेफ और खाली करना।
- मैगजीन भरने से पहले उसका मुलाहिजा करें।
- मैगजीन स्प्रिंग को चेक करें और देखें कि मैगजीन कहीं से दबा तो नहीं है।
- मैगजीन को किसी हाथ से इस प्रकार पकड़े की बड़ी साइज बाहर की तरफ हो।
- दूसरे हाथ से मुनासिब राउंड को इस प्रकार पकड़े की राउंड का पेंदा बाहर की तरफ और बुलेट अपनी तरफ रखते हुए
- किसी मुलायम स्थान पर दोनों हाथों की उंगली और अंगूठे के सहारे एक एक का राउंड भरे।
- इस प्रकार एक मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं।
- मैगजीन भरने से पहले राउंड की सफाई कर ली जाए।
- मैगजीन को खाली करने के लिए किसी नुकीली चीज की मदद से राउंड के खिलाफ दबाते हुए
- मैगजीन को खाली करें।
- अगर राउंड से मैगजीन को खाली किया जा रहा हो तो एक-दो राउंड के बाद राउंड की बदली करें।
- राउंड का गिराव साफ जगह पर हो।
- राइफल बैक साइड के 3 बड़े हिस्से होते हैं: बेड, स्लाइड ,और लिप।
- लिप को खड़ा किया जाए इसमें अप्रेजर होता है।
- बेड पर 3 से लेकर 6 तक अंक खुले हुए हैं जो 300 गज से 600 गज को जाहिर करता है।
- जब स्लाइड पीछे हो तो 200 गज का रेंज हासिल होता है।
- जब राइफल पर भरी मैगजीन चढ़ी हुई हो और सेफ्टी कैच एस पर हो तो राइफल भरी मानी जाती है।
- जब राइफल कॉक हो और चेंबर के अंदर राउंड हो और सेफ्टी कैच आर पर हो तो राइफल रेडी मानी जाती है
- जब राइफल के चेंबर के अंदर राउंड न हो और मैगजीन खाली हो तथा सेफ्टी कैच का पोजिशन एस पर हो तो राइफल खाली मानी जाती है।
- सेफ्टी कैच एस पर करें मैगजीन कैच को दबाते हुए खाली मैगजीन को उतारें पाउच में रखें
- और पाउच से भरी हुई मैगजीन को निकाले
- और निरीक्षण करते हुए मैगजीन वे में दाखिल करें
- पाउच का बटन बंद करें।
- रेडी उस उस वक्त किया जाता है जब फायर फायर करने का इरादा रखता हो या टारगेट दिखाई दे या आदेश मिले रेडी तो करवाई इस प्रकार की जाती है।
- रेडी के आदेश पर राइफल को कॉक करें
- सेफ्टी कैच की पोजीशन को आर पर करें
- बट कंधे का मिलाप करते हुए कलमें वाली उंगली ट्रिगर पर रखते हुए
- अगले हुकुम का इंतजार करें।
- मेक सेफ के आदेश पर कलमे वाली उंगली को ट्रिगर से अलग करते हुए सेफ्टी कैच की पोजीशन को एस पर करें
- पाउच का बटन खोलें
- भरी मैगजीन को उतारें और पाउच में रखें।
- राइफल को दाहिने टर्न करते हुए कॉक करें चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दें
- और ट्रिगर दवाएं तथा सेफ्टी कैच के पोजिशन एस पर करें।
- भरी हुई मैगजीन का निरीक्षण करते हुए राइफल पर चढ़ाएं।
- जमीन पर गिरे हुए राउंड उठाएं
- और साफ करके
- दूसरे मैगजीन में भर दे।
- पाउच का बटन बंद कर दें
- भरी मैगजीन को उतारे
- राइफल को क्लियर करें
- और खाली मैगजीन को चढ़ा दें
इस प्रकार से यहाँ एसएलआर के दूसरा IWT समाप्त हुवा !
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम