Search

30 May 2022

7.62 mm सेल्फ लोडिंग राइफल के खोलना जोड़ना तथा सफाई करने को आसान तरीके से

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने एल एम् जी के ज़ेरोइंग करने के असं तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम 7.62 mm सेल्फ लोडिंग राइफल के खोलना जोड़ना तथा सफाई करने को आसानभाषा में जानेगे !

इस ब्लॉग पोस्ट को एक हथियार उस्ताद के द्वारा हथियार ट्रेनिंग के दौरान दिजाने वाली ट्रेनिंग के क्रमानुसार लिखा जा रहा है जिससे की इससे समझने में आसानी हो ! 

7.62 mm Rifle ke Parts
7.62 mm Rifle ke Parts
1. शुरू शुरू का काम 

  • क्लास की गिनतीऔर ग्रुपों में बांट। 
  • हथियार और समान का निरीक्षण।
  •  बंदोबस्ती की कार्रवाई। 
2.परिचय (SLR rilfe ka parichay) : राइफल जवानों की जातीय हथियार है इसलिए इसको साफ और ठीक हालत में रखना जवानों की खुद की जिम्मेवारी है ताकि समय आने पर इसका पूरा पूरा फायदा उठा सकें। राइफल की अच्छी देखभाल और सफाई के लिए हर एक  जवान को खोलना जोड़ना और सफाई करने का तरीका सीखना जरूरी है !अगर एक जवान को राइफल  ठीक से खोलना जोड़ना आता हो तो वह राइफल में होने वाले छोटे-छोटे पुरजो की टूट-फूट आसानी से बदली कर सकता है। 

3. उद्देश्य (Aim of this blog post):  इस ब्लॉग पोस्ट  का उद्देश्य 7.62 एमएम राइफल खोलने जोड़ने और सफाई करने के IWT (Integrated Weapon Training) तरीका आसानी से जानना है। 

4 समान(Is blog post ke lie saman): इस ट्रेनिंग को चलने  के लिए समान: राइफल, मैगजीन, बैनेट, सीलिंग, पुल थ्रू , चिंदी ,क्लीनिंग रड एवं क्लीनिंग किट बॉक्स। 

5.भागों में बांट(Bhaago me Bant) 

  • भाग -1 राइफल को खोलना और जोड़ना 
  • भाग -2 सफाई करने का तरीका। 
7. भाग -1  

राइफल को खोलना और जोड़ना(Rifle ko kholna aur jodna) : 

  • यकीन करें कि राइफल खाली है !
  • सेफ्टी कैच को S पर करें और मैगजीन को उतारे 
  • और राइफल को कॉक  करें 
  • ध्यान रखे की राइफल बिना कॉक किये न  खोला जाए 
  • बीना काक के राइफल खोलने पर हैमर प्लंजर गीर सकता है। 
बैनेट और  स्लिंग  को खोलना(Rifle ke boynet aur sling ko kholna) 

  • बैनेट स्टड   को दबाते हुए बैनेट को उतारें और रख दें। 
  • सीलिंग को राइफल से अलग करें। 
गैस प्लग और पिस्टन को खोलना (Gas plug aur piston ko kholna)

  • गैस प्लग के ऊपर दबाव रखते हुए प्लाजर को दबाते हुए घड़ी के सुई के रूप में घूम आए ताकि गैस प्लाग ब्लॉक से अलग हो जाए 
  • और गैस प्लग को साफ जगह पर रखें।
  •  पिस्निटन को निकले तथा पिस्टन से पिस्टन स्प्रिंग को अलग करे 
स्लाइड और ब्रिज ब्लॉक को खोलना (Slide aur bridge block ko kholna)

  • बाएं हाथ से हैंड गार्ड  को पकड़े 
  • और मजल को नीचे की तरफ रखते हुए 
  • दाएं हाथ के अंगूठे की मदद से बॉडी लॉकिंग कैच को पीछे खींचते हुए बट को नीचे की तरफ दबाए 
  • राइफल आसानी से खुलेगी। 
  • बॉडी कवर को पीछे खींचते हुए उतार दें 
  • रिटर्न रड पीछे की तरफ खींचते हुए चाल वाले पुर्जे को बॉडी से अलग करें। 
  • नीचे गिरने से बचाने के लिए अंगुलियों को नीचे रखें। 
  • रिटर्न रड को अपनी तरफ रखते हुए स्लाइड को उल्टा करें। 
  • दाहिने हाथ की अंगुली की मदद से ब्रिज ब्लॉक के अगले भाग को थोड़ा ऊपर उठाएं 
  • दाहिने हाथ के अंगूठे से फायरिंग पिन पर दबाव डालते हुए प्लीज ब्लॉक को स्लाइड से अलग करें। 
राइफल को जोड़ना (Rifle ko jodna)

  • जो पुर्जा सबसे आखिर में खोला गया हो उसे पहले जोड़ा जाए। 
  • पुर्जा को जोड़ते समय रजिस्टर नंबर मिला लेना जरूरी है। 
ब्रिज ब्लॉक और स्लाइड को जोड़ना(Bridge block aur slide ko jodna) 

  • बाएं हाथ से स्लाइड को उल्टा पकड़े 
  • और दाएं हाथ से ब्रिज ब्लॉक के रिटर्नर को स्लाइड के बने कटाव में डालें 
  • और आगे की तरफ दबाएं। 
  • जुड़े हुए स्लाइड और ब्रिज ब्लॉक को दाएं हाथ से पकड़े 
  • बाएं हाथ से राइफल को पकड़े 
  • और स्लाइड के रेसेस के कटाव में मिलाते हुए अंदर दाखिल करें। 
  • साथ ही बॉडी कवर को फिट करें 
  • और  राइफल को एक ही झटके से बंद करें। 
पिस्टन और गैस प्लग  को जोड़ना(Piston aur gas plug ko jodna)
  • पिस्टन स्प्रिंग को  पिस्टन पर चढ़ाएं। 
  • ध्यान रखें कि स्प्रिंग पिस्टन के अगले उभरे हुए सिरे तक पहुंच जाएं। 
  • पिस्टन स्प्रिंग को सिलेंडर में दाखिल करें। 
  • गैस प्लग  को ले और पिस्टन हेड पर रखते हुए नीचे की तरफ दबाएं 
  • और प्लंजर  को दबाते हुए घड़ी के उल्टे रुक घुमाएं ताकि गैस प्लग  का कटा हिस्सा  ऊपर की तरफ आ जाए। 
  • साथ ही यकीन करें कि गैस प्लग ठीक से जुड़ गया है। 
  • अगर राइफल ग्रेनेड फायर करना हो तो गैस प्लग को उल्टा लगाएं। 
बेनेट और सीलिंग को जोड़ना (Boynet aur sling ko jodna)
  • बैनेट को मजल पर इस प्रकार रखें कि बैनेट  रिंग  मजल पर ठीक से बैठ जाए
  • बैनेट स्टड  को दबाते हुए बैनेट को नीचे दबाए बैनेट जुड़ जाएगा। 
  • सीलिंग को राइफल पर चढ़ाएं 
  • राइफल को कॉक  करें और यकीन करें कि पुर्जे ठीक से जुड़ गए हैं। 
  • ट्रिगर को दबाएं और खाली मैगजीन को चढ़ा दें। 
नोट अगर मैगजीन गंदा हो तो मैगजीन को खोलें और सफाई करके जोड़ दें। 

8. भाग-2 
सफाई करने का तरीका (Rifle ko safai karne ka aasan tarika)
राइफल सफाई करने के लिए निम्नलिखित समान  की जरूरत होती है
  • पुल थ्रू
  •  चिंदी 
  • बॉडी ब्रश 
  • रड 
  • वायल केन 
  • चेंबर ब्रश 
  • और कंबीनेशन टूल। 
रोजाना की सफाई या आम सफाई (Rigle ki daily ki safai)
  • राइफल सफाई करने के लिए उपर बताया हुवा सामान की जरूरत होती है 
  • यकीन करें कि राइफल खाली है 
  • सीखे हुए तरीके से राइफल को खोलें 
  • और पुल थ्रू और  जिंदी से बैरल की सफाई करें। 
  • रेड की मदद से सिलेंडर को साफ करें।
  •  बॉडी ब्रश से राइफल के बॉडी को साफ करें। 
  • तेल की बदली करें 
  • और मोटे तौर पर टूट-फूट की जांच करें। 
बैरल की सफाई (Barrel ki safai)
  • बैरल को साफ करने के लिए पुल थ्रू और चिंदी  की जरूरत होती है। चिंदी का साइज़ 4" x 2" और तेल के साथ चिंदी की साइज़ 4" x 1 1/2 " होना चाहिए 
  •  और उनके वेट को चेंबर की तरफ से लगाएं और मजल की तरफ से बाहर निकाले। 
  • यह करवाई तब तक जारी रखें जब तक बैरल साफ ना हो जाए। 
  • ध्यान रखें कि पुल थ्रू रस्सी का  रगड़ के बैरल के मजल के  साथ ना हो। 
  • अंत में हल्का तेल लगा के रखना चाहिए 
इस प्रकार से यह रफिले की IWT समाप्त हुवा !

इसके साथ ही एस एल आर राइफल का खोलना जोड़ना का IWT(इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग ) से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी  पढ़े :

  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम


No comments:

Post a Comment

Add