Search

30 April 2022

अंतेष्टि ड्रिल की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या || Last rites || Shok Parade

अंतेष्टि ड्रिल उन पुलिस बल के जवानों के सम्मान केलिए दिया जाता  है जो अपने प्राण अपने कर्तव्य  निर्वाहन करते हुए देदेते है !  ऐसी ड्रिल उन जवानों के मरने पे भी दिया  जा सकता है जहा  पुलिस बल के मुखिया को लगता है की ऐसा करना चाहिए ! जैसे की हमने अपने पिछले शिरिज में अंतिम संस्कार ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे जिसमे लास्ट ड्रिल था सलामी शास्त्र  से शोक शास्त्र और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम अंतेष्टि ड्रिल (Funeral Drill) की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या होता है उसके बारे में जानेगे !

इस पाठ के अच्छी तरह से समझने के लिए हने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है
:
Funeral Drill
Funeral Drill


  • फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
  • मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Bearer Party aur kary)
  • मृत शारीर पहुचने पर  कर्म बद्ध करवाई  (Order of Forming Up)





1. फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
फायरिंग पार्टी में एक हेड कांस्टेबल , एक नायक, एक लॉस नायक तथा 12 कांस्टेबल होते है जो की अंतेष्टि के समय ब्लैक फायर करते है !शमशान भूमि को जाते समय उलटी शास्त्र में धीरे मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे और अगर शमसान भूमि दूर होतो बगल सज्ज करके तेज चल भी किया जा सकता है और फिर शमसान भूमि 300 मीटर रहे तो उलटे सज्ज करके धीरे मार्च करते हुए शमसान भूमि तक जाया जा सकता है !   
2.मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Pall Bearer Party aur kary)
इस पार्टी में एक ऑफिसर , एक हेड कांस्टेबल और 8 वाहक होते है जिनका रैंक मृतक के रैंक के ऊपर निर्भर करता है !वाहक मृतक के धार्मिक रीती रिवाज के ऊपर भी निर्भर करता है ! पार्टी कमांडर यह सुनिश्चित करेंगे की फ्लैग , हेडरेस तथा फुल जो मृत शारीर पर चढ़ाई गई है वह अच्छी तरह से रखी हुई हो तथा लेजाते समय गिरे न !

3. पक्तिबद्ध खड़ा होना (Order of Forming Up)
फायरिंग पार्टी दो लाइन में कंधे शास्त्र के पोजीशन एक स्टेप के फासले  में बॉडी जहा राखी हुई है उसके तरफ फेस करके खड़ा होगी !नायक अगली लाइन के एक नंबर के जगह पे रहेगा ! हेड कांस्टेबल पूरा कमांड देगा और उसका पोजीशन पिछले लाइन में मध्य में होगा !

जैसे ही मृत शारीर को लाया जायेगा फायरिंग पार्टी का हेड कांस्टेबल कमांड देगा सलामी शास्त्र  और जब कॉफिन या वाहक को किसी गाड़ी के ऊपर रख दी जाएगी तो कमांड देगा उल्टा शास्त्र , दाहिने बाएं मुड . नायक दोनों लाइन के बीच दो कदम आगे जगह लेगा उसके बाद हेड कांस्टेबल कमांड देगा धीरे चल !

और जितने भी पुलिस बल के वर्दी धारी सदस्य  और ड्रमर होंगे ओ सभी दो लाइन अन्दर की ओर मुड कर के खड़े हो जायेंगे जिसमे एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दुरी आठ कदम तथा एक जवान से दुसरे की दुरी तो कदम होगा ! इन दोनों लाइन के बीच से फायरिंग पार्टी और बाकि सभी पार्टिया गुजरेगी और उन गुजरने वाली पार्टीज का क्रम इसप्रकार से होगा ! सबसे आगे 
  1. एक्स्कोर्ट 
  2.  फायरिंग पार्टी, 
  3. बैंड और ड्रम , 
  4. डेड बॉडी गन  कैरिज, पाल बेयरर, 
  5. मृत जवान के घर वाले , 
  6. राष्ट्रपति का प्रतिनिधि अगर होतो , 
  7. पुलिस बल के सदस्य वर्दी में अपने सेनिओरिटी के अनुसार 
  8. पुलिस बल के ओ सदस्य जो बिना वर्दी के है !
  9. रियर डीतैच्मेंट 
  10. माउंटेड यूनिट फोर्मिंग पार्ट ऑफ़ द एस्कॉर्ट 
  11. बाकि की सभी गाड़िया अगर कोई दूसरा रूट न बताया गया होतो !
इस प्रकार से यहाँ अंतेष्टि ड्रिल की पार्टी तथा कारवाही से सम्बंधित पोस्ट है !

 इस प्रकार अंतेष्टि ड्रिल से सम्बन्धी यह सीरिज समाप्त हुई जिसमे की हमने इस  ब्लॉग पोस्ट में अंतेष्टि ड्रिल की पार्टीज और उनका कार्य के  सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

अंतेष्टि ड्रिल की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या || Last rites || Shok Parade

अंतेष्टि ड्रिल उन पुलिस बल के जवानों के सम्मान केलिए दिया जाता  है जो अपने प्राण अपने कर्तव्य  निर्वाहन करते हुए देदेते है !  ऐसी ड्रिल उन जवानों के मरने पे भी दिया  जा सकता है जहा  पुलिस बल के मुखिया को लगता है की ऐसा करना चाहिए ! जैसे की हमने अपने पिछले शिरिज में अंतिम संस्कार ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे जिसमे लास्ट ड्रिल था सलामी शास्त्र  से शोक शास्त्र और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम अंतेष्टि ड्रिल (Funeral Drill) की कितनी पार्टिया होती है तथा उनका कार्य क्या होता है उसके बारे में जानेगे !

इस पाठ के अच्छी तरह से समझने के लिए हने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है
:
Funeral Drill
Funeral Drill


  • फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
  • मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Bearer Party aur kary)
  • मृत शारीर पहुचने पर  कर्म बद्ध करवाई  (Order of Forming Up)





1. फायरिंग पार्टी तथा इसका कार्य (The Firing Party aur kary)
फायरिंग पार्टी में एक हेड कांस्टेबल , एक नायक, एक लॉस नायक तथा 12 कांस्टेबल होते है जो की अंतेष्टि के समय ब्लैक फायर करते है !शमशान भूमि को जाते समय उलटी शास्त्र में धीरे मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे और अगर शमसान भूमि दूर होतो बगल सज्ज करके तेज चल भी किया जा सकता है और फिर शमसान भूमि 300 मीटर रहे तो उलटे सज्ज करके धीरे मार्च करते हुए शमसान भूमि तक जाया जा सकता है !   
2.मृत शारीर वाहक और कार्य  (The Pall Bearer Party aur kary)
इस पार्टी में एक ऑफिसर , एक हेड कांस्टेबल और 8 वाहक होते है जिनका रैंक मृतक के रैंक के ऊपर निर्भर करता है !वाहक मृतक के धार्मिक रीती रिवाज के ऊपर भी निर्भर करता है ! पार्टी कमांडर यह सुनिश्चित करेंगे की फ्लैग , हेडरेस तथा फुल जो मृत शारीर पर चढ़ाई गई है वह अच्छी तरह से रखी हुई हो तथा लेजाते समय गिरे न !

3. पक्तिबद्ध खड़ा होना (Order of Forming Up)
फायरिंग पार्टी दो लाइन में कंधे शास्त्र के पोजीशन एक स्टेप के फासले  में बॉडी जहा राखी हुई है उसके तरफ फेस करके खड़ा होगी !नायक अगली लाइन के एक नंबर के जगह पे रहेगा ! हेड कांस्टेबल पूरा कमांड देगा और उसका पोजीशन पिछले लाइन में मध्य में होगा !

जैसे ही मृत शारीर को लाया जायेगा फायरिंग पार्टी का हेड कांस्टेबल कमांड देगा सलामी शास्त्र  और जब कॉफिन या वाहक को किसी गाड़ी के ऊपर रख दी जाएगी तो कमांड देगा उल्टा शास्त्र , दाहिने बाएं मुड . नायक दोनों लाइन के बीच दो कदम आगे जगह लेगा उसके बाद हेड कांस्टेबल कमांड देगा धीरे चल !

और जितने भी पुलिस बल के वर्दी धारी सदस्य  और ड्रमर होंगे ओ सभी दो लाइन अन्दर की ओर मुड कर के खड़े हो जायेंगे जिसमे एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दुरी आठ कदम तथा एक जवान से दुसरे की दुरी तो कदम होगा ! इन दोनों लाइन के बीच से फायरिंग पार्टी और बाकि सभी पार्टिया गुजरेगी और उन गुजरने वाली पार्टीज का क्रम इसप्रकार से होगा ! सबसे आगे 
  1. एक्स्कोर्ट 
  2.  फायरिंग पार्टी, 
  3. बैंड और ड्रम , 
  4. डेड बॉडी गन  कैरिज, पाल बेयरर, 
  5. मृत जवान के घर वाले , 
  6. राष्ट्रपति का प्रतिनिधि अगर होतो , 
  7. पुलिस बल के सदस्य वर्दी में अपने सेनिओरिटी के अनुसार 
  8. पुलिस बल के ओ सदस्य जो बिना वर्दी के है !
  9. रियर डीतैच्मेंट 
  10. माउंटेड यूनिट फोर्मिंग पार्ट ऑफ़ द एस्कॉर्ट 
  11. बाकि की सभी गाड़िया अगर कोई दूसरा रूट न बताया गया होतो !
इस प्रकार से यहाँ अंतेष्टि ड्रिल की पार्टी तथा कारवाही से सम्बंधित पोस्ट है !

 इस प्रकार अंतेष्टि ड्रिल से सम्बन्धी यह सीरिज समाप्त हुई जिसमे की हमने इस  ब्लॉग पोस्ट में अंतेष्टि ड्रिल की पार्टीज और उनका कार्य के  सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

24 April 2022

सलामी सशत्र से शोक सशत्र || last rites || Shok Parade

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने उलटे सशत्र से शोक शास्त्र के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम सलामी सशत्र से शोक सशत्र की ड्रिल करवाई के  बारे में जानेगे ! और यह भी जानेगे की इस ड्रिल करवाई को कब किया जाता है!

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न हिसो में बाँट दिया है :

शालामी शास्त्र से शोक शास्त्र
शालामी शास्त्र से शोक शास्त्र 
  • लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka uddeshy)
  • लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र का जरुरत (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka jarurat)
  • लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill salami  sashtr se shok sashtr ka word of command)
  • लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka ginti se word of command) 
  • लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

 1. लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka uddeshy)

इस ब्लॉग पोस्ट में हम लास्ट राईट क़वैद का एक और ड्रिल करवाई के बारे में जानेगे जिसका नाम है सलामी शास्त्र से शोक शास्त्र !

2. लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र का जरुरत (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka jarurat)

जब सलामी शास्त्र करने की ज़रूरत होतो इस करवाई को की जाती है आमतौर पे इस ड्रिल करवाई को रीथ यानि पुष्पांजलि समारोह के लिए किया जाता है !

3. लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill salami  sashtr se shok sashtr ka word of command)

वर्ड ऑफ़ कमांड शास्त्र क़वैद शोक शास्त्र एक , दो तीन, एक-दो-तीन-चार, दो-तीन-एक , जैसे थे 

4. लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill salami sashtr se shok sashtr ka ginti se word of command) 

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से शास्त्र क़वैद शोक शास्त्र एक एक, स्क्वाड दो एक-दो-तीन-चार, स्क्वाड तीन तीन जैसे थे !
5. लास्ट राईट ड्रिल सलामी  सशत्र से शोक सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill salami sashtr se shok sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

  1. शालामी शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शास्त्र क़वैद शोक शास्त्र एक तो दोनों बाजुओ को सीधा करे , बाएँ हाथ की मदद से राइफल छे इंच ऊपर उठायें और दाहिने हाथ को बट प्लेट परहो इस तरह लगाये की उंगलिया अन्दर की तरफ और अंगूठा टो  और बट को पॉइंट करता हुवा ! 
  2. शोक सशत्र एक तो दाहिने हाथ से राइफल को छोड़ कर बाएँ हाथ की मदद से राइफल को फ़्लैश हीदर को बाएँ बूट के टो के ऊपर टिकाये और शोउटिंग करे एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते, राइफल का फ़्लैश हीदर बाए बूट की टोके ऊपर लगा हुवा , राइफल और मगज़ीन दोनों टैंगो के बीच में, बाएँ हाथ स्माल ऑफ़ थे बट पर दाहिना हाथ सावधान पोजीशन में 
  3. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दाहिने हाथ को कंधे के बराबर पूरा दाहिने उठायें और चेहरे को भी दाहिने ले जाये और शोउटिंग करे दो ! इस पोजीशन में देखने की बातें , दाहिना हाथ पूरा दाहिने कंधे के बराबर उठाया हुवा और चेहरा पूरा दाहिने घुमाया हुवा , बाकि की पोजीशन पहले की तरह !
  4. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो चार तक की स्लो गिनती करते हुए दाहिना हाथ को अहिस्ता अहिस्ता कोहनी  से मोड़ते हुए उंगलिया बट प्लेट पर सीधी रखें उसी के साथ चेहरे को भी स्लो मोशन में सामने को लाये  ! इस पोजीशन में देखने की बातें दाहिना हाथ बट प्लेट पर चेहरा सामने !
  5. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड चार  तो बाये हाथ को कंधे के बराबर पूरा बाए  उठाये और चेहरे को भी बाए ले जाये ! इस पोजीशन में देकने की बाते , बाए हाथ पूरा बाए कंधे के बराबर उठाया हुवा और चेहरा पूरा बाए घुमाया हुवा , बाकि पोजीशन सावधान !
  6. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है पांच तो चार तक की स्लो गिनती करते हुवा बाएँ हाथ को आहिस्ता आहिस्ता कोहनी से मोदते हुए उंगलिया बट प्लेट पर सीधी रखे और उसी के साथ चेहरे को भी स्लो मोशन में सामने लाये ! इस पोजीशन में देखने की बाते बाए हाथ बट प्लेट के ऊपर दाहिने हाथ के ऊपर !
  7. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड छे तो कोहनी को निचे करते हुवे गर्दन को शोक पोजीशन में झुकाए और बाकि का पोजीशन सावधान ! इस पोजीशन में देखने की बात दुरुस्त शोक पोजीशन अख्तियार किया हुआ !
इस प्रकार से यहाँ सलामी शास्त्र से शोक शास्त्र की ड्रिल करवाई पूरी हवी !

इस प्रकार सलामी  सशत्र से शोक   सशत्र  ड्रिल कवायद की जनकारी  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

17 April 2022

उल्टा सशत्र से शोक सशत्र || last rites || Shok Parade

पिछले ब्लोग्पोस्त में हमने तोल सशत्र से बदली सशत्र  के बारे में जनकारी प्राप्त की और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम उलटे सशत्र से स्कोक शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे और जानेगे की इस परेड की कैर्वाई कैसे की जाती है और कब की जाती है !!

इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है 

Shok Parade
Shok Parade

  • लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka uddeshy)
  • लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र का जरुरत (Funeral drill tulte sashtr se shok sashtr ka jarurat)
  • लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka word of command)
  • लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka ginti se word of command) 
  • लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr kaGinti aur vyan se karwai)
1. लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka uddeshy)

इस ब्लॉग पोस्ट में लास्ट राईट क़वैद का एक और ड्रिल के बारे में जानेगे जो होगा उलटे सशत्र से शोक सशत्र!

2. लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र का जरुरत (Funeral drill tulte sashtr se shok sashtr ka jarurat)

जब फायरिंग पार्टी डेड बॉडी के साथ समशान भूमि में पहुचती है तो डेड बॉडी को आखरी सलामी देने से पहले उलटे सशत्र से शोक सशत्र की करवाई करती है !

3. लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka word of command)

वर्ड ऑफ़ कमांड सशत्र क़वैद शोक सशत्र एक , एक-दो-तीन-एक, दो-तीन -एके-दो-तीन चार, दो-तीन एक, दो-तीन-एक, दो-तीन-एक, दो-तीन-चार, दो-तीन-एक-दो-तीन-एक 

4. लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr ka ginti se word of command) 

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से क़वैद शोक शास्त्र एक -एक, स्कौड़ दो-दो, स्क्वाड तीन- एक-दो-तीन-चार, स्क्वाड चार चार, स्क्वाड पांच पांच, स्क्वाड छे छे, एक-दो-तीन-चार, स्क्वाड सात सात, स्कौड़ आठ जैसे थें 

5. लास्ट राईट ड्रिल उलटे  सशत्र से शोक सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill ulte sashtr se shok sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

  1. उलटे सशत्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सशत्र क़वैद शोक सशत्र एक तो दाहिने हाथ से राइफल को छोड़ कर बाएँ हाथ की मदद से राइफल को फ़्लैश हीदर को बाएँ बूट के टो के ऊपर टिकाये और शोउटिंग करे एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते, राइफल का फ़्लैश हीदर बाए बूट की टोके ऊपर लगा हुवा , राइफल और मगज़ीन दोनों टैंगो के बीच में, बाएँ हाथ स्माल ऑफ़ थे बट पर दाहिना हाथ सावधान पोजीशन में 
  2. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दाहिने हाथ को कंधे के बराबर पूरा दाहिने उठायें और चेहरे को भी दाहिने ले जाये और शोउटिंग करे दो ! इस पोजीशन में देखने की बातें , दाहिना हाथ पूरा दाहिने कंधे के बराबर उठाया हुवा और चेहरा पूरा दाहिने घुमाया हुवा , बाकि की पोजीशन पहले की तरह !
  3. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो चार तक की स्लो गिनती करते हुए दाहिना हाथ को अहिस्ता अहिस्ता कोहनी  से मोड़ते हुए उंगलिया बट प्लेट पर सीधी रखें उसी के साथ चेहरे को भी स्लो मोशन में सामने को लाये  ! इस पोजीशन में देखने की बातें दाहिना हाथ बट प्लेट पर चेहरा सामने !
  4. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड चार  तो बाये हाथ को कंधे के बराबर पूरा बाए  उठाये और चेहरे को भी बाए ले जाये ! इस पोजीशन में देकने की बाते , बाए हाथ पूरा बाए कंधे के बराबर उठाया हुवा और चेहरा पूरा बाए घुमाया हुवा , बाकि पोजीशन सावधान !
  5. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है पांच तो चार तक की स्लो गिनती करते हुवा बाएँ हाथ को आहिस्ता आहिस्ता कोहनी से मोदते हुए उंगलिया बट प्लेट पर सीधी रखे और उसी के साथ चेहरे को भी स्लो मोशन में सामने लाये ! इस पोजीशन में देखने की बाते बाए हाथ बट प्लेट के ऊपर दाहिने हाथ के ऊपर !
  6. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड छे तो कोहनी को निचे करते हुवे गर्दन को शोक पोजीशन में झुकाए और बाकि का पोजीशन सावधान ! इस पोजीशन में देखने की बात दुरुस्त शोक पोजीशन अख्तियार किया हुआ !

 .इस प्रकार से यहाँ उलटे सशत्र से शोक सशत्र की ड्रिल करवाई पूरी हुई !

इस प्रकार तोल  सशत्र से बदली  सशत्र  ड्रिल कवायद की जनकारी  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल


15 April 2022

तोल सशत्र से बदली सशत्र ड्रिल करवाई || Last Rites| Shok Parade

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने तोल सशत्र से उलटे सशत्र ड्रिल की करवाई के बरेर में जनकारी प्राप्त किये थे और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम तोल सशत्र से  बदली सशत्र के बारे में जाकारी प्राप्त करेगे !  और जानेगे की तोल सशत्र से बदली सशत्र कब किया जाता है और उसकी करवाई कैसे की जाती है !!tol sashtr se badli sashtr || Last rites || Shok sashtr

इस ब्लॉग को को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :

शोक परेड बिगुल कॉल
शोक परेड बिगुल कॉल 

  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka uddeshy)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र का जरुरत (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka jarurat)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदलीसशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka word of command)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka ginti se word of command) 
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr kaGinti aur vyan se karwai)
1. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली  सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka uddeshy)

इस ब्लॉग पोस्ट में हम शोक क़वैद का एक और सबक के बारे में जानेगे जिसमे कम होगा तोल सशत्र से बदली सशत्र की करवाई और जरुरत.के बारे में जानकरी प्राप्त करना 

2. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र का जरुरत (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka jarurat)

जब सम्शन भूमि दूर हो तो फायर पार्टी डेड बॉडी के आगे तोल सशत्र से तेज चाल से मार्च करती है तो तो सशत्र से राइफल को दुसरे हाथ में ले जाने के लिए बदली सशत्र की करवाई की जाती है !

3. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदलीसशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka word of command)

वर्ड ऑफ़ कमांड सशत्र क़वैद बदली सशत्र एक-दो-तीन-एक , दो-तीन-एक 

4. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill tol sashtr se badli sashtr ka ginti se word of command) 
वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से सशत्र क़वैद बदली सशत्र एक एक स्क्वाड दो दो , स्क्वाड तीन तीन! जैसे थे 
5. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से बदली सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill tol sashtr se badli sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

  1. जब तोल सशत्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सशत्र क़वैद बदली से सशत्र एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड परे बाएँ हाथ से राइफल को बदन के सामने 90 डिग्री पर ले जाये और शोउटिंग करें एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते बाएँ हाथ कोणी से कलाई तक ज़मीं के समान्तर, राइफल की पोजीशन फ़्लैश हीदर निचे की तरफ और बाएँ हाथ से तोल की जगह पर पकड़ा हुवा राइफल बदन के आगे 90 डिग्री उलटी हालत में मगज़ीन और सीलिंग अपनी तरफ बाकि पोजीशन सावधान !
इस प्रकार से हम तोल सशत्र से बदली सशत्र ड्रिल करवाई करेंगे !

इस प्रकार तोल  सशत्र से बदली  सशत्र  ड्रिल कवायद की जनकारी  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

10 April 2022

तोल सशत्र से उलटे सशत्र || Last rites || Shok sashtr

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने उलटे सशत्र से तोल सश्त्र के बारे में जनकारी प्राप्त की थी सुर अब इस नई ब्लॉग में हम तोल सशत्र से उलटे सशत्र के बारे में जानेगे और जानेगे की तोल शास्त्र से उलटे सशत्र कब किया जाता है और इसकी क्या अहमियत है !tol sashtr se Ulte  sashtr || Last rites || Shok sashtr

इस ब्लॉग पोस्ट के और अच्छी  तरीके से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :

tol sashtr se Ulte  sashtr
तोल सशत्र

  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka uddeshy)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र का जरुरत (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka jarurat)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka word of command)
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka ginti se word of command) 
  • लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

1. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र   का  उद्देश्य (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka uddeshy)

इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य तो सशत्र से उलटे सशत्र ड्रिल के बारे में जानकारी हासिल करना !

2. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र का जरुरत (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka jarurat)

जब  शमशान भूमि 300 गज डोर रह जाता है तो फायरिंग पार्टी धीरे चल में आने से पहले तोल सशत्र से उलटे सशत्र की करवाई करते है !


3. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka word of command)

वर्ड ऑफ़ कमांड सशत्र क़वैद उलटे शास्त्र एक-दो-तीन-एक जैसे थे !

4. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से(Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr ka ginti se word of command) 

वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से सशत्र क़वैद उलटे सशत्र एक एक स्क्वाड दो -दो . जैसे थे 

5. लास्ट राईट ड्रिल तोल सशत्र से उल्टा सशत्र  का गिनती और व्यान से करवाई (Funeral drill tol sashtr se ulta sashtr kaGinti aur vyan se karwai)

  1. जब तोल सशत्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सशत्र क़वैद उलटे सशत्र एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाए हाथ से राइफल को बगल में ले जाए और दाहिने हाथ से राइफल को फोरे हैण्ड गुरद को पीठ के पीछे से पकडे और शोउटिंग करे एक ! इस पोजीशन में देखने की बातें राइफल उलटे सशत्र की पोजीशन में और बाए हाथ तोल की जगह पर पकड़ा हुवा, दाहिने हाथ से फोरे हैण्ड गार्ड को पीठ के पीछे से पकड़ा हुवा , बाकि पोजीशन सावधान !
  2. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो बाए हाथ को स्माल ऑफ़ द बट पर ले जाए और शोउटिंग करे दो. इस पोजीशन में देखने वाली बाते राइफल उल्टा सशत्र में बाकि पोजीशन सावधान ! जैसे थे 
  इस प्रकार से  तोल सशत्र से उलटे सशत्र की करिवाई की जाती है 


इस प्रकार तोल  सशत्र से उल्टा  सशत्र  ड्रिल कवायद की जनकारी  से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

Add