पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने DFMD को इस्तेमाल करने के तरीका के बारे में जानकारी शेयर की और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD- Hand Held Metal Detector) की जानकारी हिंदी में जानेगे!
जैसे की हम जानते है की पुलिस बंदोबस्त कही भी जहा लोगो का इकट्ठा होने का संभावना होती है ओ चाहे किसी नेता की मीटिंग हो या कोई और मजमा या फंक्शन हम अक्सर देखते है की पुलिस के लोग एक्सेस यानि आने जाने वाले गेट के पास में HHMD(HAND HELD METAL DETACTOR) हाथ में लिए और DFMD गेट पे लगाये खड़े रहते है ! ऐसे तो आज कल केवल पुलिस वाले ही नहीं बड़े बड़े मॉल और सिनेमा घर या बड़े बड़े प्रतिष्ठान के पास भी वहा के सिक्यूरिटी इन चार्ज के पास ए सब सिक्यूरिटी गैजेट होते है ! इस सब होने के बाद भी ऐसे तो आम जनता को नहीं मालूम लेकिन अक्सर यह देखा जाता है की इन गैजेट को वहा खड़े सिक्यूरिटी के जवान सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते है क्यों की उन लोगो को शायद इस सिक्यूरिटी गैजेट के बारे में पूरी तरह से ट्रेनिंग नहीं दी गई है या ओ लोग भूल गए है !
उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुवे आज मै HHMD की जानकारी हिंदी में इस पोस्ट के माध्यम से लिख रहा हु ! इस विषय को अच्छी तरह से समझने के लिए इसको मैने इसे छोटे छोटे समूह में बाँट दिया है ! इस पोस्ट को पढने के बाद आप HHMD के निम्न विषयो के बारे में भली भाति जाकारी पा चुके होंगे इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरू पढ़िए और पसंद आये तो ब्लॉग को लिखे तथा शेयर करे यह पुलिस के जवानों के लिए काफी उपयोगी होगा !
HHMD ka rekhachitr |
- टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और ऑपरेशन स्टेटस ऑफ़ HHMD(technical specification of HHMD and operational status)
- HHMD के इस्तेमाल करने का तरीका (HHMD ka istemal karne ka tarika)
- इन दोनों गैजेट का सेहद पे पड़ने वाले असर (HHMD ka health par asar)
- उसके अन्दर सेंसिटिविटी चारो एक सामान होनी ची और उसके पास कोई मेटल आये तो अलार्म बजना चाहिए !
- और उसके अन्दर गुण होना चाहिए की वह फेरस और नॉन फेरस तथा मेटल का पता लगा सके !
- HHMD के अन्दर गुण होना चाहिए की वह .5 ग्राम या उससे ज्यदा वजन के मेटल को आसानी से डिटेक्ट कर ले !
- 2.5 सेंटीमीटर की दुरी से कोई भी मेटल की बस्तु जो .5 ग्राम से ज्यादा वजन की हो उसे डिटेक्ट करे
- 1 मीटर के दुरी पे वाकी - टाकी, मोबाइल और रेडियो के इस्तेमाल से HHMD के कार्य करने के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए !
- एक अच्छे HHMD में विसुअल और ऑडियो अलार्म होना चाहिए
- और वह नेशनल तथा इंटर नेशनल स्टैण्डर्ड का होना चाहिए
- वह रिचार्ज होने वाली बैटरी से चला हो !
- उसमे बैटरी कितना चार्ज है उसका इंडिकेशन दिखा देता हो
- उसके ऊपर इन्फ्रा रे , अल्ट्रा वायलेट या RF किरणों का कोई असर नहीं होना चाहिए !
- एक अच्छा HHMD का वजन 250-300 ग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए !
- HHMD इस्तेमाल करने से पहले उसका बैटरी चार्ज है या नहीं इसका यकीं कर लेना चाहिए !
- स्विच ओन करने के बाद सबसे पहले अपने यूनिफार्म के स्तिथ किसी मेटल से 2.5 सेंटीमीटर दूर रख कर चेक करना चाहिए की सही काम कर रहा है की !
- और यह भी सुनिश्चित करनी चाहिए की अलार्म और अलर्म लाइट सही काम कर रहे है की नहीं !
- जब कभी भी किसी व्यक्ति को फ्रिश्क करनी हो सबसे पहले उस व्यक्ति को विश करे !
- और उस व्यक्ति को बोले की उनके पास जो कोई भी बस्तु पॉकेट या कही पे भी रखे है उसे निकल कर बहार रखे !
- जिस व्यक्ति को फ्रिश्क करनी है उससे बात करे ताकि वह व्यकी भी आप को जबाब दे सके जिससे अगर वह कुछ मुह के अन्दर छुपा के ले जा रहा हो वह दिख सकती है !
- व्यक्ति को बोले की हाथ जमीन के समानांतर तथा अंगुलिय खुली हुई और हथेली जमीन के तरह हो और सीधा खड़ा हो जाये !
- फ्रिश्किंग करते समय ध्यान दे की HHMD बॉडी से 2.5 सेंटीमीटर दूर रहे और बॉडी को टच ना करे !
- फ्रिश्किंग सिर या बालो से शुरू करनी चाहिए !
- सिर से शुर करके HHMD को हाथो के ऊपर होते हुए अंगुलियो से फिर हाथ के निचे होते हुए कांख और वहा से सीधे पैरोकी ओर ले जाये
- जूते और ग्रोविंग एरिया को विशेष चेक करे !
- शारीर के अगले भाग को M शेप और पिछले भाग को W के शेप में चेक करना चाहिए !
- जहा कही भी बीप की आवाज आये वह उस व्यक्ति से पूछना चाहिए की क्या रखा है और उसके बात करने की अंदाज को भी देखना चाहिए !
- अगर जवाब संतोष जनक न होते बिट देने वाली बस्तु को निकल कर चेक करना चाहिए !
- पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद व्यक्ति द्वारा जो सामान अपने पोचेत से निकला है उसे भी चेक कर लेना चाहिए !
- HHMD को इस्तेमाल करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए की इसका मूवमेंट तेजी से नहीं करना चाहिए बल्कि एक नार्मल मूवमेंट करना चाहिए नहीं तो यह गलत अलार्म देने लगे गा !
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
- चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
- थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
No comments:
Post a Comment