Search

30 October 2021

M-16 असाल्ट राइफल का परिचय

 हमने अपने पिछले ब्लॉग पोस्ट में बेरेटा 93 आटोमेटिक पिस्टल के बारे  में जानकारी प्राप्त की और इस ब्लॉग पोस्ट में हम वर्ल्ड के एक बेस्ट असाल्ट राइफल(M16 Assault Rifle) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसका नाम है एम् 16 (M16)!

M16 Assault Rifle
M16 Assault Rifle

यह असाल्ट राइफल अमेरिकन आर्मी की असॉल्ट राइफल की जरुरत को पूरा करने के लिए आर्मलाइट (Armalite) द्वारा बनाया गया ! इस राइफल का डिजाईन यूजीने स्टोनर (Eugene Stoner) ने बनाया था तथा इसका नाम आर्म लाइट राइफल 15 ओर AR-15 दिया गया ! यह राइफल पिछला जो राइफल था AR-10 के अनुसार ही बना था जिसका चैम्बर 7.62 x 51 mm अम्मुनिसन को इस्तेमाल किया जा ता था ! 

AR-15 असाल्ट राइफल बहुत से  मॉडिफिकेशन से गुजरना पड़ा और अंत में 5.56 x 45 mm अमुनिसन के इस्तेमाल के लायक बनाया गया !AR-15 अस्सुल्ट राइफल अमेरिकन आर्मी में 1958 में टेस्टिंग के लिए दिया गया  जो की पहले इस्तेमाल के दौरान कुछ कमिय जैसे अकुरेसी के ले कर पाई गई ! जो निर्माता कंपनी थी इस राइफल का उसने कुछ वितीय कठिनियो के कारन इस राइफल की डिजाईन को कोल्ट कंपनी को बेंच दिया !

 कोल्ट कंपनी कुछ अपना मॉडिफिकेशन इस डिजाईन में की और 1962 में इस कंपनी ने 1000 AR-15 राइफल को वियतनाम में फील्ड ट्रेल के लिए भेजा !और 1964 में अमेरिकन आर्मी और एयरफोर्स ने अधिकारिक तौर पे इस राइफल को अपने  फाॅर्स में सामिल किया और इसका नाम दिया एम्16 (M16)! इस असाल्ट राइफल को अमेरिकन आर्मी में सामिल होने के बाद कोल्ट कंपनी ने सिविल खरीदारों तथा पुलिस फ़ोर्स लिए सेमी आटोमेटिक वर्शन बनाया  जो की अभी भी बहुत से एजेंसी उसका इस्तेमाल कर रही है  !

यह असाल्ट राइफल जब बनाया गया तो उस समय वजन में थोडा ज्यादा भारी था और अमेरिकन आर्मी के जरुरत के अनुसार बहुत से पार्ट्स को बनाने वाले मटेरियल को बदलकर जिसमे की स्टील के जगह पे एलुमिनियम  और लकड़ी के जगह पे फाइबर ग्लास का  इस्तेमाल जिसके कारन यह असाल्ट राइफल हल्का(very light weapon) के साथ थोडा सस्ता भी होगया ! 

यह एक गैस ओपरेटेड सेलेक्टिव फायर वेपन है जिसमे 5,56 x 45 mm (.223 Remington)राउंड का इस्तेमाल होता है ! जब पहले यह असाल्ट राइफल बना तो इसके अन्दर बहुत सी खामिया थी जिसे समय के साथ दुरुस्त किया गया और यह आज का सबसे अच्छा असाल्ट राइफल(best assault rifles in the world) के केटेगरी मेसे एक राइफल है !इसके अकुरेसी तथा इसकी विश्वसनीयता और इस्तेमाल करने में सुगमता सबसे अच्छा है ! 

पहले इस असाल्ट राइफल  का छोटी कारगर रेंज केवल 450 मीटर था  लेकिन नए मॉडल में नै तरह का बुलेट इस्तेमाल किया जाने लगा जिससे इसकी रेंज और एकुरेसी और बढ़ गई ! इसकी बैरल को ऐसा देस्ग्न किया गया है जिस्सके के कारन इसमें मजल क्लाइंब ओ कम होगया जिससे एकुरेसी बढ़ गई और जो बैकवर्ड फाॅर्स में बढ़ोतरी होगे और मजल क्लाइंब कम होगया !

 इस असाल्ट राइफल का सेफ्टी तथा फायर मोड सिलेक्टर स्विच लेफ्ट साइड में रिसीवर के पास तथा पिस्टल ग्रिप के ऊपर है ! इसमें तीन पोजीशन है "सेफ", "सेमी- आटोमेटिक" और "फुल ऑटो ". कोच्किंग हैंडल रिसीवर के ऊपर पीछे फिक्स किया गया  और इजेक्शन पोर्ट राईट साइड में है !

पहली वर्शन में मगज़ीन बॉक्स शेप्ड अलुमिनियम का होता था जिसमे 20 राउंड्स आते थे लेकिन न्य  वर्शन में राउंड कर्व मगज़ीन है जिसमे 30 राउंड्स आते है जो की 1970 में प्रयोग में आने लगा  !

इसका साईट स्टैण्डर्ड अडजटेबल आयरन साईट है जो दिओप्टर टाइप है ! रेंज एडजस्टमेंट करने के लिए इसे घुमाना पड़ता है !इसका बट है वह सॉलिड स्टॉक और यहाँ यह बताना भी जरुरी है की इस राइफल का बनात्वत ऐसा है की इसमें फोल्डेड बट नहीं लगाया जा सकता है !

बेसिक डाटा (Basic Data of M16 Assault Rifle)

  

Basic Data of M16 Assault Rifle

   इसके साथ ही M16 असाल्ट राइफल  से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

 


18 October 2021

बेरेटा 93 R आटोमेटिक पिस्टल की उत्पत्ति , खुबिया और बेसिक डाटा

पिछले  ब्लॉग पोस्ट में हम एसएलआर राइफल के टेस्ट्स ऑफ़ एलीमेंट्री ट्रेनिंग (TsOET)के दौरान की जाने वाली टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किये थे और अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम बेरेटा 93 R आटोमेटिक पिस्टल की उत्पत्ति , खुबिया और बेसिक डाटा के बारे में जानेगे  !  

बेरेटा 93R आटोमेटिक पिस्टल की उत्पत्ति और खूबिया :

 बेरेटा 93R एक आटोमेटिक पिस्टल जो की इटली का बना हुवा है !इस पिस्टल का डिजाईन 70 के दशक में हुवा जो की मिलिट्री और पुलिस के इस्तमाल के लिया बनाया गया था ! इस पिस्टल का फर्स्ट डिजाईन 1977 में दुनिया के सामने आया ! यह पिस्टल बेरेटा 92 का एडवांस वर्शन है जिसमे बहुत सारी मॉडिफिकेशन किया गया है जिससे की यह पिस्टल आटोमेटिक पिस्टल के श्रेणी में आ गया ! इस पिस्टल का "R" मार्किंग "Raffica" को दर्शत है जिसका मतलब ब्रस्ट होता है !इसका निर्माण 1979 में शुरू हुवा और 1993 में इसका निर्माण बंद कर दिया गया !

इस आटोमेटिक पिस्टल को इटली में काउंटर टेररिस्ट यूनिट और दुसरे पुलिस तथा मिलिट्री यूनिट्स ने इस्तेमाल करना शुरू किया था ! इस पिस्टल को कुछ देशो में निर्यात भी किया गया !आज कल बहुत कम संख्या में या कहे तो न के बराबर इसका निर्माण होता है !

Beretta 93 R
Beretta 93 R

यह पिस्टल शोर्ट रेकोइल के सिद्धांत पे कार्य करता है ! इसका बैरल थोडा भारी होता है पहले के बेरेटा के तुलना में !पहले के जो बेरेटा पिस्टल जो की दुसरे सीरीज के थे उनसब में पोर्टेड बैरल  जो की मजल कलाईम को आटोमेटिक फायर के दौरान निकलने वाली गैस के मदद से कम कर देता था !इस में 9 x 19 mm परबेल्लुम(Parabellum ammunition)अमुनिसन का इस्तेमाल किया जाता है ! इसमें 3-राउंड ब्रस्ट फायरिंग कैपेसिटी के कारन अपने पहले के सभी वर्शन से ज्यादा कारगर हथियार यह बन गया था उस समय के दौरान ! यह क्लोज क्वार्टर बाटल (CQB) के लिए बहुत ही अच्छा हथियार था और सभी हथियारों के बनस्पत ! 

बेरेटा 93 R पिस्टल को आटोमेटिक पिस्टल तो बोलते है लेकिंग इस पिस्टल में एक आटोमेटिक पिस्टल का सभी गुण नहीं था ! क्यों की इसके डिज़ाइनर ने जानबूझ कर लिमिटेड रेट ऑफ़ फायर जो की 33 राउंड ब्रस्ट और सिग्नले शोर्ट का ही प्रोविजन दिया गया था जो की इसके पहले वर्शन जिसमे एक सिग्नले शोर्ट था उससे से तो एडवांस था लेकिंग फायर भी एक आटोमेटिक पिस्टल के सभी गुण नहीं थे !

बेरेटा 93 R को एक्सटेंडेड डबल स्टैक मगज़ीन से भरा जाता है और इसकी मगज़ीन की कुल कैपेसिटी २० राउंड्स की होती है इस में बरता 92 का मगज़ीन जो की 15 राउंड कैपेसिटी का होता था उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है !

इस पिस्टल में सिंपल आयरन साईट होता है इसका साईटिंग रेंज 50 मीटर तथा इफेक्टिव रेंज ऑफ़ फायर भी 50 मीटर होता है !

इस पिस्टल का साइज़ कॉम्पैक्ट है और बरता 92 से थोडा बड़ा है ! इसमें फोल्डिंग फॉरवर्ड ग्रिप जो की मेटल शौदर स्टॉक फिटिंग के साथ होता है !इस पिस्टल का फॉरवर्ड ग्रिप था फिटिंग मेटल शोल्डर स्टॉक आटोमेटिक फायर के दौर पिस्टल के ऊपर कण्ट्रोल बनाये रखने में मदद करता है  जिसके कारन लम्बी दुरी पर दुरुस्त निशान लगाना असना  हो जाता है !

बेसिक डाटा बेरेटा 93 R(Basic Data Beretta-93R automatic Pistol)

इसके साथ ही बेरेटा 93 R आटोमेटिक पिस्टल से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

Add