Search

31 May 2021

ड्रिल और ड्रिल इंस्ट्रक्टर कैसा होना चाहिए ?

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने ड्रिल के वर्ड ऑफ़ कमांड के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम ड्रिल तथा ड्रिल इंस्ट्रक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


1.  परिचय:-शुरू शुरू में फौज के अंदर ड्रिल की सिखलाई जर्मनी के मेजर जनरल ड्राल नेशन 1666 में शुरू की थी इस देश को सामने रखते हुए की फौजियों को कंट्रोल करने के लिए ड्रिल ही एक ऐसा जरिया है जिससे डिसिप्लिन तनाव हुकुम मानने का मुद्दा और टीम स्पीच की भावना लाई जा सकती है। लड़ाई के मैदान में की लड़ाई उसे यह साबित हो चुका है कि विश्व की बुनियाद रखने में काफी सहयोग दिया है स्टॉप

2.ड्रिल की परिभाषा:-किसी प्रोसीजर को क्रमवार और उचित तरीके से अनुकरण करने की कार्रवाई को ड्रिल कहते हैं!

3. ड्रिल  के प्रकार: -ड्रिल के निम्न प्रकार होता है

  • ओपन ड्रिल-  यह ड्फीरिल ल्ड में की जाती है 
  • क्लोज ड्रिल- यह ड्रिल ट्रेनिंग ग्राउंड एरिया में की जाती है

4. ड्रिल का मकसद:- एक सैनिक में हुक मानने की आदत का ऐसे अंदरूनी मद्दा पैदा  करना है जो उसे अपने फर्ज को अंजाम देने में हर समय मदद दे।

5. ड्रिल का प्रभाव::  ड्रिल के प्रभाव निम्नलिखित हैं

  •  ड्रिल डिसिप्लिन की बुनियाद है
  • ड्रिल  से मिलकर काम करने की और हुकुम आने की आदत पड़ती है 
  • ड्रिल ऑफिसर, जेसीओ और अंडर ऑफिसर को  कमांड कंट्रोल सिखाती है 
  • ड्रिल ड्रेस पहनना और चलना फिरना सिखाती है 
  • ड्रीम को देखकर किसी यनिट के डीसीडिसिप्पीलिन  और मोरल का पता लगाया जा सकता है

6. ड्रिल  के उसूल: ड्रिल के उसूल इस प्रकार है

  • Steadiness(स्थिरता)
  • Smartness(फ्रूती)
  • Coordination(मिलकर काम करने का )
7.  फूट ड्रिल के उसूल : फूट ड्रिल के उसूल इस प्रकार है:
  • पाव तेजी से आगे निकालना (Shoot the boot forward)
  •  घुटने को तेजी से झुकाना (Bend the knee double time)
  •  सही  वफा देना(Correct Pause)

8.  ड्रिल में बुरी आदतें: ड्रिल में निम्नलिखित बुरी आदतें हैं :
  • आंख का घुमाना 
  • कूदना और फुदकना 
  • अपना पांव को घसीट कर चलना 
  • एड़ियों को टकराना 
  • बूट में उंगलियों को हरकत देना 
  • अनावश्यक  हरकत करना
9. ड्रिल के ट्रेनिंग के एड्स :नीचे लिखित एड्स या सामान  ड्रिल ट्रेनिंग  में मदद देते हैं:
Pace Stick
Pace Stick 
  • पेस स्टिक 
  • बैक स्टिक 
  • एंगल बोर्ड 
  • मेट्रोनॉमड्(समय सूचक )
  • ड्रम और ड्रमर 
10.  ड्रिल की सही सिखलाई देने की तरतीब : ड्रिल इंस्ट्रक्टर के लिए एस्क्वायड को ट्रेनिंग देना की तरतीब इस प्रकार है:
  •  एस्कॉर्ट उस्ताद के गिर्द आधे दायरे में हो 
  • एस्कॉर्ट का मुंह सूरज और सड़क के बर खिलाफ हो 
  • ड्रिल ट्रेनिंग ऐड एस्क्वायड से 15 कदम की दूरी पर हो 
  • ड्रिल ट्रेनिंग ऐड स्क्वायड के नजदीक हो
  •  पिछले सबक क दोहराई ली जाए
  •  सबक का उद्देश बताएं 
  • दुरुस्त नमूना दें 
  • गिनती से नमूना दें 
  • गिनती नहीं तो  बयान से नमूना दें 
  • अगर सबक लंबा है तो एक मूवमेंट और उसकी मिसाल दे
  •  गिनती से अभ्यास वर्ड ऑफ़ कमांड उस्ताद का 
  • खुशी से अभ्यास वर्ड ऑफ़ कमांड उस्ताद  बताएं 
  • समय पुकारते हुए अभ्यास वर्ड ऑफ़ कमांड उस्ताद बताएं 
  • समय के अंदाज से अभ्यास वर्ल्ड ऑफ कमांड उस्ताद का 
  • स्क्वाड  के दो अच्छे जवानों का नमूना 
  • कोई शक या सवाल 
  • संकल्प

11 उस्ताद के गुण :एक अच्छे ड्रिल इंस्ट्रक्टर में निम्नलिखित गुण होने चाहिए 

  • फुर्तीला हो 
  • ड्रिल में की जाने वाली हरकतों का दुरुस्त नमूना दे सके 
  • क्लास को सिखलाईसाफ़  और दुरुस्त तरीका से दे सकें 
  • स्क्वायड के गलतियों को फौरन अच्छी तरह दुरुस्त कर सकें 
  • वर्ल्ड ऑफ कमांड अच्छा और ऊंचा हो 
  • क्लास में कभी भी ढीलापन ना हो 
  • हमेशा ऊंचे दर्जे के डिसिप्लिन को कायम रखें 
  • सहनशील हो 
  • निष्पक्ष हो 
  • शारीरिक गठन स्मार्ट हो 

12 . सिलाई के पीरियड और बंदोबस्त :सिखलाई के पीरियड की बंदोबस्त करते समय ध्यान में रखने वाली बातें निम्न है :

  • ड्रिल तरतीब से सिखाई जाए 
  • ड्रिल की एक हरकत पर 15 मिनट से ज्यादा समय ना दिए जाए 
  • एक पीरियड 40 मिनट से ज्यादा ना हो 
  • रिक्रूट्स की ट्रेनिंग के दौरान 1 दिन में तीन पीरियड से ज्यादा ना चलाएं 
  • उस्ताद को चाहिए कि सबक के आखिरी 5 मिनट में स्क्वाड को हरकत अच्छी तरह कर सकते हैं उन हरकतों को जिससे जवान को अपने काम पर भरोसा हो जाता है 
  • एस्कॉर्ट को छोड़ने से पहले उनका शक और सवाल दूर कर दिया जाए
इस प्रकार से ड्रिल और ड्रिल इंस्ट्रक्टर की खुबीओ से समंब अंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !म्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

02 May 2021

वर्ड ऑफ़ कमांड कैसा होना चाहिए

पिछले ब्लॉग पोस्ट में  हमने VIP  के सेरेमोनियल परेड के बारे में जानकरी प्राप्त की थी और अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम ड्रिल के कमांड तथा उसके टाइप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
इस पोस्ट को और अच्छी तरह   से समझने के लिए मैने  इसे निम्न लिखित हेडिंग  में बिभक्त कर दिया है 

परिचय(Introduction):-फ़ौज  में जो भी करवाई होती है वर्ड ऑफ़कमांड   ही की जाती है। आप परेड पर हो या लड़ाई में ट्रेनिंग के दौरान वर्ड ऑफ़  कमांड के जरिए जो सिखलाई पाई जाती है उससे  हुक्म मानने की आदत पड़ती है। ड्रिल का अच्छा होना एक अच्छा और बकायदा प्रैक्टिस किए हुए वर्ड ऑफ़ कमांड पर ही निर्भर करता है

 वर्ड ऑफ कमांड का परिभाषा(Word of command ka Paribhasha):- वर्ड  ऑफ कमांड मुकर्रर  सुधा अल्फाज है जिसके जरिए ड्रिल  मूवमेंट की जाती है और एस्क्वायड पर काबू पाने के लिए हुक्म दिया जाता है।

3.  वर्ड ऑफ कमांड कैसे अच्छा हो सकता है(Improve your word of command):-
  • लगतार  प्रैक्टिस करने से
  • ज्यादा से ज्यादा स्क्वाड हैंडलिंग से
4 . वर्ड  ऑफ कमांड उनकी आवाज कहा से दिया जाए(word of command kaha se de)
    आवाज पेट से निकाले ना कि गले से

5.  वर्ड ऑफ कमांड कैसा होना चाहिए(Word of Command dene ka tariqa):
  •  साफ होना चाहिए ताकि स्क्वायड आसानी से समझ सके
  •  ऊंचा होना चाहिए ताकि स्क्वाड सुन सके
6 .  वर्ड ऑफ कमांड देते समय बदन के हिस्से  के नाम(Word of Command me istemal hone wale ang):-
  • पेट
  • छाती 
  • जुबान 
  • दांत 
  • होठ 



7.  वर्ड ऑफ कमांड के प्रकार(word of Command ke prakar)
  • आगाह करने वाला (Cautionary)
  •  अमल करने वाला(Executive)
8. Cautionary  और Executive वर्ड ऑफ़ कमांड  में फर्क(Difference between word of command):
  • कॉशनरी  वर्ड(Cautionary   Word)  ऑफ कमांड  वह वर्ड ऑफ कमांड  जिससे काम करने वालों को चौकन्ना और आगाह किया जाता है कि आगे क्या होने वाला है !
  • Executive word of command वह वर्ड ऑफ कमांड है जिस पर हम काम करते हैं।
  • Cautionary aur executive word of command  में एक से 2 सेकंड का वफा होता है
  •  तेज चाल में जवान को कोई भी वर्ड कमांड दिया जाएगा उसके चुनरी वर्ड कमांड और एक 20 वर्ड कमांड में दो कदम का फासला होगा
  • धीरे चाल में cautionary  वर्ड ऑफ कमांड और Executive  वर्ड ऑफ कमांड के बीच एक कदम का फासला होगा। धीरे चाल से cautionary वर्ड ऑफ कमांड बरखिलाफ पाव पर  और तेज चाल से उसी पाँव पर खत्म किया जाएगा।
9. इंस्ट्रक्टर  का गलत नमूना(Instructor ka galat namuna )
  • तुतला  कर बोलना 
  • गले से आवाज निकाल कर बोलना 
  • वर्ड ऑफ कमांड देते समय जिस्म की हरकत करना 
  • चेहरे को बिगाड़ ना
10. इंस्ट्रक्टर का दुरुस्त नमूना(Instructor ka sahi namumna):
  • वर्ड  ऑफ कमांड हमेशा सावधान पोजीशन से देना चाहिए 
  • उस्ताद को एस्क्वायड से 15 कदम की दूरी पर रहना चाहिए अगर इंस्ट्रक्टर के पास राइफल हो तो बगल शस्त्र से वर्ड ऑफ कमांड देना चाहिए या  राइफल को भूमि शस्त्र करना चाहिए !
  • आवाज हमेशा पेट से निकालनी चाहिए. 
  • अपना चेहरा साधारण हो 
  • वर्ड कमांड देते समय आगे पीछे हरकत नहीं करनी चाहिए 
  • वर्ड ऑफ कमांड चुस्ती से देनी चाहिए 
  • cautionary   वर्ल्ड ऑफ कमांड सांस लेना बहुत जरूरी है
  •  एग्जीक्यूटिव वर्ल्ड कमांड को नीचे न लाया जाए !
  •   वर्ड ऑफ कमांड के अल्फाज साफ-साफ बोलना बहुत ही जरूरी है 
  • इंस्ट्रक्टर को यकीन करना चाहिए कि मेरे दिए हुए वर्ल्ड ऑफ कमांड पर ठीक करवाई हुई है या नहीं अगर ना हो तो जैसे थे क्या इस्तेमाल करते हुए उसे ठीक किया जाए और जैसे थे बार-बार ना किया जाए 
  • वर्ड  ऑफ़  कमांड ठीक पर देना चाहिए
नोट
अच्छा और बकायदा प्रैक्टिस  किया हुआ वर्ड ऑफ कमांड ड्रिल को अच्छा बनाने में मदद देता है! ऑफिसर को चाहिए कि अपने इंस्ट्रक्टर को यह  बात सिखाने और इसी तरीके से करने। वर्ड ऑफ कमांड देने के लिए आवाज को पूरी ताकत से बोलना चाहिए। धीमे बोले गए वर्ड ऑफ कमांड पर स्क्वायड के ड्रिल  का दर्जा गिर जाता है। स्क्वाड को पिछली पोजीशन में लाने के लिए जैसे थे का वर्ड ऑफ कमांड दिया जाएगा!

इस प्रकार से यहाँ वर्ड ऑफ़ कमांड से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !म्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल

Add