Search

01 April 2021

पुलिस मैंन पान को आधार नंबर के साथ लिंक करने का तरीका

अक्सर देखा गया है की एक आम पुलिस जवान अपने ड्यूटी में इतना मशगुल रहता है की बहुत सी जरुरी बाते होती है जो उससे सम्बंधित रहती है लेकिन वह समय रहते जान नहीं पाते है और समय निकल जाने के बाद या तो किसी एजेंट या दलाल को पकड़ते है या फाइन भरके आपना काम करते है ओ चाहे स्कूल का फ़ीस भरना हो या इनकम टैक्स का रीटरन फाइल करना हो सब में देखा गया है की पुलिस के जवान हो या सिक्यूरिटी फोर्सेज के जवान सब डे टू डे के डेवलपमेंट से अनभिज्ञ रहते है !

जरुर पढ़े : ऐसे पता करे अपने आधार नंबर कब कब इस्तेमाल हुवा ?

उसी सन्दर्भ में 31 मार्च 2021 को पान को आधार नंबर के साथ लिंक करने का आखरी तारीख था लेकिन इनकम टैक्स के साईट पर कुछ प्रॉब्लम तथा भारी ट्रैफिक को देखते हुवे पान को आधार नंबर से लिंक  करने का समय अवधी अब बढ़ा कर के 30 जून 2021 कर दिया गया है !तो जो जवान अभी टैंक अपने आधार और पान को लिंक नहीं किये है तो उसे लिंक  करा ले नहीं तो आयकर विभाग के सर्कुलर के अनुसार  आप का पान डीएक्टिवेट हो जायेगा और बाद में रुपया 1000 फाइन के साथ पान फिर से एक्टिवेट किया जायेगा !

कैसे पान - आधार को लिंक करे :

1. लिंक पान-आधार SMS भेज कर के (Link PAN- Aadhar Number through SMS)

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से  SMS 567678 या 56161 पर भेज दे 

उदाहरन के लिए 

अगर आप का आधार नंबर aaaa aaaa aaaa और पान नंबर 1234R1234A हो तो SMS इसप्रकार से अपने रजिस्टर मोबाइल से भेजे  भेजे 

 format: UIDPAN<aaaa aaaa aaaa><1234R1234A

जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को  बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका

2. लिंक पान - आधार इनकम टैक्स के वेब साईट पर जा कर (Link PAN-Aadhar by visiting Incometax website)

  • इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पे जाए और वह लॉग इन करे 
  • फिर क्विक लिंक का आप्शन आता है जहा लिखा रहता है लिंक आधार वह पे क्लिक करे 
  • और अपना पान और आधार नंबर तथा नाम जैसे आधार में लिखा हुवा है वैसे भर दे  




  • और अंत में लिंक आधार बटन को क्लिक करे  

3. पान-आधार लिंक है की नहीं उसे इस प्रकार से चेक करे (Check kare ki PAN-Aadhar link hai ki nahi)
  • www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus साईट पे जाए 
  • और वह अपना पान और आधार नंबर इंटर करे
  • और अंत में व्यू लिंक आधार स्टेटस बटन पर क्लिक करे 
  • आप को दुसरे पेज पर पान आधार लिंक का डिटेल आ जायेगा , इस प्रकार से आप जान पाएंगे की आपका आधार पान से लिंक है की नही 
  1. इस प्रकार  से आप अपना पान-आधार को एक साथ लिंक कर सकते है और लिंक किया हुवा पान आधार को आप चेक कर सकते है की लिंक हुवा है की नहीं !उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी  !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे


No comments:

Post a Comment

Add