पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 के बारे में डिसकस किये और अब इस पोस्ट में हम इंसास राइफल और एके -203 राइफल के बिच एक तुलनातमक विश्लेषण करेंगे !
जैसे की आप सभी जानते है की इंसास राइफल(INSAS RIFLE) एक भारत का ही बना हुवा अपना स्वदेशी राइफल है ! दोनों राइफल्स के बिच तुलना करने से पहले हम इन दोनों राइफल्स की कुछ बेसिक डेटा जाने ले:
INSAS(INdian Small Arms System)
- कुल वजन : 4. 5 किलोग्राम
- लम्बाई : 960 mm
- बैरल की लम्बाई :464 mm
- अम्मुनिशन : 5 . 56 mm
- काम करने का सिद्धांत : गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट
- रेट ऑफ़ फायर :600 -650 राउंड्स/मिनट
- मजल वेलोसिटी :900 मीटर /सेकंड
- रेंज : 400 -600 मीटर
- मागज़ीने कैपेसिटी : 20 -30 बुलेट पर मैगज़ीन
- साइट : इन बिल्ट साइट जो की नाईट /टेलीस्कोपिक साइट भी लग सकता है
आयरन साइट ऑफ़ इंसास राइफल
इंसास राइफल की खामिया :
- बार बार रोके पड़ती है विशेष कर ठंढ वाले इलाको में
- मैगज़ीन में क्रैक आ जाते है ठंढ के समय
- ब्रिटल मजल ज्यादा ठंढ के समय
- फायरिंग करते समय राइफल आयल आँख में आती है
- TRB मैकेनिज्म अच्छे से काम नहीं करता है जिससे ब्रस्ट फायर भी हो जाता है !
AK-203 के बेसिक डेटा :यह राइफल AK -47 का एडवांस वर्शन है और इस का मुख्य मुख्य बेसिक डिटेल्स इस प्रकार से है :
AK -203 |
- वजन : 3. 4 किलोग्राम
- लम्बाई -943 mm
- बैरल की लम्बाई :415 mm
- अम्मुनिशन : 7. 62 mm
- काम करने का सिद्धांत :गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट
- रेट ऑफ़ फायर :600 राउंड्स/मिनट
- मजल वेलोसिटी :715 मीटर /सेकंड
- रेंज : 500 से 600 मीटर
- मागज़ीने कैपेसिटी : 30 राउंड्स
- साइट : आयरन साइट जिसमे ऑप्टिकल साइट भी लग सकता है !
क्यों AK -203 राइफल इंसास राइफल से बेहतर है :
- AK -203 वजन से इंसास राइफल से हल्का है जिसके कारन इसको हैंडल करना आसान है !
- AK -203 राइफल में बहुत प्रकार के साइट जैसे की नाईट साइट , इंफ्रारेड , ACOG , टेलीस्कोपिक साइट यदि लगाया जा सकता है जो की इंसास में इनमे से कुछ साइट नहीं लग सकती है !
- AK -203 एक अपग्रेडेड वर्शन है AKM जबकि ऐसा कहा जाता है की इंसास राइफल एक प्रोटोटाइप राइफल है जो केवल 10 साल के लिए ही उपयुक्त होना था !
- AK -203 का मैक्सिम रेंज 1000 मेटर तक भी हो सकता है !
- AK -203 राइफल को फायर करते समय आयल आँख में पड़ने की कोई गुंजाइस नहीं है !
- AK -203 राइफल में ठंढ वाले इलाके में रोके पड़ने की सिकायाते नहीं है !
- AK -203 राइफल में UBGL फिट किया जा सकता है ! यह राइफल जंग रहित है इसमें जंग नहीं लगता है corrosion फ्री है !
ऊपर बताये गए कुछ तथ्य है जिससे AK -203 राइफल इंसास के बनस्पत एक अच्छा राइफल माना जाता है !
उम्मीद है की आप को ये मेरा पोस्ट पसंद आएगा अगर मेरा पोस्ट पसंद आये में मेरे इस ब्लॉग को लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे !
इसे भी पढ़े :
- 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए
- एंगल ऑफ़ डिपार्चर और एंगल ऑफ़ एलिवेशन क्या होता है
- आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत
- आटोमेटिक वेपन के गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है
- आटोमेटिक हथियार के गैस को रेगुलेट करने का तरीका तथा फायदे और नुकशान
- ब्लो बैक ओपेराटेड हथियार और उसका विशेषताए
- सिंपल ब्लो बैक और ब्लो बैक विथ एपीआई क्या होता है
- ग्रुपिंग फायर क्या होता है? ग्रुपिंग की काबिलियत किसे कहते है ?
- एम् पी आई और एप्लीकेशन फायर क्या होता है ?
- इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) चलाने का तरीका