पिछले पोस्ट में हमें निरिक्षण के लिए जाँच शास्त्र के ड्रिल के बारे इस अब हम ड्रिल केन के प्रकार और केन के साथ सावधान होने का तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
जैसे की हम जानते है और देखे भी है की जब कभी कोई बड़ी सेरेमोनियल परेड में गाइड तथा ड्रिल के सिखलाई देते समय ड्रिल उस्ताद हमेशा ड्रिल ही परेड ग्राउंड में ड्रिल के सिखाई देने आते है ! केन सेना में सैनिक का सम्मान है ! इसीलिए हर सैनिक को केन के बारे में जानकारी होनी चाहिए !
इस पोस्ट के दौरान हम केन ड्रिल के निम्न विषयो के बारेमे जानकारी प्राप्त करेंगे !
1. केन के हिस्सों का नाम (Cane ke parts ka name )
2. केन को पकड़ने का तरीका (Cane ko pakdne ka tarika )
3. केन का प्रकार (Cane ka Prkar)
4. केन की बुरी आदते (Cane ki buri aadate)
5. केन के साथ सावधान होने का तरीका (Cane ke sath savdhan hone ka tarika)
1. केन के हिस्सों का नाम (Cane ke parts ka name )
केन के तीन मुख्य हिस्से इसप्रकार से है :
Cane ke sath Savdhan |
- छाम
- पॉइंट ऑफ़ बैलेंस
- नोब
2. केन को पकड़ने का तरीका (Cane ko pakdne ka tarika )
केन को पकड़ने का तरीका केन ड्रिल का एक मुख्य हिस्सा है ! केन को केन ड्रिल में पकड़ने का तरीका ! केन को दाहिने हाथ की कलमे वाली अंगुली के ऊपर नॉब को टिकाएं , अंगूठा दाहिने तरफ सीधा और अंगुलिअ केन के साथ मिली हुई इस तरह की नॉब आगे से नजर नाही आये और काम दाहिने बाजू के साथ लगा हुवा ऊपर की तरफ हो
3. केन का प्रकार (Cane ka Prkar)
केन तीन प्रकार के होते है जो किन निम्न लिखित है :
- वेटरन केन : इसकी लम्बाई 21 इंच से 24 इंच तक और इसका इस्तेमाल मेजर और उससे ऊपर के अधिकारी करते है !
- वेब केन : इसकी लम्बाई 24 से 27 इंच तक होती है और इसका इस्तेमाल घुडसवार और कवलेरी अफसर करते है
- नार्मल केन : इसकी लम्बाई 27 से 30 इंच तक होता है इसका इस्तेमाल सिपाही से लेकर कैप्टेन तक के अधिकारी करते है
केन का एक और प्रकार का जिसे रेजीमेंटल केन कहते है ! इसकी लम्बाई 30 से 33 इंच तक होता है ! यह केन स्टिक ऑर्डरली या भी आई पी पायलट या आर पी हवलदार के पास होती है ! इस प्रकार कह सकते है की केन चार प्रकार के होते है !
जरुर पढ़े : खुली लाइन और निकट लाइन चल
4. केन की बुरी आदते (Cane ki buri aadate)
केन की कुछ बुरी आदते कुछ इस प्रकार से है :
- केन को हाथ में घूमना
- केन को पैंट या टैंगो पर मरना
- केन से किसी को पॉइंट करना
- केन से जमीन पर लिखना
- केन से किसी की मरना
केन के साथ सावधान होने की जरुरत उसी तरह है जैसे की आप हाथ ड्रिल में सिख चुके है ! केन के साथ सावधान की करवाई इस प्रकार से की जाती है :
जब विश्राम पोजीशन वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता सावधान सीखे हुए तरीके से पाओ को मिलाएं और दाहिने हाथ से केन को दाहिने ली जाए शॉट करे एक !
वर्ड ऑफ़ कमांड सावधान एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें खाली हाथ सावधान की तरह , लेकिन दाहिने हाथ में केन नॉब से पकड़ा हुवा और छाम दाहिने कंधे के आगे बदन के साथ 90 डिग्री पर लगा हुवा !
इस प्रकार ड्रिल केन का प्रकार और केन के साथ सावधान होने का तरीका से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
- म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
- लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
- 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
- आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
- आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
- म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
- रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
- लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
- दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई
No comments:
Post a Comment