पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने केन ड्रिल में विश्राम और आराम से के ड्रिल की बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस हम एक और केन ड्रिल के सबक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो है बाजु केन से तोल केन की ड्रिल करवाई !
जैसे की हम जानते है की केन के साथ मार्च करते समय हमे बहुत तरह की केन पड़ती है जिसमे एक है बाजु केन से टोल केन की ड्रिल ! इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझने के इस ब्लॉगपोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है जो निम्न प्रकार से है !
1. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल केन की जरुरत (Cane Drill me baju ken se tol ken ki jarurat)
2 . केन ड्रिल में बाजु केन से तोल केन वर्ड ऑफ़ कमांड (Cane drill me baju ken se tol ken ke word of command)
3. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल की ड्रिल करवाई Cane drill me baju ken se tol ken ki drill karwai)
1. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल केन की जरुरत (Cane Drill me baju ken se tol ken ki jarurat)
1. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल केन की जरुरत (Cane Drill me baju ken se tol ken ki jarurat)
जब केन के साथ केन स्विंग हालत मार्च करना हो तो बाजु केन से तोल केन की करवाई की जाती है !
2 . केन ड्रिल में बाजु केन से तोल केन वर्ड ऑफ़ कमांड (Cane drill me baju ken se tol ken ke word of command)
बाजु केन से टोल केन की करवाई दो भागो में पूरा होती है और उसका वर्ड ऑफ़ कमांड होता है " केन क़वाइद टोल केन एक-दो-तीन -एक ". वर्ड ऑफ़ कमांड गिनती से केन क़वाइद तोल केन एक-एक स्क्वाड दो-दो- स्क्वाड तीन -तीन ! जैसे थे !
3. केन ड्रिल में बाजु केन से तोल की ड्रिल करवाई Cane drill me baju ken se tol ken ki drill karwai)
Baju Cane se Tol Cane |
इस एक की पोजीशन में देखने वाली बाते केन को दोनों हाथों से टोल वाली जगह ग्रिप किया हुवा , दोनों बाजु कोहनी से काली तक बेल्ट के समनांतर !
जरुर पढ़े : खुली लाइन और निकट लाइन चल
जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दाहिने हाथ से केन को जमीन के समनांतर निचे लाये और बाएं हाथ सावधान अवस्था में ले जाये , और साउट करे स्क्वाड दो ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते दाहिने हाथ से केन तोल हालत में पहुंची हुई, छम आगे , नॉब पीछे , जमीन के समनांतर , बाकि पोजीशन सावधान !
इस प्रकार केन ड्रिल में बाजु केन तोल केन की क़वाइद की करवाई कसे सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आया होगा और कुछ लाभप्रद जानकारी प्रदान हुई होगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई
- म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी
- लाठी चार्ज के दौरान लाठी मरते समय ध्यान में रखने वाली बाते !.
- 4 तरीके म़ोब से अपनी बचाव का ऐसे करे !
- आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे
- आंसू गैस को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते इस प्रकार से है
- म़ोब /मज्मा कण्ट्रोल के सिद्धांत
- रायट कण्ट्रोल ड्रिल में गैस पार्टी का काम
- लाठी पार्टी का काम और लाठी इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
- दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई
No comments:
Post a Comment