Search

19 April 2019

गुरिल्ला लड़ाई और सिविक एक्शन

पिछले पोस्ट में हमने गुरिल्ला लड़ाई और सरकार की भूमिका के बारे में जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम गुरिल्ला लड़ाई और सिविक एक्शन(Gurilla ladai aur Civic Action) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की आप जानते है की देश की आंतरिक  सुरक्षा के लिए आर्म्ड फाॅर्स  को तैनात  किया जाते है  जो की समय समय पर अपने एरिया में अपराधी प्रवृति के लोगो के खिलाफ ऑपरेशन करते रहते है ! इस ऑपरेशन के कारण जो सीधे साधे लोग रहते है उनके मन में भी सुरक्षा बालो के बारे में कुछ भय बैठ जाता है जिसके कारण जनता आर्म्ड फाॅर्स के लोगो से दूर रहने लगती है जिससे की हमे उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने में दिक्कते आती है !

जरुर  पढ़े:फौजी टैक्टिकल वर्ड गुरिल्ला बैंड और गुरिल्ला बेस क्या होता है ?


इस ब्लॉग पोस्ट को और अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Civic Action Program
Civic Action Program

1. सिविक एक्शन प्रोग्राम क्या होता है ?(Civic Action Program Kya Hota hai)

2.गोरिल्ला लड़ाई में सिविक एक्शन प्रोग्राम का महत्व (Gorilla ladai me Civic Action Program ka mahatw)

3. सिविक एक्शन करते समय ध्यान में रखने वाली बाते ( Civic Action Program karte samay dhyan me rakhne wali bate)

1. सिविक एक्शन प्रोग्राम क्या होता है ?(Civic Action Program Kya Hota hai): सुरक्षा बालो के तैनाती के जगह पर जरुरत मंदो को जरुरत के सामान जैसे (कम्बल,मछर्दानी, धोती, कुरता , दावा  इतियादी ), स्कुल के बच्चो को स्कुल के किताबे गाँव के जवानों को कुछ खेलने के सामान यदि देकर लोगो के मन से पुलिस का भय निकलने की कोसिस करते है ताकि फ़ोर्स और आम पब्लिक में दोस्तना व्यवहार रहे और ओ एक दुसरे के अपनत्व के भाव रखे  ताकि एरिया में उपस्थित असामाजिक तत्वों   की गतिविधिओ के बारे में खबरे मिलती रही! इन सब करवाई को   सिविलियन एक्शन प्रोग्राम कहते है !

2.गोरिल्ला लड़ाई में सिविक एक्शन प्रोग्राम का महत्व (Gorilla ladai me Civic Action Program ka mahatw): सिविक एक्शन प्रोग्राम के निम्नलिखित महत्व है :

  • जनता के मन से पुलिस तथा सुरक्षा बालो का भय निकलने के लिए 
  • लोगो से बन्धुत्वापूर्ण और मित्रतापूर्ण संपर्क के लिए 
  • जरुरतमंदो को जरुरत का सामान प्रदान करने के लिए 
  • एरिया के लोगो को यह बताने के लिए की हम आपके लिए और आपके साथ है !
  • नक्शल तथा गुरिल्ला का खबर हासिल करने के लिए 
  • लोगो में अपना पहुच बढाने  तथा नक्शल और गुरिल्ला  की पहुच कम  करने के लिए 
  •  जनता से बाते कर के उनकी परेशानी जानने के लिए तथा उसे अपनी स्तर  पर दूर करने के लिए सिविल अधिकारिओ से बात करने के लिए !
जरुर  पढ़े:CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते

3. सिविक एक्शन करते समय ध्यान में रखने वाली बाते ( Civic Action Program karte samay dhyan me rakhne wali bate)

  • सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए आते जाते  तथा सामान बाटते समय सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना चाहिए !
  • इसके लिए पहले से हो सके तो योजना बना लिया और ब्रीफिंग कर लिया जाए तथा सामान को ढोने में हो सके तो आम जनता का इस्तेमाल किया जाय !
  • सामान ले जाने के लिए गाडी, बिटन ट्रैक तथा सड़क का इस्तेमाल न किया जाय !
  • जिस गाँव में सिविक एक्शन प्रोग्राम करने जा रहे है उस गाँव का गरीबो का लिस्ट पहले से ही ग्राम प्रधान से लेली जाय !
  • सामान वितरण करते ध्यान रखा जाय की गाँव के एक ही परिवार  को ज्यादा सामान न मिल जाय !
  • सभी जरुरत मंद तथा गरीब लोगो को कुछ न कुछ सामान जरुर मिले !
  • जनता को उनके जरुरत का ही सामान दीजाय !
  • एक ही गाँव में बार बार सिविक एक्शन प्रोग्राम न किया जाय !
  • सिविक एक्शन प्रोग्राम में भीड़ ज्यादा होने पे उन्हें तरतीब से बैठाया जाय और अगर हो सके तो कुछ नास्ता पानी का व्यवस्था किया जाय !
  • कई बार भीड़ ज्यादा होने से बहुत से लोगो को सामान नहीं मिलता है तो उन्हें समझाया जाय और अगली बार उन्हें सामान देने का व्यवस्था किया जाय !

सिविक एक्शन प्रोग्राम जनता का मन तथा ह्रदय जितने का एक अच्छा जरिया है ! परन्तु कई बार देखा गया है सिविक एक्शन प्रोग्राम करके आते समय सुरक्षा बालो के ऊपर हमला हुवा है इसीलिए वापस आते समय टैक्टिकली मूव किया जाय !

इस प्रकार से यहाँ गुरिल्ला लड़ाई मनोविज्ञान   से सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 

  1. ऑपरेशनलन आर्डर क्या होता है और ऑपरेशनल आर्डर पास करने के तरीके
  2. वर्बल आर्डर देनेका तरतीब और तरीका क्या होता है ?
  3. वर्बल आर्डर में जमीनी निशान देने का तरीका क्या होना चाहिए ?
  4. फौजी टैक्टिकल वर्ड गुरिल्ला बैंड और गुरिल्ला बेस क्या होता है ?
  5. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में अंतर
  6. CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते
  7. CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते
  8. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?
  9. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन की पहले स्टेज में की जानेवाल...
  10. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन के स्टेज-2 की करवाई और पार्...

08 April 2019

गुरिल्ला लड़ाई और सरकार की भूमिका

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने गुरिल्ला का मनोविज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की अब इस पोस्ट में हम गुरिल्ला लड़ाई और सरकार की भूमिका के बारे में जानेगे !


जैसे की हम जानते है की गुरिल्ला लड़ाई का एक अपना पुराना इतिहास है ! गुरिल्ला /नक्सलवादी का दस्ता  आम  जनता के साथ मिलकर जनता का ढाल बनाके सरकार के खिलाफ करवाई करते है !

जब आम जनमानस , अग्रेजो , तानाशाहों , और किसी खास वर्ग के द्वारा  सताए गए है और इन्ही सभी बातो को सुन  वह गुरिल्ला /नक्सलवादी  के बहकावे में आ जाते है तथा सरकार के खिलाफ अपना विचार बनाने लगते है जो की गुरिल्ला /नक्सलवादी का अल्टीमेट उद्देश्य होता है ! आज भारत के कई राज्य इन गुरिल्ला /नक्सलवादी  से प्रभावित है जैसे, छतीसगढ़, बिहार, तेलागना , उड़ीसा यदि !

जरुर  पढ़े:विआइपी इंस्पेक्शन के दौरान व्यू पॉइंट ब्रीफिं

इन सभी राज्यों में एक बाते कॉमन है वह है की यहाँ विकाश बहुत कम हुवा है और गरीबी बहुत है और गुरिल्ला /नक्सलवादी  को पनपने के लिए ऐसा वातावरण की ही जरुरत होती है और इसका फायदा उठा कर गुरिल्ला /नक्सलवादी  इन राज्यों में अपना दुकान चला रहे है !


इस पोस्ट को समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Tribals

1. गुरिल्ला /नक्सलवादी  का विशेषताए(Gurilla ki visheshtaye)
2. गुरिल्ला /नक्सलवादी  उन्मूलन में सरकार की भूमिका (Gurilla ya nakshlwad unmulan me sarkar ki bhumika) 

1. गुरिल्ला /नक्सलवादी  का विशेषताए(Gurilla ki visheshtaye)

गुरिल्ला /नक्सलवाद की कुछ विशेषताए इस प्रकार से है :
  • यह लोग सरकार के नीतिओ को नहीं मानते 
  • क्रांति में विश्वास रखते है 
  • पूरा परिवर्तन बन्दुक के नोक पे करना चाहते है !
  • वह सरकार की उन सभी नीतिओ का विरोध करते है जिससे निचले वर्ग का उत्थान  होता हो !
  • इनकी प्रमुख निति होता है गरीब और अमीर के बीच की असामनता को दूर करने की बाते करते रहना लेकिन करना कुछ नहीं  !

2. गुरिल्ला /नक्सलवादी  उन्मूलन में सरकार की भूमिका (Gurilla ya nakshlwad unmulan me sarkar ki bhumika) 

भारत में गुरिल्ला लड़ाई अपना चरण बध्द तरीके से जारी  है ! नक्सलवादी अपनी पैठ उन इलाको में बढ़ा रहे है जहा पर सरकार की पहुच नगण्य है और वहा पे सरकार नहीं , स्कूल, रोड, हॉस्पिटल यदि की व्यवस्था कर पाई  है नहीं आमलोगों की बेसिक जरूरतों की सुविधा मुहैया करा पाई है !ऐसी स्तिथि का फ़ायदा उठा कर नक्सलवादी आम लोगो को सरकार के खिलाफ भड़का के अपने मुहीम में सामिल कर रहे है !

उनके इस मुहीम को विफल करने के लिए सरकार को बहुत कुछ करना बाकि है !   गुरिल्ला /नक्सलवाद उन्मूलन में सरकार की भूमिका कुछ इस प्रकार है :
  • सरकार को नक्सल प्रभावित इलाको में अपनी पहुच ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहिए !
  • नक्सल प्रभावित इलाको में सरकार को सबसे पहले लोगो की आम जरूरतों को पूरा करने का कोसिस करना चाहिए  ताकि लोगो का विश्वास सरकार के ऊपर बढे !
  • सरकार को आम जनता को नक्सलवादी के आतंक के  भय  से मुक्ति के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए !
  • सरकार को इन इलाको में विश्वास कार्य बढ़ाना चाहिए !
  • सरकार द्वारा इन इलाको में स्कूल का व्यवस्था करना चाहिए ताकि आम लोगो का अज्ञानता दूर हो सके और लोग सही और गलत के बिच निर्णय कर सके !
  • ऐसे इलाके के सभी गाँव को पक्की सडको से जोड़ना चाहिए की लोगो की यातायात के सुविधा बढ़ सके !
  • इन इलाको में पिने योग्य पानी, लाइट यदि का व्यवस्था करना चाहिए 
  • इन इलाको में रोजगार के लिए अवसर बढ़ाना चाहिए !
  • इन इलाको में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करना चाहिए ताकि जनता की बेरोजगारी दूर हो सके !
  • इन इलाको में प्रशाशन की पहुच बढ़नी चाहिए ताकि आम लोगो की समस्या का समाधान तुरंत हो सके !
  • ऐसे इलाको में नक्सलवादी के खिलाफ ज्यादा से ज्याद ऑपरेशन चलाना चाहिए ताकि  उनका सफाया हो सके और आम लोगो का विश्वास सरकार और सरकारी मशीनरी पर बढ़ सके !
  • ऐसे क्षेत्रो में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना चाहिए ताकि लोगो की गरीबी दूर हो सके !

नक्सल प्रभावित इलाको में सरकार को जनता में विश्वास पैदा करना होगा  और विकास कार्यो का निर्माण करना होगा ताकि  आम जनता को सभी सुबिधा आसानी से मिल सके  और उनका जीवन यापन ऊपर उठ सके !

इस प्रकार से यहाँ गुरिल्ला लड़ाई  और सरकार की भूमिका से सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

01 April 2019

गुरिल्ला के मनोविज्ञान

पिछले पोस्ट में हमने गुरिल्ला लड़ाई के टैक्टिस और काउंटर मेजेर्स के बारे में  जानकारी प्राप्त  किये  और अब इस पोस्ट में हम गुरिल्ला के मनोविज्ञान (Psychology of Gurilla war)के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे 


जैसे की हम जानते है गुरिल्ला की लड़ाई एक प्रोक्सी वार है जिसमे गुरिल्ला  हमेशा धोखा देकर वार करना चाहता है !गुरिल्ला कभी भी आमने सामने का लड़ाई  नहीं करता है बल्कि वह सुरक्षा बालो पर हमेशा सरप्राइज के साथ अटैक करता है !

गुरिल्ला हमेशा अपने संख्या और शक्ति के बारे में आफवाहे फैलता है ! जिसमे अपनी वास्तविक संख्या और शक्ति को बढ़ा चढ़ा के बताता है ! स्थानीय जनता को किसी भी तरह से अपने तरफ करना चाहता है और आर्म्ड फोर्सेज के ऊपर मनोविज्ञानिक प्रेशर बनता है !

इस लिए जरुरी है की आर्म्ड फाॅर्स के जवान गुरिल्ला के द्वारा अपनाये जाने वाले मनोविज्ञान का  हथकंडे से भालीभाती परिचित होना चाहिए ताकि गुरिल्ला के हथकड़े में न फसे और उनका बखूबी समाना कर सके !

इस विषय को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है
प्रतीकात्मक

1. जनता के ऊपर किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक हथकंडा (Psychological tactics adopted by Gurilla over general Public)

2. आर्म्ड फोर्सेज के साथ किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक हाथ कंडे (Psychological tactics adopted by Gurilla over  Armed forces)
3. मनोवैज्ञानिक हथकंडो का असर (Effect of Gurilla's psychology)

1. जनता के ऊपर किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक हथकंडा (Psychological tactics adopted by Gurilla over general Public): 

यह सभी को मालूम है की बिना आम जनता के सपोर्ट से गुरिल्ला अपने मकसद में कभी भी सफल नहीं हो सकता है इसलिए गुरिल्ला आम जनता को भरमाने  तथा सरकार और आर्म्ड फोर्सेज के खिलाफ आमजनता के करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाता है जैसे की जोलोग भी आर्म्ड फोर्सेज या सरकार के किसी कार्य से दुखी हो उन्हें गुरिल्ला  आम जनता के सामने लाकर उनलोगों को दिखता है सरकार के खिलाफ लोगो को भडकता है ! 

और यह साबित करने का कोसिस करता है की सरकार और आर्म्ड फाॅर्स यहाँ के जनता के खिलाफ है ! इसके लिए किताबो तथा नुकड़ नाटक और गलत अफवाहों के सहारे सरकार के खिलाफ प्रोपोगंडा फैलता है !

और लोगो का सहानुभूति जितने के लिए सरकारी कर्मचारियो को पकड़ के आम जनता के सामने ही सजा देता है ताकि जनता समझने लगे तो गुरिल्ला  ही उनका सही में रखवला है !

2. आर्म्ड फोर्सेज के साथ किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक हाथ कंडे (Psychological tactics adopted by Gurilla over  Armed forces)

गुरिल्ला कभी भी अपने ताकतवर शत्रु के साथ लड़ाई नहीं करता है और न कभी निर्णायक लड़ाई लड़ता है !जब कभी लड़ाई लड़ता है तो जगह और समय अपने फायदा  के अनुसार चुनता है और कभी भी ज्यादा समय तक एक जगह पे नहीं रुकता है !

इसीलिए जब कभी भी वह सुरक्षा बालो से जीत नहीं पता है तो उसका बदला वह आम जनता से लेता है जिसमे कुछ लोगो को पुलिस के मुखबिर ब्रांड करता है और उस मुखबिर के आमजनता के सामने ही आम चौराहे पे जान से मार देता है ताकि लोगो में भय पैदा हो और कोई पुलिस को खबर न पंहुचा सके !

सुरक्षा बालो को अपने बारे में गलत खबर फैला के सुरक्षा बल के कैंप के ऊपर अटैक कर के दहसत फैला ने का कोसिस करता है !सुरक्षा बालो के खाद्य समग्रिः पहुचने के रस्ते पे अटैक करता है ! सुरक्षा बल के जवान के छुट्टी जाने वाले रास्तो पर अटैक करता है जिससे की सुरक्षा  बालो के ऊपर एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके !

3. मनोवैज्ञानिक हथकंडो का असर (Effect of Gurilla's psychology): इन मनोवैज्ञानि हथकंडो का आर्म्ड फोर्सेज और आम जनता पर असर निम्न पड़ता है !

  • लगातार जगह बदलते रहने के कारण सुरक्षा बालो को गुरिल्ला को पकड़ने में दिक्कत होती है !\
  • लड़ाई का स्थान और समय गुरिल्ला के अनुसार होने के कारण सुरक्षा बालो को काफी नुकशान उठाना पड़ता है !
  • गुरिल्ला देखने , भाषा , पहनावा सब लोकल लोगो के तरह होने के कारण सुरक्षा बल पहचान नहीं पते है !
  • सुरक्षा बालो के मुखबिर तथा सामान के सप्लाई करने वालो को गुरिल्ला बहुत ही निर्दयिता से मारते है जिसके डर से कोई सुरक्षाबलों को साथ देने को तैयार नहीं रहता है !
  • आचानक कैंप अटैक और सुरक्षा बल के गाडियो पे अटैक के कारण सुरक्षा बल के जवानों में एक भय का माहौल बना रहता है !
  • सुरक्षा बालो  को नुकशान पुचने के लिए आ ई डी का इस्तेमाल करते है जिससे की कम  मेहनत से ज्यादा नुकशान होता है सुरक्षा बलों को !और अटैक करते समय लोकल जनता को भी एक मलेशिया की तरह इस्तेमाल करते है !और  जनता को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर ते है !
  • ऐसी दुर्गम जगह जहा पे अभी तक सरकारी मचिनरी नहीं पहुची है वहा पे अपना समनांतर सरकार चलते है और लोगो को सरकर के खिलाफ भड़काते है !

गुरिल्ला के साथ मनोवैज्ञानिक लड़ाई जितने के लिए जरुरी है के आम जनता को अपने पक्ष में करना होगा और जनता जो मूलभुत जरूरतों को पूरा करना पड़ेगा ताकि आम जनता को लगे की सरकार और सरकारी महकमा उनके लिए काम कर रहे है ताकि ओ गुरिल्ला के प्रोपोगंडा में न आ सके ! गुरिल्ला की लड़ाई एक निरंतर चलने वाली ऑपरेशन है इसे एक दिन में नहीं जीता जा सकता है !

इस प्रकार से यहाँ गुरिल्ला लड़ाई मनोविज्ञान   से सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 


  1. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  2. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  3. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
  4. फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?
  5. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  6. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  7. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  8. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  9. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  10. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है


Add