इस छोटे पोस्ट में हम केन शील्ड के बारे में जानकारी(Caneshield ki jankari) प्राप्त करेगें !
जैसे की हम जानते है की जब कभी पुलिस फाॅर्स पर मजमे के सदस्य पथराव करते है तो पुलिस फाॅर्स उस समय अपना एडवांस जरी रखते हुए मजमे को तितर बितर करती है ! ऐसी हालत में केन शील्ड का इस्तेमाल किया जाता है !
इस पोस्ट में हम निम्न बातो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
1. केन शील्ड का बेसिक जानकारी(Caneshield ki basic jankari)
2. केन शील्ड को पकड़ने का तरीका(caneshield ko pakdne ka tarika )
1. केन शील्ड का बेसिक जानकारी(Caneshield ki basic jankari)
केन शील्ड बेत का बना होता है ! इसके इस्तेमाल से पुलिस फाॅर्स के सदस्य पत्थर से स्वाम का बचाव कर सकते है ! आज कल तो प्लास्टिक के भी केन शील्ड आने लगे है और विदेशो में तो पत्थर के अलावा गोलियों से भी पुलिस फाॅर्स के जवान अपने आप को बचा सकते है , क्योकि विदेशो में यह केन शील्ड बुलेट प्रूफ का बनाना शुरू हो गई है !
Cane shield |
भारत में पुलिस फाॅर्स प्लास्टिक या केन का बना हुवा शील्ड इस्तेमाल करते है !और यहाँ पर हम केन के बने हुए शील्ड के बारे में बेसिक जानकारी शेयर करेंगे !
- इसके बहार से लम्बाई 965.20 मिलीमीटर x 457.20 मिलीमीटर
- इसके अन्दर से 914.40 मिलीमीटर x 418.80 मिलीमीटर है !
- इसके अन्दर से पकड़ने के लिए एक हैंडल होता है !
- साथ ही एक स्तरप भी होता है !
- बेंत का बनाया हुवा त्रिभुज भी इसके अन्दर की तरफ में होता है !
- जिस पर लाठी का फीता वाला शिरा लगाया जाता है !
- इसकी एक शिलिंग होती है जिसकी चौड़ाई 2.5 सेमी होती है ! केन शील्ड को लटका कर इसके मदद से ले जाते है !
- एक हुक भी इस सीलिंग पर लगा होता है ! केन शील्ड के मध्य पुलिस लिखा रहता है !
जरुर पढ़े:मैप के प्रकार की विस्तृत जानकारी
2. केन शील्ड को पकड़ने का तरीका(caneshield ko pakdne ka tarika ):
केन शील्ड के फीते से बाए हाथ को अन्दर डालते हुए केन शील्ड को इस प्रकार पकड़ो की केन शील्ड जमीन के समनांतर बाए बगल में हो !और पुलिस का P लैटर निचे की तरफ हो !
Cane Shield pakadne ka tarika |
लाठी को दाहिने हाथ से इसप्रकार पकड़ो की फीता वाला हिस्सा निचे की तरफ और पटल शिरा ऊपर की तरफ हो ! लाठी को कलम की तरह पकड़ो और दाहिने बगल में मिलाकर रखे इसी पोजीशन बगल केन पोजीशन भी कहते है !
इस प्रकार से यहाँ केन शील्ड का परिचय तथा उसे पकड़ने के तरीका से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
- दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
- कन्वेंशनल सिग्न ,कन्वेंशनल सिग्न के प्रकार , कन्वेंशनल सिग्न बनाने का तरीका
- रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
- सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा और सर्विस प्रोटेक्टर का प्रकार
- सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
- 13 तरीके मैप सेट करने का !
- 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
- 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
- मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व