जैसे की हम जानते है की यूनिफार्म फाॅर्स में सभी करवाई एक सेट ड्रिल के अनुसार की जाती है जिसका बहुत सारे फायदे है जैसे की अगर हम लाठी को एक सेट ड्रिल के अनुसार इस्तेमाल करेगे तो इसमें अपनी बचाव तथा जिसको मार रहे है उसे भी जो चोट लगेगा ओ जान लेवा नहीं होगा ! मतलब जो भी ड्रिल है उसको बहुत प्रैक्टिस के बाद निर्धारित करता है !
इस ब्लॉग पोस्ट में हम लाठी ड्रिल के निम्न बातो के बारे में जानेगे :
1. बदन के बाए जबड़े लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye jabde par lathi marna)
2. बदन के बाये पसली लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye pasli par lathi marna)
3. बाये घुटने पर लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye Ghutna par lathi marna)
4. बाए टखने पर लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye takhne par lathi marna)
1. बदन के बाए जबड़े लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye jabde par lathi marna)
आदेश मिले बाये जबड़े पे मार कक्षा तैयार :
यह आदेश तैयारी पोजीशन से ही दी जाती है !आदेश "एक " पर करवाई इस प्रकार से तयारी पोजीशन से ही लाठी को सिर के आगे ले जाते हुए सामने वाले के बाए जबड़े पर मारे ! इसमें देखने वाली बाते है की लाठी सामने वाले के बाए जबड़े के सीध में !
दो के आदेश पर वही से तैयारी की पोजीशन में आ जायेंगे !
2. बदन के बाये पसली लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye pasli par lathi marna)
आदेश मिले बाये पसली पे मार कक्षा तैयार :
यह आदेश तैयारी पोजीशन से ही दी जाती है !आदेश "एक " पर करवाई इस प्रकार से तैयारी पोजीशन से ही लाठी को सिर के आगे ले जाते हुए सामने वाले के बाए पसली पर मारे ! इसमें देखने वाली बाते है की लाठी सामने वाले के बाए पसली के सीध में !
दो के आदेश पर वही से तैयारी की पोजीशन में आ जायेंगे !
जरुरपढ़े:3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
जरुरपढ़े:3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
3. बाये घुटने पर लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye Ghutna par lathi marna)
आदेश मिले बाये घुटने पे मार व कक्षा तैयार :
यह आदेश तैयारी पोजीशन से ही दी जाती है !आदेश "एक " पर करवाई इस प्रकार से तैयारी पोजीशन से ही लाठी को सिर के आगे ले जाते हुए सामने वाले के बाए घुटने पर मारी जाएगी ! इसमें देखने वाली बाते है की लाठी सामने वाले के बाए घुटने के सीध में साथ ही मारने वाला अपना पिछला पैर पीछे ले जायेगा ताकि बदन का झुकाव जरुरत के मुताबिक हो !
दो के आदेश पर वही से तैयारी की पोजीशन में आ जायेंगे और पैर को भी पहले के पोजीशन में लायेंगे !
4. बाए टखने पर लाठी मरना (Lathi drill badan ke baye takhne par lathi marna)
आदेश मिले बाये टखने पे मार व कक्षा तैयार :
यह आदेश तैयारी पोजीशन से ही दी जाती है !आदेश "एक " पर करवाई इस प्रकार से तैयारी पोजीशन से ही लाठी को सिर के आगे ले जाते हुए सामने वाले के बाए टखने पर मारी जाएगी ! इसमें देखने वाली बाते है की लाठी सामने वाले के बाए टखने के सीध में साथ ही मारने वाला अपना पिछला पैर पीछे ले जायेगा ताकि बदन का झुकाव जरुरत के मुताबिक हो !
दो के आदेश पर वही से तैयारी की पोजीशन में आ जायेंगे और पैर को भी पहले के पोजीशन में लायेंगे !
जरुरपढ़े:सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
जरुरपढ़े:सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
इस प्रकार से यहाँ हम लाठी ड्रिल में बदन के बाए तरफ लाठी कैसे मारा जाता है उससे सम्बंधित लाठी ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त की !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
- अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
- सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
- कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
- पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
- पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
- अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
- अम्बुश की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
No comments:
Post a Comment