Search

20 October 2018

SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के टेलेस्कोप साईट की विशेषता के बारे जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम SSG-69 राइफल को जीरो करने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

जरुर  पढ़े :स्निपिंग राइफल SSG -69 का एक संक्षिप्त परिचय

जैसे की हम जानते है की किसी भी हथियार को बिना जीरो किये फायर करने से गोली सही जगह यानि पॉइंट ऑफ़ एम पर  नहीं लगती है बल्कि ऊपर निचा या दाये बाये जा कर लगती है और इसी त्रुटी को दूर करने के लिए जीरो करना पड़ता है !


इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे SSG-69 राइफल के जीरो करने से सम्बंधित निम्न विषयों के बारे में जानेगे :

1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का जरुँरत क्यों पड़ता है ?(SSG-69 niper rifle ke zero karne ki jarurat)
2. SSG-69 राइफल को जीरो कब कब किया जाता है ?(SSG-69 rifle ko zero kab kiya jata hai)
3.SSG-69 राइफल को जीरो करने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते !(SSG-69 rifle ke zero karne se pahle dhyan me rakhnewali bate)
4.SSG-69 राइफल को जीरो करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(SSG-69 rifle ko zero karte samay dhyan rakhne wali bate)
5.SSG-69 राइफल के एलिवेशन की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke elevation ki galti ko dur karne ka tarika)
6.SSG-69 राइफल के दाये -बाये  की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke left-right ki galti dur karne ka tarika)

जरुर  पढ़े :SSG-69 स्नाइपर राइफल का बेसिक टेक्निकल डाटा

1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो करने का जरुँत क्यों पड़ता है ?(SSG-69 niper rifle ke zero karne ki jarurat)

किसी हथियार को बगैर जीरो किये फायर करने से फायर सही जगह पे नहीं लगता है ! SSG-69 स्निपिंग राइफल को जीरो या साईटिंग  इन करने का मतलब रेंज के लिहाज से गोली की  एम्.पी.आई(MPI)  को ऐमिंग पॉइंट के नजदीक लेना !

इस काम के लिए SSG-69 स्निपिंग राइफल में लगी हुई टेलीस्कोपिक साईट को एडजस्ट करके ऊपर निचे और दाये -बाए की गलती को दूर किया जाता है !इसके अलावा SSG-69 राइफल में लगी हुई आयरन साईट (इमरजेंसी साईट ) को भी एडजस्ट किया जा सकता है !

जीरोइंग करते समय निम्न दो बातो पर ध्यान रखना चाहिए :
  • अक्सिक्स ऑफ़ बैरल (Axix of barrel)
  • पॉइंटर या रेक्टिकल का पोजीशन (Pointer ya Rectical ka position)
अगर एक फायरर फायरिंग के मार्कमैनशीप ट्रेनिंग के उसूल को ध्यान में रखते हुए फायर करता और गोली दुरुस्त जगह पर नहीं लगती है तो इसका मतलब हथियार में कुछ कमी है  क्यों की  पॉइंटर दुरुस्त पॉइंट ऑफ़ एम पर है  लेकिंग बैरल का अक्सिक्स पॉइंटर के सीध में न होकर दाए -बाए या उपर- निचे है जिससे गोली सही जगह पर नहीं लग रही है ! और जेरोइंग की जरुरत इन कमीयो को दूर करने के लिए पड़ता है और ज़ेरोइंग के द्वारा राइफल के ऊपर -निचे तथा दाए -बाए की गलती को दूर किया जाता है !

जरुर  पढ़े :SSG-69 राइफल की विशेषताए और सुरक्षित इस्तेमाल

2. SSG-69 राइफल को जीरो कब कब किया जाता है ?(SSG-69 rifle ko zero kab kiya jata hai)

SSG-69 राइफल को निम्न चंद  मौके पर ज़ेरोइंग किया जाता है :
  • नई राइफल आने पर 
  • हथियार में मेजर रिपेयरिंग के बाद 
  • स्नाइपर को अपने हथियार के मार पर शक होने पर 
  • किसी ऑपरेशन में जाने से पहले 
  • कम्पटीशन या क्लासिफिकेशन फायर से पहले 

3.SSG-69 राइफल को जीरो करने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते !(SSG-69 rifle ke zero karne se pahle dhyan me rakhnewali bate)

ज़ेरोइंग करने से पहले कुछ बाते ध्यान में रखना चाहिए जैसे :
  • राइफल और टेलेस्कोप  का नम्बर एक हो 
  • टेलेस्कोप के लेंस साफ़ हो 
  • फायरर अपने कद के मुताबिक स्पेसर को हटा के राइफल की लम्बाई को एडजस्ट कर लेना चाहिए 
  • अमुनिसन साफ़ और एक ही लॉट का होना चाहिए और उसको धुप से बचाना  चाहिए 
  • मौसम साफ़ और ज्यादा हवा न हो 
  • चाहे किसी भी पोजीशन से फायर कर रहे हो पोजीशन दुरुस्त होनी चाहिए 
  • SSG-69 राइफल को 400 मीटर के रेंज से जीरो किया जाता है अगर 400 मीटर का रेंज न मिले तो 200 मीटर के रेंज से भी जीरो किया जा सकता है !
  • अगर नई SSG-69 राइफल को जीरो किया जा रहा हो तो उस हालत में पहले 10 राउंड फायर करना चाहिए  और बाद में 5 राउंड का ग्रुप फायर करके ज़ेरोइंग की करवाई करनी चाहिए !
  • फायरिंग के समय ज्यादा देर तक शिस्त नही ले कर रखना चाहिए , और अगर थकन महसूस हो तो आँखों को रेस्ट देना चाहिए !

4.SSG-69 राइफल को जीरो करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(SSG-69 rifle ko zero karte samay dhyan rakhne wali bate)

अगर ज़ेरोइंग करते समय निम्न बातो को अमल में लाये :
जीरो करने का तरतीब
जीरो करने का तरतीब 
  • सबसे पहले 5 राउंड का एक ग्रुप फायर कराया 
  • एम् पी आई(main point of impact) मालूम करे 
  • अगर एम् पी आई(MPI) सही जगह पे बनी हो तो दूसरा चेक ग्रुप फायर कराया 
  • अगर चेक ग्रुप की एम् पी आई(MPI) सही जगह पे बनी हो तो ज़ेरोइंग ठीक है 
  • यदि चेक ग्रुप का एम् पी आई(MPI) सही जगह पे नहीं बनी हो तो टेलेस्कोप साईट को एडजस्ट  करे 
  • टेलेस्कोप साईट ठीक करने के बाद फायर एक चेक ग्रुप फायर करे और चेक ग्रुप फायर में एम् पी आई सही जगह पे बन गया तो जीरो ठीक है नहीं तो फायर से टेलेस्कोप को एडजस्ट करे और फिर पूरी प्रक्रिया अपनाये !
  • अगर शुरू में ही एम् पी आई सही जगह में नहीं बना तो चेक ग्रुप फायर नहीं करेंगे बल्कि टेलेस्कोप को एडजस्ट करेंगे उसके बाद चेक ग्रुप फायर करेंगे और चेक ग्रुप में एम् पी आई सही जगह पर बन  गई तो जीरो दुरुस्त नहीं तो फायर टेलेस्कोप को एडजस्ट करे और बाकी की प्रिक्रिया पूरी फिर से अपनाया जायेगा !

5.SSG-69 राइफल के एलिवेशन की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke elevation ki galti ko dur karne ka tarika)

(a) ऊँचा ग्रुप (SSG-69 High Group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर रख के 400 मीटर से 5 राउंड का एक ग्रुप फायर करे ! गोली शिस्त के जगह से ऊपर लगी यानि उचा ग्रुप बना !अभी रेंज को कम कर के फायर दूसरा ग्रुप फायर करे अगर ग्रुप सही जगह पर बन  रहा है इसका मतलब है की टेलेस्कोप को एडजस्ट करना पड़ेगा !

अगर ग्रुप सही जगह पर नहीं बनता है तो रेंज को और कम  कर के  एक ग्रुप फायर करे यह करवाई तब तक करे जब तक की ग्रुप सही न बन जाए !

(b)निचा  ग्रुप (SSG-69 down Group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर रख के 400 मीटर से 5 राउंड का एक ग्रुप फायर करे ! गोली शिस्त के जगह से निचे  लगी यानि निचा ग्रुप बना !अभी रेंज को कम कर के फायर दूसरा ग्रुप फायर करे अगर ग्रुप सही जगह पर बन  रहा है इसका मतलब है की टेलेस्कोप को एडजस्ट करना पड़ेगा !

अगर ग्रुप सही जगह पर नहीं बनता है तो रेंज को और कम  कर के  एक ग्रुप फायर करे यह करवाई तब तक करे जब तक की ग्रुप सही न बन जाए ! 

6.SSG-69 राइफल के दाये -बाये  की गलती को दूर करने का तरीका (SSG-69 rifle ke left-right ki galti dur karne ka tarika)

जैसे की हम जानते है की विन्डेज व्हील के मदद से दाये बाये की गलती को दूर किया जाता है ! विन्डेज व्हील या डिफ्लेकसन ड्रम में 0 से  बाये 16 और दाये 18 क्लिक डीटेंट का करेक्शन किया जा सकता है !

एक क्लिक या डीटेंट  100 मीटर पर 1 सेंटीमीटर का फर्क डालता है और यह फर्क अलग अलग रेंजो पर रेंज के अनुसार घटता बढ़ता जायेगा !

SSG-69 राइफल के डिफ्लेकसन
SSG-69 राइफल के डिफ्लेकसन 
चित्र से समझ सकते है की 0.1 मिल कोण जो की एक क्लिक घुमाने से बनता वो अलग अलग रेंज पर 1 सेमी का गुणक से बढ़ता है !अगर एम् पी आई को बाए ले जाना है तो लेफ्ट का करेक्शन देना चाहिए ! ऐसा करने से पॉइंटर दाए तरफ  हरकत करेगा और पॉइंटर को जब वापिस पॉइंट ऑफ़ एम पर मिलायेंगे तो बैरल बाए हरकत करेगा और एम् पी आई बाए बनेगा !

(a) बाए का ग्रुप (Left group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर अख के 400 मीटर से एक ग्रुप फायर करने पर अगर एम् पी आई 16 सेमी बाए  बनी तो उसे दाए ले जाने के लिए विन्डेज व्हील पर 4 क्लिक दाए की विन्डेज लगाये और दूसरा चेक ग्रुप फायर करे !एम् पी आई को चेक करे अगर एम् पी आई सही जगह पर बने तो टेलीस्कोपिक साईट को  तीनो स्क्रू लूज  करके एडजस्ट करे ! 

(a) दाये  का ग्रुप (Right group)

एलिवेशन व्हील को 4 पर और विन्डेज व्हील को 0 पर अख के 400 मीटर से एक ग्रुप फायर करने पर अगर एम् पी आई 16 सेमी दाये   बनी तो उसे बाए  ले जाने के लिए विन्डेज व्हील पर 4 क्लिक दाए की विन्डेज लगाये और दूसरा चेक ग्रुप फायर करे !एम् पी आई को चेक करे अगर एम् पी आई सही जगह पर बने तो टेलीस्कोपिक साईट को  तीनो स्क्रू लूज  करके एडजस्ट करे !

एडजस्ट में के बाद एक चेक ग्रुप फायर करना चाहिए ! विन्डेज की गलती को दूर करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए की जिधर एम्.पी.आई ले जानी है उधर की करेक्शन लगाना चाहिए !

इस प्रकार से यहाँ SSG-69 स्नाइपर राइफल के जीरो से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
  2. SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...
  3. 7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्...
  4. 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा
  5. 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले र...
  6. 7.62 mm MMG को फायर के लिए तैयार करते समय ध्यान मे...
  7. 6 महत्वपूर्ण बाते 84 mm मोर्टार के बारे में
  8. 5 जरुर जाननेवाली बाते 81 mm मोर्टार के बारे में ?...
  9. 81 mm मोर्टार के 10 छोटी छोटी बेसिक बाते
  10. 5 मुख्य बाते 81 mm मोर्टार के फायर कण्ट्रोल से सम

No comments:

Post a Comment

Add