पिछले पोस्ट में हमन स्नाइपर राइफल के बिनाकुलर के इस्तेमाल करने के बरे में जानकारी प्राप्त किए और अब इस पोस्ट में हम SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप में इस्तेमाल होने वाला टेलिस्कोप स्काउट रेजिमेंट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है उसके बारे में जानेगे !
जैसे की हम जानते है की SSG-69 राइफल के साथ आने वाला टेलिस्कोप का मग्निफीकेसन पॉवर 20 गुना होता है , जो की आम दूरबीन से अधिक है !इस से देखने पर स्नाइपर क्मैफ्लाज किया हुवा टारगेट यहाँ तक की उसका छाया भी आसानी से पकड़ सकता है जो की दूरबीन से शायद न नजर आये ! इसको ले जाते वक्त स्लिंग आर्म करके ले जाना चाहिए और ऐसे स्लिंग आर्म करना चाहिए की इसका केस हमेशा सामने की तरफ आना चाहिए !
इस ब्लॉग पोस्ट के दौरान हम SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को पकड़ने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko pakdne ka tarika)
2. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को फोकस करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko focus karne ka tarika)
3. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप से देखभाल करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope se dekhbhal karne ka tarika)
1. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को पकड़ने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko pakdne ka tarika)
(a) स्टैंड इंस्ट्रूमेंट नम्बर -21की मदद से (Stand Instrument No-21 ke help se)
स्टैंड का इस्तेमाल निम्न तरह से करते है :
- स्टैंड को खोले
- एक टांग को टारगेट की तरफ और बाकि दोनों टांगो को दोनों तरफ रखे
- टेलेस्कोप को पूरी तरह से खोलते हुए पहले द्रुज को U में रखे और
- क्लाम्पिंग नट को कस दे
- आराम से बैठते हुए दाये हाथ की कलमेवाली अंगुली और बिच वाली अंगुली से ऑय पिस को पकडे
(b) एक पहलु के बल लेट कर
- टारगेट की तरफ पाँव करते हुए एक पहलु के बल लेट जाए !
- और टांग को फोल्ड करे
- आगे वाले हाथ का सहारा घुटने से ले
- और हैण्ड गार्ड से टेलेस्कोप को पकडे
- पीछे वाले हाथ से टेलेस्कोप के ऑय पिस को पकडे
- टेलेस्कोप नहीं हिलना चाहिए
(c) स्टैंडिंग पोजीशन से
- स्टैंडिंग पोजीशन अख्तियार करे और ऊपर बताये हुए तरीके से टेलेस्कोप को दरख़्त या राइफल के सहारे से टेलेस्कोप को पकडे
- आगे वाला पाँव से थोडा सा खम्म डाले !
- राइफल के बट को रान पर टिकाये !
- बाए हाथ से राइफल की बैरल और टेलेस्कोप को पकडे
- और दाहिने हाथ से ऑय पिस को बताये हुए तरीके से पकडे
(d) निलिंग पोजीशन से
- आड़ वाला जगह देखते हुए निलिंग पोजीशन अख्तियार करे
- दोनों कोहनियो को घुटने पर टिकाते हुए टेलेस्कोप को पकडे
(e) आड़ की मदद से
- लायिंग पोजीशन अख्तियार करे
- टेलेस्कोप को आड़ या सैंड बंग के ऊपर रखे
- और बताये हुए तरीके सी देखभाल करने के लिए इस्तेमाल करे
(f) Y शेप या फोर्केड स्टिक के मदद से
- Y शेप के एक लकड़ी ले और जमीन में गाड दे
- टेलेस्कोप के हैण्ड गार्ड को Y में रखे और
- बताये हुए तरीके से देखभाल करे
यह ध्यान रखना चाहिए की टेलेस्कोप को कैसे भी इस्तेमाल किया जाय रहा हो टेलेस्कोप हिलना नहीं चाहिए !
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले
2. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप को फोकस करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope ko focus karne ka tarika)
टेलेस्कोप को फोकस करने का तरीका निम्न है :
- फोकस करने के लिए तमाम ड्रुज को पुरे तौर पे निकले और
- टेलेस्कोप को लम्बा करे
- अब पीछे वाली ड्रुज धीरे धीरे आगे करे और सामने का इलाका को देखे
- टेलेस्कोप दुरुस्त फोकस होने जाने के बाद सामने का इलाका साफ दिखाई देगा
- अगर गलत फोकस होगा तो आँखों पर जोर पड़ेगा और दर्द महसूस होगा !
- सही फोकस हो जाने के बाद पीछे वाले ड्रुज के ऊपर पेंसिल से मार्क कर दे जिससे आप को बार बार सेट नहीं करना पड़ेगा !
इस प्रकार से टेलेस्कोप दुरुस्त सेट हो जायेगा
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा
3. SSG-69 स्नाइपर राइफल के टेलिस्कोप से देखभाल करने का विधि (SSG-69 Sniper Rifle ke telescope se dekhbhal karne ka tarika)
देखभाल करने का तरीका
- ऊपर बताये हुए तरीके से फोकस किया हुवा ले
- टेलेस्कोप को ऑय पिस और रे शेड को टारगेट की सीध में लाये
- और फिर उसमे से टारगेट को देखे , टारगेट साफ दिखाई देगा
आमतौर पर यह देखा गया है की हम टारगेट को देख कर टेलेस्कोप को उसके सीध से नहीं लाते है जिससे टारगेट जल्दी नहीं मिलता है !
बिनाकुलर के कब्जे के ऊपर जो लकीर खिंची होती है वह आब्जर्वर को दोनों आँखों के बिच की दुरी को मिली मीटर में जाहिर करती है !और अगर दुरुस्त फोकस और स्थिर टेलेस्कोप से 200 यार्ड्स की दुरी पर अगर एक लैटर का बैकग्राउंड सफ़ेद हो तो 1 " ऊँचा और 1/4" चौड़ा अक्षर हो तो उसे एक फायरर आसानी से पढ़ सकता है !
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय
जरुर पढ़े :7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय
इस प्रकार से यहाँ SSG-69 राइफल के टेलेस्कोप स्काउट रेजिमेंट के इस्तेमाल करने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े :
- स्निपिंग राइफल SSG -69 का एक संक्षिप्त परिचय
- स्नाइपर राइफल के अन्दर क्या क्या खूबिया होनी चाहि...
- SSG-69 स्नाइपर राइफल का बेसिक टेक्निकल डाटा
- SSG-69 राइफल की विशेषताए और सुरक्षित इस्तेमाल के ल...
- SSG-69 राइफल को खोलना और जोड़ने का तरीका
- SSG-69 राइफल के टेलीस्कोपिक साईट की बेसिक जानकारी ...
- SSG-69 राइफल का इस्तेमाल और रख रखाव में ध्यान में ...
- SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका
- SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
- SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक...
No comments:
Post a Comment