Search

22 September 2018

पुलिसवाले भी आयुष्मान भारत स्कीम में सामिल है क्या ?

आयुष्मान भारत योजना का आज कल बहुत चर्चा है ! वर्तमान सरकार की बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाओ में से एक यह योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2018 को होने जा रहा है ! इस योजना ने आज कल पूरा माडिया जगत में एक बुज़ पैदा किया है! और सभी जानना  चाहते है की यह स्कीम है क्या ?  और कौन कौन इस योजना के फ़ायदा ले सकते है ! क्या पुलिसवाले के परिवार भी इस योजना में सामिल हो सकती है ?


इस पोस्ट के माध्यम से हम आयुष्मान भारत से सम्बंधित निम्न बातो को जानेगे :
1.आयुष्मान भारत  योजना के मुख्य बाते  
2.आयुष्मान भारत योजना  मुख्यतः लक्षित लोग कौन कौन से  है ?
3. क्या आयुष्मान भारत योजना में आपका भी नाम सामिल है ?

1.आयुष्मान भारत  योजना के मुख्य बाते 

आयुष्मान भारत योजना को पुरे देश में लागु 23 सितम्बर 2018 से किया जाएगा और मानिया प्रधानमंत्री इस योजना को झारखण्ड राज्य से एक प्रोग्राम में सामिल होकर इसका शुभारम्भ करेंगे !

इस योजना को मुख्या बाते कुछ इसप्रकार से है :
  • इस योजना से सालाना बेनिफिट कवर 5 लाख रुपया प्रति परिवार प्रति वर्ष  मिलेगा इस स्कीम के तहत पूरा चिकित्सा खर्च कैशलेस और पेपर लेस  मोड में होगा !
  • इस योजना में सामिल होने के लिए कोई परिवार की साइज़ तय नहीं की गई है यनी परिवार छोटा हो या बड़ा सभी इस योजना के फायदा उठा सकते है ! 
  • इसका पैसा का पेमेंट अस्पताल को ESCROW अकाउंट के तहत की जाएगी !
  • इस योजना को बीमा या ट्रस्ट या दोनों के मिश्रित रूप से लागु किया जायेगा 
  • इस योजना को केंद्र तथा राज्य सरकार के पहले से चल रहे हेल्थ स्कीम के मिला कर लागु किया जायेगा !


2.आयुष्मान भारत योजना  मुख्यतः लक्षित लोग कौन कौन से  है ?


वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के लिए लक्षित ग्रुप भारत  सरकार  के वेबसाइट के अनुसार  के  निम्न है 

आयुष्मान भारत के लिए ग्रामीण क्षेत्र लक्षित ग्रुप 

इस योजना के लिए पूरा ग्रामीण क्षेत्र के आबादी को निम्न 6  बंचित ग्रुप में  बंटा गया है और वो लोग इस योजना के लिए योग्य है सामिल होने के लिए !
  • D1- एक रूम के कच्चा माकन में रहने वाले लोग 
  • D2-वह परिवार जिनके घर के किसी भी मेम्बर का आयु 16 से 59 साल तक नहीं है !
  • D3- वैसा  परिवार जिसमे कोई पुरुष नहीं है जिसका उम्र 16 से 59 के बिच हो केवल महिलाये ही है या पुरुष है भी तो 59 साल से बड़ा है या बचे है जिनकी उम्र 16 से काम है !
  • D4-वैसा व्यक्ति जो विकलांग है जो शारीरिक रूप से अपने कुछ नहीं कर सकता 
  • D5- SC/ST परिवार के लोग 
  • D7-वैसा भूमिहीन परिवार जो अपना भरण पोषण दैनिक आमदनी कमाकर होने वाली आय से चलता है
इसके अलवा निम्न ग्रामीण व्यक्तिओ को भी इस योजना में सामिल किया गया है :
  • गृह विहीन लोग 
  • आनाथ और गरीब लोग 
  • सफाई करने वाले  (Manual scavenger families)
  • आदिवासी जनजाति परिवार 
  • बंधुवा मजदुर परिवार

आयुष्मान भारत के लिए शहरी  क्षेत्र लक्षित ग्रुप 

शहरी क्षेत्र में रहने वाले निम्न ग्रुप लोगो को इस योजना में शामिल करने के लिए चिन्हित किया गया है :
  • कचड़ा उठाने वाला 
  • भीख मांगने  वाला 
  • घरेलु काम करने वाले वर्कर 
  • फुटपाथ पर छोटे छोटे सामान बेचने वाले /मोची/हॉकर/और कोई भी काम सस्ट्रीट पर रह कर करता हो 
  • कांस्टकसन वर्कर /प्लम्बर /राज्यमिस्त्री /लेबरर /पेंटर /वेल्डर /सिक्यूरिटी गार्ड/कुली और दूसरा कोई ढुलाई करने वाला वर्कर 
  • स्वीपर /सैनिटेशन वर्कर /माली 
  • होम बेस्ड वर्कर /हस्तकरघा वर्कर /टेलर 
  • ट्रांसपोर्ट वर्कर /ड्राईवर/कंडक्टर /हेल्पर /कार्ट पुलर /रिक्शाव  चलने वाला 
  • दुकान पर काम करने वाला वर्कर /सहायक /चपरासी किसी छोटे उद्यम में / डिलीवरी असिस्टेंट /अटेंडेंट /वेटर 
  • एलेक्ट्रियन /मैकेनिक/असेम्बलर /रिपेयर वर्कर 
  • धोबी /चौकीदार  

अभी तक के उपलब्ध ग्रुप के अनुसार उपरोक्त ग्रुप के व्यक्ति और उसका परिवार इस आयुष्मान भारत के लिए योग्य है और उनलोगों का नाम इस योजना में सामिल किया गया है !

3. क्या आयुष्मान भारत योजना में आपका भी नाम सामिल है ?


इस योजना का आज कल इतना चर्चा है की यह योजना आने के बाद सभी परिवार को सालाना 5 लाख तक मेडिकल बीमा हो जायेगा और बीमार होने पर प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री में चेक अप करा सकते है ! यह सब सुनकर हर कोई के मन में तरह तरह के सवाल आ रहे है जैसे 
  •  जानना चाहता है की क्या उसका भी नाम इस योजना के लिए योग्य है 
  • क्या पुलिस /सेट्रल पैरामिलिटरी  वाले भी इस योजना के लिए योग्य है ?

उपरोक्त  सवालो के बारेमे में हम यही कह सकते है की अभी तक के उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार इस योजना के अंतर्गत कुल करीब 10 करोड़ गरीब परिवार   की ग्रामीण  और शहरी क्षेत्रो से चिन्हित किये गए है ! इन सभी परिवारों का लिस्ट उनके एरिया के ANM/BMO/BDO के पास उपलब्ध है और उस लिस्ट में जिन लोगो का नाम है वही इस स्कीम का फ़ायदा उठा सकते है !  कुछ लोगो के पास प्रधानमंत्री के द्वारा खुद लैटर भेज कर भी आवगत कराया जायेगा !

और ऊपर बताये गए वोर्किंग ग्रुप के अनुसार पुलिसमैन या कोई सरकारी कर्मचारी इस स्कीम में सामिल नहीं है इस लिए आप उसका फायदा नहीं उठा सकते है ! 

अगर आप अपना नाम चेक करना चाहए है की आप इस स्कीम में सामील है की नहीं तो आप ऑनलाइन भी कर सकते है जिसके लिए नेशनल हेल्थ  एजेंसी के वेबसाइट  पर जेक आप निम्न डिटेल्स इंटर कर के जन सकते i की प का नाम इस स्कीम में सामिल है की नहीं !

https://mera.pmjay.gov.in/search/login
https://mera.pmjay.gov.in/search/login
  • मोबाइल नंबर 
  • कैच अप कोड
  • ओ टी पी 
  • आपना राज्य का नाम 
  • और अपना नाम / मोबाइल नम्बर/राशन कार्ड नम्बर यदि 
इस प्रकार से आप आयुष्मान भारत से सम्बंधित एक छोटा सा ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई जिसके द्वारा मैंने लोगो की कुछ जिज्ञासाए इस आयुष्मान भारत स्कीम के बारे में था उसे दूर करने का कोशिस किया हु और सब जानकारी आप आयुष्मान भारत के हेल्प लाइन नम्बर डायल कर के भी जन सकते है आयुष्मान भारत का टोल फ्री  हेल्प लाइन नम्बर है(Ayshman Bharat scheme help line number) -14555/ 1800111565.उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :


  1. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  2. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  3. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  4. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  5. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  6. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
  7. पुलिस फाॅर्स के जवानों लिए इलेक्शन ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
  8. V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
  9. पुलिस की छवि और छवि का पुलिस के ड्यूटी पे पड़ने वाले असर कौन कौन से है
  10. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते



No comments:

Post a Comment

Add