पिछले पोस्ट में हमने व्यू पॉइंट ब्रीफिंग के बारे में जनकारी प्राप्त की आप इस पोस्ट में हम यह जानेगे की एक स्टैण्डर्ड सर्विस कंपनी,प्लाटून तथा सेक्शन का बनावट क्या होता है ?
जैसे आप जानते है की पहले एक बटालियन में 6 सर्विस कंपनी होती थी और बटालियन की पूरी नफरी उसी के अनुसार बिभाजित होती थी ! लेकिन सरकार ने यह सोचा की कम से कम खर्च में आर्म्ड फाॅर्स की नफरी कैसे बढाई जा सकती है और उसी की खोज में यह निर्णय लिया गया की अतरिक्त बटालियन खड़ा करने से अच्छा है की अतरिक्त कंपनी सभी बटालियन के अन्दर अगर जोड़ दिया जाय तो वितीय खर्च भी कम होगा और नफरी भी बढ़ जाएगी !
जरुरपढ़े:सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
शायद इसी धेय से बहुत से आर्गेनाईजेशन के बटालियन में 6 कंपनी के जगह 7 कंपनी कर दिया गया !
जरुरपढ़े:सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
शायद इसी धेय से बहुत से आर्गेनाईजेशन के बटालियन में 6 कंपनी के जगह 7 कंपनी कर दिया गया !
आज मै जब अपनी डैशबोर्ड चेक कर रहा तो मैंने देखा की किसी ने सवाल किया था की प्लाटून के बनावट क्या होती है तो मैंने सोचा की क्यों न इस विषय पे कुछ लिखा जाय !
इस पोस्ट के माध्यम से हम निम्न बातो की जानकारी प्राप्त करेंगे :
1. बटालियन की बनावट क्या होती है (Armed Battalion ki banawat)
इस पोस्ट के माध्यम से हम निम्न बातो की जानकारी प्राप्त करेंगे :
प्लाटून फार्मेशन |
2. एक बटालियन की कंपनी की बनावट क्या होती है ?(Company ki banwat)
3. एक कंपनी की प्लाटून की बनावट क्या होती है ?(Platoon ki banawat)
4. एक प्लाटून के सेक्शन का बनावट क्या होता है ?(Section ki banawat)
5. एक एम् टी प्लाटून की बनावट क्या होता है ?(MT Platoon ki banawat)
5. एक एम् टी प्लाटून की बनावट क्या होता है ?(MT Platoon ki banawat)
1. बटालियन की बनावट क्या होती है (Armed Battalion ki banawat)
एक आर्म्ड बटालियन के अन्दर 7 सर्विस कंपनी है और कुल नफरी 1172 अगर 6 कंपनी है तो नफरी 1007 की होती है और उसका रैंक वाइज बनावट इस प्रकार से होता है :
एकआर्म्ड पुलिस कंपनी में 3प्लाटून होते है और हर एक प्लाटून में 37 की नफरी होती है !जिसका डिटेल्स इसप्रकार से है :
- कमांडेंट
- 2 i/c
- डिप्टी कमांडेंट
- असिस्टेंट कमांडेंट
- इंस्पेक्टर
- सब इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट सब इंस्पेकटर
- हेड कांस्टेबल
- कांस्टेबल
- एम् एस ई (फोल्लोवेर्स )
- ट्रैड मेन
- मिनिस्टीरियल स्टाफ
- वायरलेस स्टाफ
- मेडिकल स्टाफ
2. एक बटालियन की सर्विस कंपनी की बनावट क्या होती है ?(Company ki banwat)
एकआर्म्ड पुलिस बटालियन में 7(किसी किसी में 6 ) सर्विस कंपनी होते है और हर एक सर्विस कंपनी में 137 की नफरी होती है !जिसका डिटेल्स इसप्रकार से है :
- असिस्टेंट कमांडेंट -01
- इंस्पेक्टर -1
- सब इंस्पेक्टर -03
- हेड कांस्टेबल -22
- कांस्टेबल-99
- MSE(क्लास-IV)-11
3. एक सर्विस कंपनी की प्लाटून की बनावट क्या होती है ?(Platoon ki banawat)
- सब इंस्पेक्टर -01
- हेड कांस्टेबल -06
- कांस्टेबल-30
4. एक प्लाटून के सेक्शन का बनावट क्या होता है ?(Section ki banawat)
एकआर्म्ड पुलिस प्लाटून में 3सेक्शन होते है और हर एक सेक्शन में 11 की नफरी होती है !जिसका डिटेल्स इसप्रकार से है :
- हेड कांस्टेबल -02
- कांस्टेबल-09
5. एक एम् टी प्लाटून की बनावट क्या होता है ?(MT Platoon ki banawat)
एम् टी प्लाटून की कुल नफरी 48 की होती है और उस की बनावट रैंक वाइज इस प्रकार से होती है :
- एस आई - 02
- हेड कांस्टेबल -09
- कांस्टेबल -37
इस प्रकार से हम सर्विस कंपनी और प्लाटून की बनावट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
- अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
- सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
- कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
- पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
- पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
- अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
- अम्बुश की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
Deference to post author, some fantastic information.
ReplyDeleteNice post. I used to be checking continuously this blog and I'm
ReplyDeleteinspired! Extremely helpful information particularly the final section :) I deal
with such info much. I was looking for this particular info for a
long time. Thanks and good luck.
very nice and useful information.
ReplyDeleteThank you. Please keep visiting and give your valuable feedback back
Delete