पिछले पोस्ट में हमने कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन के ब्रीफिंग कैसे दी जाती है(CASO Briefing ka Tarika) उसके बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस पोस्ट में हम मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट क्या होता है(Mobile vehicle check post kya hota hai) उसके बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे !
जैसे की हम नाम से ही जान पारहे है की मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट का मतलब हुवा की कोई खबर मिलने पर चलते फिरते किसी जगह सिक्यूरिटी या चेक पोस्ट स्थापित करना ! इस ऑपरेशन को शोर्ट में MCP ( मोबाइल चेक पोस्ट ) का ऑपरेशन भी कहते है !यह ज्यादातर आतंकवाद प्रभावित इलाको में स्थापित किया जाता है !
इस ब्लॉग पोस्ट में हम MCP से सम्बंधित निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
2.मोबाइल चेक पोस्ट किस उद्देश्य से लगाया जाता है ?(MCP kis uddeshy se lagaya jata hai?)
3.मोबाइल चेक पोस्ट कहा लगाया जाता है (MCP ko lagane ka jagah)
4.मोबाइल चेक पोस्ट की कौन कौन सी पार्टीज होती है ?(Mobile Check post ki Parties)
5.मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाड़ी रोकते समय ध्यान में रखने वाली बाते (MCP me vehicle rokte samay dhyan me rakhne wali bate)
6.मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान सवारी को चेक करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Mobile check post ke dauran sawari ko check karte samay dhyan me rakhne wali bate )
7. मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाड़ी को चेक करने का तरीका (MCP me vehcle ko check karne ka tarika)
जरुर पढ़े:ड्राइव & हंट ऑपरेशन स्टेज-3 की करवाई और सफलता के
जरुर पढ़े:ड्राइव & हंट ऑपरेशन स्टेज-3 की करवाई और सफलता के
1.मोबाइल चेक पोस्ट क्या है ?(MCP Kya hota hai?)
सुरक्षा बल का एक ऐसा हथियार बंद दस्ता जो बिना समय गवाए एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाकर अचानक और थोड़े समय के लिए इम्प्रोवाइज्ड(Improvised) तरीके से बनाया गया बैरियर लगा कर किसी रोड जंक्शन या खबर मिलने के स्थान पर उग्रवादियो को पकड़ने या उनकी गतिविधिओ को रोकने के लिए जो सिक्यूरिटी पोस्ट लगते है उसे मोबाइल चेक पोस्ट या MCP कहते है !यह थोड़े समय के लिए लगाया जाता है !
2.मोबाइल चेक पोस्ट किस उद्देश्य से लगाया जाता है ?(MCP kis uddeshy se lagaya jata hai?)
मोबाइल चेक पोस्ट निम्न उद्देश्यों के पूर्ति के लिए लगाया जाता है :
- आतंकवादी या शाकीय व्यक्ति को पकड़ने के लिए
- सुचना एकत्रित करने के लिए
- आतंक प्रभावित एरिया में आतंकवादियो के गतिबिधियो को रोकने के लिए
- आतंकवादियो के मनोबल को गिराने के लिए
- किसी भागते हुए गाड़ी को पकड़ने के लिए
- अबैध तरीके से होने वाली गतिबिधियो को रोकने के लिए !
- आतंकवादियो से सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए
- जब आतंकवादी आपराध कर के भाग रहे हो उन्हें पकड़ने के लिए
- जनता का भरोसा जितने के लिए
- अपहरण किये हुए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए
3.मोबाइल चेक पोस्ट कहा लगाया जाता है (MCP ko lagane ka jagah)
मोबाइल चेक पोस्ट निम्न सथानो पर लगते है :
- रोड जंक्शन
- आतंकवाद वाले इलाके में
- सुचना वाले स्थान पर
- आतंकवादी के भागने के रास्तो
- तंग रास्तो तथा जिग जाग रस्ते पर
4.मोबाइल चेक पोस्ट की कौन कौन सी पार्टीज होती है ?(Mobile Check post ki Parties)
एक मोबाइल चेक पोस्ट के लिए कम से कम 22 आदमी यानि 2 सेक्शन की जरुरत पड़ती है !मोबाइल चेक पोस्ट की पार्टिया निम्न होती है :
- स्टॉप पार्टी(Stop Party) - गाडियो को रोकना
- कवरिंग पार्टी(Covering Party) - यह पार्टी थोड़ी दूर पर लगाई जाती है जिनका काम होता है पुरे मोबाइल पार्टी को कवरिंग फायर प्रोटेक्शन देना जरुरत पड़ने पर
- व्हीकल सर्च पार्टी(Vehicle Search Party) - इसके अन्दर सर्च ग्रुप ,प्रोटेक्शन ग्रुप और बैरियर पार्टी होती है
- प्रसुट पार्टी(Persuite Party) - इनका काम चेक पोस्ट से अगर कोई गाड़ी रूकती नहीं है और भागने की कोसिस करती है उसे पीछा कर के पकड़ना !
5.मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाड़ी रोकते समय ध्यान में रखने वाली बाते (MCP me vehicle rokte samay dhyan me rakhne wali bate)
मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाडियो को रोकते समय निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए :
- गाड़ी को बैरियर से 50 गज दूर रोकना चाहिए
- रोड के ऊपर खड़ा हो कर गाड़ी को न रोका जाये
- बैरियर को बंद रखे जब तक की गाड़ी बंद न हो जाये
- गाड़ी बंद होने के बाद गाड़ी की चाबी ले ली जाय
- ड्राईवर को गाड़ी से निचे उतर लिया जाय !
6.मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान सवारी को चेक करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Mobile check post ke dauran sawari ko check karte samay dhyan me rakhne wali bate )
मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान सवारी की चेकिंग करते समय निम्न बातो का ध्यान रखे :
- चेक करने वाला व्यक्ति हथियार से कवर हो
- खिड़की से हाथ या सर अन्दर न किया जाय
- एक एक व्यक्ति को गाड़ी से उतर कर चेक किया जाय
- चेक करते समय लोगो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय
- लेडी का चेकिंग लेडी पुलिस या किसी दुसरे लेडी से कराया जाय
- तलाशी ऊपर से निचे की ओर ली जाय
- किसी के सामान को नुकशान न किया जाय
- किसी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल न किया जाय !
- किसी के धर्म या जाती के बारे में कोई कमेंट न किया जाय
जरुर पढ़े:ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?
7. मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाड़ी को चेक करने का तरीका (MCP me vehcle ko check karne ka tarika)
मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान गाडियो को तीन प्रकार से चेक किया जाता है
- जल्दी का चेकिंग : इस चेकिंग के दौरान गाड़ी और उसके अन्दर बठे हुए लोग तथा सामान के सरसरी तौर पे चेक कर के छोड़ दिया जाता है !
- गहन चेकिंग : किसी गाड़ी या व्यक्ति के ऊपर शक होने पर उसकी गहन चेक किया जाता है जिसमे सभी आदमी और सामान को उतर कर निचे चेक किया जाता है !
- वर्कशॉप चेकिंग ; पुख्ता खबर हो की कोई गैर कानूनी समय जैसे गोला बारूद या हथियार इस गाड़ी के अन्दर है और गहन सर्च करने पे नहीं मिल रहा हो तो उस गाड़ी को वर्कशॉप में ले जेक इंजन और बॉडी को खोल कर चेक किया जाता है !
इस प्रकार से हम इस ब्लॉग पोस्ट में मोबाइल चेक पोस्ट के बारे में कुछ जानकारिय प्राप्त की !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :
इन्हें भी पढ़े :
- 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
- सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
- आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
- रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
- फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
- फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
- अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
- रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
- कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
- कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
No comments:
Post a Comment