Search

24 August 2018

कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन का ब्रीफिंग देने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान ध्यान में रखने वाली बातो से सम्बंधित जानकारी  के बारे में जाना और अब इस पोस्ट में हम कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन केलिए ब्रीफिंग (cordon and search in hindi)कैसे दी जाती है  उसके बारे में जानेगे !


हम जानते है की टैक्टिकली  दो प्रकार की ब्रीफिंग होती है एक जो ऑपरेशन शुरू होने के पहले दी जाती है जिसे हम ब्रीफिंग कहते  है और एक किसी ऑपरेशन के ख़त्म होने के बाद दी जाती है उसे हम डी ब्रीफिंग कहते है ! जो ब्रीफिंग पहले दीजाती है उसका महत्व उस ऑपरेशन के ऊपर रहता जब की बाद वाली ब्रीफिंग से हम उस ऑपरेशन के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में जानते है और अगले ऑपरेशन में उन गलतियो और कमी बेसी को दूर करते है !

जरुर पढ़े:ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?

जैसे की जानते है की कोई भी ऑपरेशन की प्लानिंग सीनियर ऑफिसर के स्तर पे होती है लेकिंग उस ऑपरेशन को जमीन के ऊपर अमल सीनियर और  जूनियर स्तर  दोनों तरह के ऑफिसर सामिल हो कर जमीन पर अमल करते है ! और एक ऑपरेशन के अन्दर  बहुत से टीम सामिल होती है इसलिए ब्रीफिंग की बहुत ही अहमियत होती है क्यों की ब्रीफिंग के द्वारा ही पूरी टीम को ऑपरेशन के बारे में उनका टास्क और टारगेट बताया जाता है !

इस पोस्ट में आज हम कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन के ब्रीफिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


कार्डों एंड सर्च की ब्रीफिंग या तो यूनिट के अन्दर या ऑपरेशन की जगह से दूर जगह पे दी जाती है  और इस ब्रीफिंग के दौरान पार्टियो और ट्रूप्स को उसके  काबिलियत के अनुसार बाँट  दिया जाता है और उनके काम और कार्यवाही के बारे में साफ साफ बता दी जाती है ! कार्डों एंड सर्च ब्रीफिंग के दौरन  बताई जानेवाली बाते  इस प्रकार से है :


जरुर पढ़े:ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन की पहले स्टेज में की जानेवाल...

आम रुपरेखा : यह ऑपरेशन तीन भागो में पूरा होता है :
Cordon and Search Operation in hindi
Cordon and Search Operation in hindi
  • भाग-1 - मूव टू रिलीज पॉइंट 
    • भाग-2 - गाँव का कार्डों एंड सर्च 
    • भाग-3-शिनाख्त एवं पहचान 
कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन की पार्टी और उसका काम :

1. कार्डों पार्टी : इस पार्टी का बनावट  निम्न है :
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स 
    • लोकेशन 
    • रूट 
    • पोजीशन में लगने का समय 
    • विभिन्न हालातो में कार्यवाही 
2. स्टॉप्स : स्टॉप्स -1  स्टॉप्स -2  स्टॉप्स -3 
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स 
    • लोकेशन 
    • रूट 
    • पोजीशन में लगने का समय 
    • पोजीशन छोड़ने का समय एवं हालात

3. सर्च पार्टी : सर्च पार्टी -1     एंड सर्च पार्टी -2 अगर जरुरत पड़े तो 
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स 
    • टास्क 
    • जिमेवारी का इलाका 
    • सर्च का तरीका  
    • सर्च सुरु करने का समय 
    • फायर आने पर कार्यवाही 
    • शकिया मकान की पहचान 
    • मुखिया और पुलिसकर्मी का बंदोबस्त
4. रिज़र्व पार्टी : 
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स
    • लोकेशन 
    • टास्क 
    • विभिन्न हालातो में कार्यवाही 
5. कैदियो के लिए गार्ड :
    • कमांडर '
    • ट्रूप्स 
    • टास्क 

6. इन्टरोगेसन पार्टी 
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स 
    • टास्क 
7. सिविक एक्शन पार्टी :
    • कमांडर 
    • ट्रूप्स 
    • टास्क 
8.  शिनाख्त और पहचान : यह साफ साफ बता दिया जाता है की शिनाख्त परेड कैसे होगा और उसमे कौन कौन से लोग सामिल होगे !

9. गाँव वालो को इकट्ठा होने का जगह : यह ब्रीफिंग के दौरान ही बता दिया जाता है की गाँव वालो का कहा इकट्ठा किया जायेगा !

10. सिविक एक्शन : इसकी भी तैयारी पहले से कर ली जाती है की ऑपरेशन के बाद सिविक एक्शन में क्या किया जायेगा  और उसी के अनुसार सामान तथा बंदोबस्त की कार्यवाही की जाती है !और कितनी समय के लिए किया जाएगा 

11. साइकोलॉजिकल ऑपरेशन : इस के बारे में सभी जवान जो उस ऑपरेशन में सामिल होते है समझाया जाता है की आम पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार किया जाए  और आतंकवादियो के साथ कैसे ट्रीटमेंट दिया जाय !

12.ऑपरेशन के दौरान क्या करे और क्या नहीं करनी है : इसके बारे में भी बताया जाता है :

क्या करे: 
    • गाँव वासिओ को ऑपरेशन करने  के कारण समझाना चाहिए  तथा आतंकवादियो की गतिविधिओ के बारे में आवगत करना चाहिए 
    •  सर्च के बाद घर के सामान को पहले की तरह तरतीब से लगा देना चाहिए 
    • मकान मालिक और मुखिया से सर्च के बाद नॉ क्लेम सर्टिफिकेट ले लेना चाहिए !
क्या न करे :
    • सर्च के समय यह यकीं करे की सर्च के समय घर का कोई सामान न उठाया जाय 
    • कैदियो को यातना न दी जाय  
इस प्रकार से कार्डों एंड सर्च के ब्रीफिंग से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें  भी  पढ़े :
  1. पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
  2. अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
  3. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  4. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  5. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  6. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  7. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  8. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  9. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  10. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका


No comments:

Post a Comment

Add