Search

14 जुलाई 2018

संतरी ड्यूटी के ब्रीफिंग में TEGOLAPPS कीवर्ड का मतलब

पिछले ब्लॉग पोस्ट  मे हमने वर्बल आर्डर में  LIIMAI और KITBCS कीवर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम सन्तरी ड्यूटी में कीवर्ड TEGOLAPPS के इस्तेमाल  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ! 


जैसे की हम जानते  है की किसी पोस्ट और यूनिट की सिक्यूरिटी के लिए संतरी लगाना उस यूनिट का जिम्मेवारी होता है !

जरुर पढ़े : रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है

संत्री जरुर लगानी चाहिए जो की उस सेक्शन या यूनिट को आने वाले खतरा के बारे में बता सकते और बचाव कर सकता है ! सामान्य एक संत्री दिन के समय लेकिन रात  के समय संत्री को हमेशा जोड़ी में लगाया जाना चाहिए !

संत्री हम समानतःनिम्न दशा में लगते है :
Santri Alert
Santri Alert
  • डिफेन्स के समय 
  • वाइटल पॉइंट की रक्षा केलिए (VA/VP)
  • रुके हुए ट्रूप्स  की रक्षा के लिए 

एक संत्री को दो घंटे की ड्यूटी के बाद ड्यूटी से बदली जरुर करना चाहिए अगर संभव होतो ! बदली के समय पुरानी संत्री  , नई  संतरी उनके ड्यूटी के दौरान जो कुछ डेवलप्डमेंट हुवा हो उसके बारे में ब्रीफ करेगा  !

TEGOLAPPS कीवर्ड का मतलब संतरी ड्यूटी के ब्रीफिंग के लिए : जब कही कोई  संतरी को ड्यूटी पर लगाते है तो उसे अच्छी तरह से ब्रीफ करके लगाना चाहिए !जिससे की संत्री को उसके ड्यूटी और जिम्मेवारी के बारे में पूरा पता रहे ! 

उस ब्रीफिंग को कैसे दिया जाय  की सभी जरुरी पॉइंट्स संतरी को बताया जाय सके ! उस ब्रीफिंग पॉइंट को आसानी से याद रखने के लिए एक कीवर्ड इजाद किया जिसे TEGOLAPPS के नाम से बुलाते है  जिसका मतलब निम्न है : 

जरुर पढ़े : रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  • T- Time- संत्री को उसका ड्यूटी टाइम यनी पोस्टिंग और रिलीविंग टाइम बताया जाय !
  • E- Enemy- शत्रु या उस ड्यूटी पॉइंट के बारे में क्या खतरा है उसके  बारे में कोई इनफार्मेशन हो ओ संत्री को बताया जाय !
  • G-Ground- जिम्मेवारी  का एरिया संत्री को बताई जाये की उसे किस ग्राउंड में एरिया ऑफ़ रेस्पोंसिबिलिटी है कहा तक उसकी जिम्मेवारी का एरिया है  !
  • O- Own troops- अपने ट्रूप्स की पोजीशन और लोकेशन बताई जाये !
  • L-Landmarks- ड्यूटी प्लेस के आस पास के बड़े और मशहुर लैंडमार्क को बताया जाय !
  • A-Action- किसी को पोस्ट के नजदीक आने पे क्या करवाई की जाये इसकी जानकारी डी जाय !
  • P- Patrols- कोई अपनी यूनिट की कोई  पेट्रोलिंग पार्टी बहार हो तो उसकी भी जानकारी दी जाय !
  • P- PASSWORD-पासवर्ड और काउंटर साइन जो अपनी पट्रोल या कोई और आदमी इस्तेमाल करेगा वह बताई जाये  !
  • S- Signals- दुश्मन के ग्राउंड अटैक , गैस अटैक , एयर अटैक  का सिग्नल मिलने पे संतरी की जिमेवारी यह सब बताई जाये  

एक संत्री को ब्रीफिंग देते समय ऊपर बताई गई पॉइंट को जहा तक जरुरी हो सामिल सामिल करना चाहिए!


इस प्रकार से TEGOLAPPS कीवर्ड से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट  समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  कमेंट  ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 
 इन्हें भी पढ़े : 
  1. सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  8. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  9. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  10. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Add