पिछले पोस्ट में हमने ड्राइव & हंट के स्टेज-3 के बारे में जानकारी हासिल की ! इस पोस्ट में हम LIIMAI और KITBCS formula से वर्बल आर्डर कैसे याद रखते है (LIIMAI ya KITBCS formula se verbal order kaise yad rakhte hai ) इसके बारे में जानेगे !
1. वर्बल आर्डर क्या होता है और वर्बल आर्डर देने के क्या फायदे होते है ?(Verbal order aur verbal order ke fayde)
जैसे की हम जानते है की किसी ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले बहुत से प्लानिंग उच्च अधिकारी लेवल होती है और बहुत से खबरों और तैयारी के बारे में बिचार बिमर्श करने के बाद किसी ऑपरेशन को करने का आदेश किया जाता है !
उन खबरों और तैयारी को उपरी कमांडर से लेकर निचे वाले कमांडर्स और ट्रूप्स जो उस ऑपरेशन को वास्तविक में अंजाम देगी उसके पास पहुचने के लिए बहुत से आर्डर दिए जाते है ! उसी में एक आर्डर होता है वर्बल आर्डर जिसके बरे में हम इस पोस्ट में जानेगे !
इस पोस्ट में हम वर्बल के निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
वर्बल आर्डर का तरीका |
2 . वर्बल आर्डर कितने प्रकार के होते है ?(Type of Verbal Order)
3. LIIMAI या KITBCS से हम वर्बल आर्डर देने के तरतीब को कैसे याद रखते है ? (LIIMAI ya KITBCS formula se verbal order kaise yad rakhte hai)
1. वर्बल आर्डर क्या होता है और वर्बल आर्डर देने के क्या फायदे होते है ?(Verbal order aur verbal order ke fayde):जैसे की हम जानते है की ऑपरेशन के दौरान बहुत काम मौका मिलता है की कमांडर अपना आर्डर लिखित में दे सके !जब ऑपरेशन चलता है तो कमांडर अपने ट्रूप्स को कहीसुरक्षित जगह पर इकठा करता है और मौखिक आदेश देता है जिसे वर्बल आर्डर(Verbal Order) कहते है !
जबानी हुक्म देने से न केवल समय का बचत होता है बल्कि निचे के कमांडर्स को कुछ शक हो वह भी दूर होजाता है और आपस में अपनापन पैदा होता है !
2 . वर्बल आर्डर कितने प्रकार के होते है ?(Type of Verbal Order):वर्बल आर्डर दो प्रकार के होते है :
- डेलिबेरेट वर्बल आर्डर (Deliberate Verbal Order): इस आर्डर में में विस्तार पूर्वक ऑपरेशन के दौरान होने वाली करवाई के बारे में बताया जाता है !
- स्नेप वर्बल आर्डर (Snap verbal order):यह ऑपरेशन के फील्ड में ही ऑपरेशन के अनुसार दिया जाता है जो छोटा और जल्दी का आर्डर होता है !
3. LIIMAI से हम वर्बल आर्डर देने के तरतीब को कैसे याद रखते है ? (LIIMAI formula se verbal order kaise yad rakhte hai):सभी आर्डर को जल्दी और सही से दिया जाना चाहिए इसीलिए इसका एक क्रम होता है सभी कमांडर को आर्डर उसी क्रम में पास देना चाहिए जिससे की कोई चीज छुट न जाये !
उस क्रम को याद रखने के लिए एक फार्मूला उस्तादों ने इजाद किया जिसे एक वर्ड में LIIMAI या एक वाक्य में याद करना होतो बोलते है "Listen I intend motoring around India" जिसमे प्रत्येक लैटर का मतलब इस प्रकार से है :
- जमीनी निशान (Land Mark):इस ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले जमीनी निशान की जानकारी डी जाती है !
- खबर (Information): खबर अपने और दुश्मन के बरे में
- इरादा (Intention): इस ऑपरेशन का इरादा क्या है जैसे किसी टेकरी पे कब्ज़ा करना !
- तरीका (Method): काम करने का तरीका क्या होगा अटैक या डिफेन्स के दौरान क्या होगा !
- बंदोबस्त की करवाई (Adm bandobast):हथियार , गोली बारूद , दावा दारू और आने जाने तथा खाने पिने का bandobast कैसा रहेगा !
- आपसी लगाव (Inter- communication): दो कोमप्नियो या दो सेक्शन के बिच खबरों का आदान प्रदान कैसे किया जायेगा !
इस सब बातो को इसी तरतीब (sequence) में वर्बल आर्डर के अन्दर सामिल किया जाता है और इसको आसानी से यद् करने के लिए एक वर्ड का फार्मूला इजाद किया गया है जो LIIMAI के नाम से जाना जाता है ! LIIMAI के अलवा एक हिंदी के वर्ड है जिसे KITBCS कहते है इस फार्मूला से भी हम वर्बल आर्डर देने के sequence को यद् रख सकते है !
KITBCS का मतलब होता है :
- K- खबरे
- I- इरादा
- T- तरीका
- B- बंदोबस्त
- C- कम्युनिकेशन
- S- शक एंड सवाल
जरुर पढ़े :अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
इस प्रकार से वर्बल आर्डर के तरतीब से सम्बंधित फॉर्मल की जानकारी यहाँ समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए
इन्हें भी पढ़े :
- सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
- 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
- 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
- सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
- आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
- रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
- फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
- फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
- अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
- रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
We're a bunch of volunteers and opening a new scheme in our community.
ReplyDeleteYour website offered us with useful information to work on. You
have performed a formidable job and our whole neighborhood will be thankful to you.
2015 Cok Satan Kitaplar Kitab Siparişi
ReplyDeleteBu Yılın En Çok Okunan Kitapları En Iyi Kitaplar
ReplyDeletenajlepsze tabletki na potencję
ReplyDelete