पिछले पोस्ट में हमने नाईट सन्तरी के ड्यूटी के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम फील्ड क्राफ्ट में कांसाल्मेंट(Importance of Concealment in Field Craft Training) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
जैसे की हम जानते है की युद्ध कौशल के अंतर्गत छुपाव हासिल करने के कला का विशिष्ट महत्व होता है !यह कला सुरक्षा और आक्रमण दोनों के लिएये महत्वपूर्ण है !इस कला में दक्ष होने पे शत्रु के अवलोकन (Observation) से आसानी से बचा जा सकता है !
जरुर पढ़े :4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
छुपाव हासिल कर लेने के बाद दुश्मन के फायर से बचा जा ही सकता है, साथ में आसानी से दुश्मन की हरकत कोभी देखा जा सकता है! छुपाव हासिल करने के लिए आडो(Covers) का इस्तेमाल किया जाता है !इस लिए हमे आड़ के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए !
इस पोस्ट को पढने के बाद आप निम्न विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे !
1. आड़ क्या होता है ?(Cover kya hota hai?)
2. आड़ कितने प्रकार के होता है ?(Cover kitne prakar ke hota hai?)
3. आड़ की क्या विशेषता होनी चाहिए ?(Cover ki kya visheshtaye honi chahie?)
1. आड़ क्या होता है ?(Cover kya hota hai?):आड़ जमीन की उस प्रकृति या बनावती आकृति को कहते है जो सैनिक को दुश्मन के आवलोकन एवं उसके फायर से बचाती है !इसके अंतर्गत खाईया , मकान, दिवार झाडिया यदि आती है !
जरुर पढ़े :3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
2. आड़ कितने प्रकार के होता है ?(Cover kitne prakar ke hota hai?): आड़ दो प्रकार की होती है :
3. आड़ की क्या विशेषता होनी चाहिए ?(Cover ki kya visheshtaye honi chahie?): एक अच्छी आड़ में निम्नलिखित विशेष गुण होने चाहिए :
जैसे की हम जानते है की युद्ध कौशल के अंतर्गत छुपाव हासिल करने के कला का विशिष्ट महत्व होता है !यह कला सुरक्षा और आक्रमण दोनों के लिएये महत्वपूर्ण है !इस कला में दक्ष होने पे शत्रु के अवलोकन (Observation) से आसानी से बचा जा सकता है !
जरुर पढ़े :4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
छुपाव हासिल कर लेने के बाद दुश्मन के फायर से बचा जा ही सकता है, साथ में आसानी से दुश्मन की हरकत कोभी देखा जा सकता है! छुपाव हासिल करने के लिए आडो(Covers) का इस्तेमाल किया जाता है !इस लिए हमे आड़ के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए !
इस पोस्ट को पढने के बाद आप निम्न विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे !
1. आड़ क्या होता है ?(Cover kya hota hai?)
2. आड़ कितने प्रकार के होता है ?(Cover kitne prakar ke hota hai?)
3. आड़ की क्या विशेषता होनी चाहिए ?(Cover ki kya visheshtaye honi chahie?)
1. आड़ क्या होता है ?(Cover kya hota hai?):आड़ जमीन की उस प्रकृति या बनावती आकृति को कहते है जो सैनिक को दुश्मन के आवलोकन एवं उसके फायर से बचाती है !इसके अंतर्गत खाईया , मकान, दिवार झाडिया यदि आती है !
जरुर पढ़े :3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
2. आड़ कितने प्रकार के होता है ?(Cover kitne prakar ke hota hai?): आड़ दो प्रकार की होती है :
- नजरी आड़ (cover from view): इस आड़ सैनिक केवल शत्रु के नजर से बचने का कोशिस करता है !लेकिंग शत्रु की गोली से बचने की सम्भानाये ख़त्म हो जाती है !
- गोली से आड़ (cover from fire): छुपाव हासिल करने वाला वह जगास जहा शत्रु के नजर और फायर दोनों से बचा जा सके ! नजरी आड़ तो जमीन पर कही भी खोजी जा सकती है , लेकिन गोली से आड़ की जगह एक सैनिक को तुरंत ढूढने की आवश्यकता पड़ जाती है !
3. आड़ की क्या विशेषता होनी चाहिए ?(Cover ki kya visheshtaye honi chahie?): एक अच्छी आड़ में निम्नलिखित विशेष गुण होने चाहिए :
- आड़ की जगह की आकृति ऐसी होनी चाहिए जो आसानी से अपने इर्द गिर्द के जगह से भिन्न न दिखाई दे !
- आड़ के पास पहुचने में छिपाव हो !
- इसमें आने जाने के रस्ते सुरक्षित हो !
- आड़ ऐसा हो जिसमे जवान ज्यादा देर तक रुक सके !
- इसमें हथियार का इस्तेमाल आसानी से किया जा सके !
- आड़ से शत्रु की गतिविधि आसानी से देखि जा सके !
यह कुछ पॉइंट है जो एक अच्छे आड़ में होने चाहिए ! लेकिन ऑपरेशन के दौरान सभी खुबिओ वाला आड़ नहीं मिलता है !
जरुर पढ़े : सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
इसके साथ ही फील्ड क्राफ्ट में कांसाल्मेंट का महत्व से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसके साथ ही फील्ड क्राफ्ट में कांसाल्मेंट का महत्व से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
- कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
- पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
- पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
- अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
- अम्बुश की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
- फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?
No comments:
Post a Comment