पिछले पोस्ट में हमने फील्ड क्राफ्ट के ट्रेनिंग में आड़ के चुनाव का महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम यह जानने की कोशिस करेने की कामौफ्लाज और कन्सीलमेंट(Concealment) के ट्रेनिंग में BASSWOOFF शब्द का क्या मतलब होता है !
जैसे की हम जानते है की प्रत्येक जवान का खुद की जिम्मेवारी है की वह सही आड़(Cover) पकडे!और आड़ का चुनाव जल्द से जल्द कर सके ! और एक आड़ से ज्यादा समय तक फायरिंग न करे !
जरुर पढ़े :4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
ऑपरेशन के दौरान आड़ की चुनाव करने की जिम्मेवारी प्रत्येक जवान की खुद की है ! उस आड़ को चुनते समय जो बाते ध्यान में रखनी चाहिए उसी के एक वर्ड में बताया गया है जिसे BASSWOOFF कहते है !
BASSWOOFF शब्द का मतलब डिटेल में इस प्रकार से है :
जैसे की हम जानते है की प्रत्येक जवान का खुद की जिम्मेवारी है की वह सही आड़(Cover) पकडे!और आड़ का चुनाव जल्द से जल्द कर सके ! और एक आड़ से ज्यादा समय तक फायरिंग न करे !
जरुर पढ़े :4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
ऑपरेशन के दौरान आड़ की चुनाव करने की जिम्मेवारी प्रत्येक जवान की खुद की है ! उस आड़ को चुनते समय जो बाते ध्यान में रखनी चाहिए उसी के एक वर्ड में बताया गया है जिसे BASSWOOFF कहते है !
BASSWOOFF शब्द का मतलब डिटेल में इस प्रकार से है :
- B - Background- छुपाव हासिल करने के लिए इसका चुनाव होशियारी से करनी चाहिए !
- A- Aircraft- छिपने के लिए आड़ ढूढ़ते समय एयरक्राफ्ट का भी ध्यान रखना चाहिए !
- S-Shine- छुपाव हासिल करते समय किसी चमकीली बस्तु को अपने आस पास नहीं रहने देना चाहिए ! यहाँ तक की हथियार और रैंक बैच को भी कला करदेना चाहिए !
- S-Skyline- दिन हो या रात हमेशा स्काइलाइन से दूर रहना चाहिए नहीं तो आ दूर से भी नजर आयेंगे !
- W-Water Shadow- यनी अपनी परछाई को भी छुपाना चाहिए नहीं तो परछाई देख दुश्मन आपका पोजीशन पता कर लेगा !
- O-Ostrich walk- इसे शुतुरमुर्ग चाल भी कहते है , इस चाल से नहीं बचने पर दुश्मन की नजरो से दिखाई देने के सम्भावनाये रहती है ! इसी लिए शुतुरमुर्ग चाल से बचे !
- O-Observation- दुश्मन को ओब्सेर्वे आड़ के आगल बगल से करना चाहिए न की आड़ के ऊपर से !
- F-Freezing- जहा बैठे हो वह पे हिलडोल न करे नहीं तो हिल डोल करने से दुश्मन की नजर में आ जायेंगे !
- F- Fadding-एक स्थान से दुसरे स्थान जाने में भी ज्यादा हिल डोल न करे कोसिस करे की काम से काम हिल डोल किये एक जगह से दुसरे जगह जाये ! धीरे चलने की कोसिस करे !
यनी इन 9 वर्ड के माध्यम से कन्सीलमेंट(Concealment) को समझाने की कोसिस की गई है जिसे एक जवान को समझने तथा याद रखने में आसानी हो !इस प्रकार से आप BASSWOOFF शब्द का महत्व और मतलब की जानकारी इस छोटे से पोस्ट के माध्यम से जाने !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- फिल्डक्राफ्ट और उसके फायदे
- फासले का अनुमान लगाना और अनुमान लगाने का तरीका
- चीजे क्यों दिखाई देती है टारगेट को कैसे बयान करते है ?
- कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट तथा फायर कण्ट्रोल आर्डर की जानकारी
- कमोफ्लाज के सिद्धांत , और कामोफ्लाज करने का तरीका
- कोसिल्मेंट क्या है और उसका तरतीब
- स्टाकिंग क्या है ? और स्टाकिंग के फायदे तथा और जाननेवाली बाते !
- आवाज़ तथा बेअरिंग के मेथड से फासले का अनुमान लगाने का तरीका
- जमीनी निशान ब्यान करने का तरीका
- जमीनी निशान ब्यान करने का तरीका और ब्यान करते समय ध्यान में रखनेवाली बातें
No comments:
Post a Comment