Search

18 June 2018

ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन की पहले स्टेज में की जानेवाली करवाई

पिछले पोस्ट में हमने ड्राइव एंड हंट  से क्या समझते है उसके बारे में जानकरी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की ड्राइव एंड हंट कितने स्टेज में पूरा होता है और स्टेज-एक में क्या करवाई की जाती है !


जैसे की हम देखते है की आज के समय में प्रत्येक देश में किसी न किसी तरह के असामजिक तत्व मिल ही जाते है ! संगठित राज विद्रोही तोड़ फोड़ करने वाले डाकू, देश के किसी भाग में स्वतंत्रता और स्वायत्त की माग करने वाले निवासी इन्ही विद्रोहियों के श्रेणी में आ जाता है!

प्राय: विद्रोही तोड़ फोड़ या लूट मार आदि की कारवाही करने के बाद किसी बड़े घने जंगली इलाके में शरण लेते है और ऐसे इलाको में इन के बारे में खबर मिलना मुस्किल होता है ! इनके ठिकाने आम तौर पर बदले रहते है !

इसलिए इलाके की एक तरफ से तलाशी ली जाये और दाहिने बाए   विद्रोहियो को रोकने के लिए "स्टॉप पार्टिया" लगाई जाये ! खदेड़ने की इस करवाई को ड्राइव एंड हंट कहते है ! और इस करवाई में भागने वाले विद्रोहियो को बर्बाद करने के लिए "कट ऑफ़ ग्रुप"  लगाई जाती है !

इस ऑपरेशन के बारे में सही तरह से समझाने के लिए हमने इस पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया :
Drive and Hunt Deployment Layout
Drive and Hunt Deployment Layout
1. ड्राइव एंड हंटऑपरेशन  कितने स्टेज में पूरा होता है ?(Drive and hunt operation ke stage)
2.ड्राइव एंड हंट के पहला स्टेज की करवाई क्या होता है ?(Drive and hunt operation ka pahla stage me ki jane wali karwai)
3. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए कमांडर को ध्यान में रखनेवाली बाते !(Drive and hunt operation ko kamyab banane ke lie commande ko dhyan me rakhne wali bate )
4.ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन कण्ट्रोल एंड कोआर्डिनेशन कैसे हासिल किया जाय ?(Drive and hunt operation me control and coordination kaise hasil kare)

1. ड्राइव एंड हंटऑपरेशन  कितने स्टेज में पूरा होता है ?(Drive and hunt operation ke stage): यह ऑपरेशन तीन स्टेज में पूरा होता है जो इस प्रकार से है :
  • स्टेज -1 अभियान के हालते और खबर 
  • स्टेज -2 नक़्शे पर अभियान जानकारी पार्टियो की बाँट और उनके काम 
  • स्टेज -3 करवाई का तरीका 
2.ड्राइव एंड हंट के पहला स्टेज की करवाई क्या होता है ?(Drive and hunt operation ka pahla stage me ki jane wali karwai):इस स्टेज में निम्न करवाई की जाती है :
(a) अभियान के हालते  और खबर 
       हालाते 
  • जबकि विद्रोही लम्बे चौड़े इलाके में छिपे हुए है और इलाका बहुत मुस्किल न हो !
  • ऐसी स्थिति में जबकि सुरक्षा बालो को उनके रहने की जगह का ठीक पता न हो !
  • जबकि विद्रोही अच्छे हथियारों से लैस हो और अच्छी सिखाली पाए हुए हो !
  • जबकि विद्रोही उस इलाके में पक्के तौर पे रहते हो !
  • जबकि बहुत अधिक फाॅर्स उपलब्ध हो 

   (b) खबर 
   (i)इलाके के बारे में जानकारी :इस अभियान के लिए इलाके की जानकारी होना बहुत जरुरी है ! इसके लिए कमांडर को उस क्षेत्र की रैकी खुद करनी होगी तथा रैकी करते समय निम्न बातो की ध्यान रखना चाहिए :
  • इलाके की बनावट :इलाका किस प्रकार का है खुला या जंगल वाला 
  • कुदरती बनावट और रूकावटे कौन कौन सी है जैसे नदी , नाले , पहाड़ी और उसका फलाव !
  • रस्ते(Routes) :- उस इस्लाके में जाने के लिए रस्ते किस प्रकार के है !क्या गाड़िया जा सकती है , अगर जा सकती है तो कहा तक, रात में उस इलाके में गाड़िया चलती है या नहीं !
  • आस पास का गांवो तथा विद्रोहियो का व्यवहार सुरक्षा बालो और विद्रोहियो के साथ कैसा है !
  • पानी पिने का स्थान 
  • क्या अंतर्राज्य अथवा अंतर्राष्ट्रीय सीमा निकट है !
  • पुलिस थाने कहा कहा है !
(ii) खबर विद्रोहियो के बारे में :
  • खबर मिलने का समय 
  • विद्रोहियो की पोजीशन 
  • विद्रोहियो की संख्या , हथियार एवं आदते 
  • उनके सप्लाई के जरिये 
  • उनके देखभाल के जरिये और आपसी मिलाप के साधन 
  • भाग निकलने के रस्ते 
  • फाॅर्स बेस से लेकर विद्रोहियो की जगह तक का फासला 

  (iii) खबर अपने बारे में 
  • समय और फासला कितना है 
  • अपनी फाॅर्स की कितनी नफरी उपलब्ध है !
  • हथियार किस तरह के चाहिए 
  • असेंबली एरिया तक किस प्रकार पहुचेगे !
  • गाड़िया कितनी मिलेगी 
  • आस पास में कहा से सहायता मिल सकती है 
  • अपने फाॅर्स का ट्रेनिंग का स्टार और मनोबल कैसा है !
3. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए कमांडर को ध्यान में रखनेवाली बाते !(Drive and hunt operation ko kamyab banane ke lie commande ko dhyan me rakhne wali bate ): निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए :
  • पक्के इरादे वाली लीडरशिप 
  • ट्रूप्स को अपने लीडरशिप पे भरोसा 
  • ऊँचा मनोबल 
  • दुरुस्त तैयारी
  • सदी और असं तजवीज 

4.ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन कण्ट्रोल एंड कोआर्डिनेशन कैसे हासिल किया जाय ?(Drive and hunt operation me control and coordination kaise hasil kare): कण्ट्रोल एंड कोआर्डिनेशन हासिल करने के निम्न तरीके है :
  • फायर खोलने और बंद करने के इशारे 
  • अलग अलग टोलियों का आपस में अच्छा मिलाप 
  • सब यूनिट कमांडर्स और ट्रूप्स को अच्छी ब्रीफिंग 
  • अच्छी रिहर्सल होनी चाहिए 'अच्छा फायर प्लान 
  • ट्रूप्स  उच्चे दर्जे की सिखलाई और अनुशासन 
  • ट्रूप्स फील्ड सिग्नल में माहिर 
इस प्रकार से यहाँ ड्राइव एंड हंट अभियान के स्टेज में हमे करने वाली करवाई से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! अगले पोस्ट में हम स्टेज- 2 के बारे में जानकरी शेयर करेंगे !उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए 


इन्हें भी पढ़े :
  1.  सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें
  2. 4 बाते शत्रु के कारगर फायर के अंदर आने पे करनी चाहिए
  3. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  4. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  5. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  6. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  7. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब

No comments:

Post a Comment

Add