पिछले पोस्ट में हमने SSG-69 राइफल के टेलीस्कोपिक साईट की बेसिक जानकारी तथा साईट को उतरना और चढाने के बारे में जानकरी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम SSG 69 राइफल किए इस्तेमाल और ध्यान में रखने वाली बाते के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
स्नाइपर को SSG-69 राइफल की सुरक्षा के लिए रेक्सीन का बना हुवा केस दिया जाता है , जिसमे उसका हथियार बंद रहता है ! उसकी राइफल दुसरे राइफल्स से कही अधिक कारगर है ! यह राइफल ऑस्ट्रिया की बनी हुई ! इसको खास तरीके से बनाया गया है ! इसका कारगर रेंज टेलेस्कोप चढ़ा कर 800 मीटर यानी लगभग 875 गज है ! इसकी देखभाल करना स्नाइपर की जिम्मेवारी है !
जरुर पढ़े 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
फायरिंग में ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए जरुरी है की हथियार को शुरू से ही सही ढंग से इस्तेमाल किया जय ! मिसहैंडलिंग से बचने के लिए निम्न बताये हुए चाँद बातो को ध्यान में रखना चाहिए !
इन्हें भी पढ़े :
स्नाइपर को SSG-69 राइफल की सुरक्षा के लिए रेक्सीन का बना हुवा केस दिया जाता है , जिसमे उसका हथियार बंद रहता है ! उसकी राइफल दुसरे राइफल्स से कही अधिक कारगर है ! यह राइफल ऑस्ट्रिया की बनी हुई ! इसको खास तरीके से बनाया गया है ! इसका कारगर रेंज टेलेस्कोप चढ़ा कर 800 मीटर यानी लगभग 875 गज है ! इसकी देखभाल करना स्नाइपर की जिम्मेवारी है !
जरुर पढ़े 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
फायरिंग में ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए जरुरी है की हथियार को शुरू से ही सही ढंग से इस्तेमाल किया जय ! मिसहैंडलिंग से बचने के लिए निम्न बताये हुए चाँद बातो को ध्यान में रखना चाहिए !
SSG-69 राइफल |
- राइफल को गिरने और ठोकर लगने से बचाना चाहिए
- राइफल के ऊपर कोई चीज गिर न जाये इससे बचाए !
- किसी भी चीज को बैरल पे ऊपर नहीं लटकाना चाहिए !
- बैरल के अन्दर धुल मिटटी को रोकने के लिए हमेश मजल कैप लगा के रखे !
- लड़ाई की खास हालातो के अलावा कभी भी टेलीस्कोपिक साईट को चढ़कर हरकत न करे !
- अगर राइफल को निचे रखना हो तो साफ जगह पर बाये पहलु के वल रखा जाये !
- अगर दिवार के सहारे रखा जा रहा हो तो वह भी राइफल को बाये पहलु के वल ही खड़ा किया जाये !
- कोत में राइफल के ऊपर मजल कैप चढ़ा के और अन कॉक हालत में रखा जाये !
- गाड़ी में ले जाते समय राइफल को को दोनों घुटनों के बिच दबा के रखना चाहिए और झटके या धक्के से बचाए !
- टेलीस्कोपिक साईट के ऊपर प्रोटेक्टिव कैप चढ़ा क्र कपडे में लपेट कर डिब्बे में बंद करके रखना चाहिए !
हर एक स्नाइपर को शुरू से ही इन बातो का पालन करना चाहिए ! ये च्चोती छोटी बातो को अगर ध्यान में रखा जाये तो SSG-69 राइफल से काफी अच्छा रिजल्ट हासिल किया जा सकता है और राइफल कभी धोखा नहीं देगी !
इस प्रकार से SSG-69 राइफल के इस्तेमाल और और रख रखाव के लिए ध्यान में रखने वाली बाते से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की यह आप लोगो को पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
You've made some decent points there. I checked on the internet to learn more about the issue
ReplyDeleteand found most people will go along with your views on this
site.