Search

30 मई 2018

7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले रोके के कारण

पिछले पोस्ट में हमने MMG फायर आर्डर का क्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम जानेगे की MMG के टारगेट का नाम और MMG में पड़ने वाले रोको के कारण  क्या होता है(7.62 mm MMG ke target ka naam aur MMG me padenwale roke ke karan) !


जैसे की हम जानते है की MMG एक लम्बी दुरी तक मार  करनी वाली हथियार है जिसका कारगर रेंज 1800 मीटर है और इसके बैरल की लम्बाई 24.8 इंच तथा इसका वजन 22 पौंड 7.5 औंस या 10.2 किलो ग्राम होता है ! MMG का पूरा नाम मीडियम मचिन गन 7.62 mm 2A !

जरुर पढ़े : INSAS LMG में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उसे दूर करने का तरीका

इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है !
1. MMG के टारगेट का नाम क्या क्या होते है ?(MMG ke target ka nam)
2.MMG के फायर रफ़्तार कितने की होती है ?(MMG ke fire raftar kitne ki hoti hai)
3.MMG में रोके पड़ने का क्या कारण होते है ?(MMG me roke padne ke kya karan hote hai )
4. MMG के फौरी इलाज से कौन कौन से रोके दूर की जाती है ?(MMG ke fuari ilaj se kaun kaun se roke dur hoti hai)
5. MMG को खोलते समय ध्यान में रखने वाली बाते (MMG ko kholte samay dhyan me rakhnewali bate)

1. MMG के टारगेट का नाम क्या क्या होते है ?(MMG ke target ka nam):MMG के टारगेट को निम्न नमो से जानते है :

  • नुक्ता टारगेट 
  • चौड़ाई वाला टारगेट 
  • गहरे वाला टारगेट 
2.MMG के फायर के प्रकार  कितने की होती है ?(MMG ke fire ke prakar kitne ki hoti hai): MMG के फायर का प्रकार निम्न होता है :
  • लगतार फायर : 600 से 1000 राउंड प्रति मिनट 
  • तेज फायर : 200 राउंड्स प्रति मिनट 
  • साधारण फायर :100 राउंड्स प्रति मिनट 
3.MMG में रोके पड़ने का क्या कारण होते है ?(MMG me roke padne ke kya karan hote hai ): MMG में रोक पड़ने के निम्न कारण है :
  • गन टोली को दुरुस्त काम का नहीं जानना 
  • खराब अमुनिशन  
  • फायर से पहले और फायर के दौरन देखने वाली बातो पे ध्यान न देना 
  • किसी पुर्जे का टूट फुट 

4. MMG के फौरी इलाज से कौन कौन से रोके दूर की जाती है ?(MMG ke fuari ilaj se kaun kaun se roke dur hoti hai): MMG के फौरी इलाज से दूरं होने वाले रोके निम्न है :
  • चपता राउंड 
  • टुटा हुवा खराब बेल्ट 
  • डैमेज लिंक के कारण अच्छा राउंड फीड नहीं होना 
  • सख्त खिचाव 
5. MMG को खोलते समय ध्यान में रखने वाली बाते (MMG ko kholte samay dhyan me rakhnewali bate)MMG को kholte समय निम्न बाते का ध्यान रखना चाहिए :
  • जो पुर्जा खोला जाए उसे साफ जगह पर तरतीब से  रखा जाय 
  • खोते सामी किसी भी पुर्जे को गम या टूट नहीं होनी चाहिए !

इस प्रकार से 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले रोको से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करे के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !


इसे भी पढ़े :
  1. इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम
  2. INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पे लगाने का तरीका तथा एलेमजी के साथ आने वाले सामान
  3. 5.56 MM INSAS LMG के ऊपर दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका
  4. 5.56 MM INSAS LMG से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका
  5. 5.56 mm INSAS LMG से सही फायर करने का तरीका
  6. 5.56 mm INSAS LMG से सही फायर करने का तरीका
  7. 5.56 mm INSAS LMG का चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे !
  8. इंसास एलएमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका
  9. इंसास एलएमजी में पड़ने वाले शख्त खिचाव के रोक और उसे दूर करने का तरीका
  10. INSAS LMGमें पड़ने वाली गैस की कमी का रोक और उसे दूर करने का तरीका

1 टिप्पणी:

Add