पिछले पोस्ट में हमने स्नाइपर राइफल SSG-69 की खुबिओ के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम स्नाइपर राइफल SSG-69 के बेसिक टेक्निकल(SSG-69 Rifle ka technical data)जानकारी के बारे में जानेगे !
जैसे की हमने पिछले पोस्ट में ही जान चुके है की SSG-69 स्नाइपर राइफल ऑस्ट्रिया का बना हुवा है ! यह राइफल सन 69 में बना और इस्तेमाल में लाया गया इसीलिए इसे नाम के साथ 69 जोड़ दिया गया !
जरुर पढ़े :राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल
आज के समय का यह एक बहुत ही बेहद कामयाब स्नाइपर राइफल है जिसका इस्तेमाल विश्व के बहुत सारे देशो के आर्म फाॅर्स कर रही है और अपने यहाँ भी बहुत सारी सिक्योरिटीज फोर्सेज इसका इस्तेमाल करती है !
जैसे की हमने पिछले पोस्ट में ही जान चुके है की SSG-69 स्नाइपर राइफल ऑस्ट्रिया का बना हुवा है ! यह राइफल सन 69 में बना और इस्तेमाल में लाया गया इसीलिए इसे नाम के साथ 69 जोड़ दिया गया !
जरुर पढ़े :राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल
आज के समय का यह एक बहुत ही बेहद कामयाब स्नाइपर राइफल है जिसका इस्तेमाल विश्व के बहुत सारे देशो के आर्म फाॅर्स कर रही है और अपने यहाँ भी बहुत सारी सिक्योरिटीज फोर्सेज इसका इस्तेमाल करती है !
SSG-69 राइफल का टेक्निकल डाटा :
SSG-69 स्नाइपर राइफल |
- पूरा नाम : 7.62 mm शार्प शूटिंग गन -69
- कैलिबर : 7.62 mm
- SSG-69 राइफल की लम्बाई : 110-113 से.मी.
- SSG-69 बैरल की लम्बाई : 650 mm
- SSG-69 स्पसर की मोटाई: 1 से. मी पर स्पसर (कुल 3 स्पसर रहता है )
- SSG-69 में कूल ग्रूवेस : 4
- SSG-69 ग्रूवेस का टर्न : दाई तरफ
- SSG-69 राइफल का पिच : एक टर्न 12 इंच में
- SSG-69 राइफल का वजन टेलीस्कोपिक साईट ,खाली मग्जिन और सीलिंग के साथ : 4.56 किलो
- SSG-69 राइफल का वजन टेलीस्कोपिक साईट और खाली मग्जिन के साथ : 4.50 किलो
- SSG-69 राइफल का वजन खाली मग्जिन के साथ : 3.90 किलो
- SSG-69 के सीलिंग का वजन : 60 ग्राम
- SSG-69 के खाली मग्जिन का वजन : 65 ग्राम
- SSG-69 के भरी मग्जिन का वजन : 190 ग्राम
- SSG-69 राइफल का कारगर रेंज : 800 मीटर (टेलीस्कोपिक साईट पे
- SSG-69 राइफल का कारगर रेंज : 300 मीटर (आयरन साईट पे )
- SSG-69 राइफल का कारगर रेंज इमरजेंसी साईट से : 300 मीटर (आयरन साईट पे )
- SSG-69 लॉकिंग सिस्टम : रोटेटिंग बोल्ट द्वारा
- SSG-69 का ऑपरेशन सिस्टम : हाथ से सिंगल शॉट फायर होता है !
- SSG-69 का नाईट साईट डिवाइस: स्मिथ एंड वासों कंपनी का स्टार ट्रैन , इमेज इन्तेंसिफियेर या इन्फ्रा रेड साईट इस्तेमाल किया जाता है !
- SSG-69 के बईपोड का वजन : लगभग 300 ग्राम
- SSG-69 का मैक्सिम रेंज : 3700 मीटर
- SSG-69 राइफल के मग्जिन का टाइप : 5 राउंड्स और 10 राउंड्स कैपेसिटी
टेलीस्कोपिक साईट का टेक्निकल डाटा
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट (टी.एस.) का मग्निफीकेसन: 6 गुना
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट पॉवर : 49
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट की ऑय क्लीयरेंस : 6 से 9 से.मी. दूर ऑय पिस
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट फील्ड ऑफ़ व्यू : 72 मिल
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट दैअप्टर का एडजस्टमेंट : +2 दैअप्टर
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट की लम्बाई : 30 से.मी.
- SSG-69 के टेलीस्कोपिक साईट का वजन : 600 ग्राम
इस प्रकार से SSG 69 राइफल के टेक्निकल डाटा से सम्बंधित संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुवा ! !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :- इंसास एलएमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका
- इंसास एलएमजी में पड़ने वाले शख्त खिचाव के रोक और उसे दूर करने का तरीका
- INSAS LMGमें पड़ने वाली गैस की कमी का रोक और उसे दूर करने का तरीका
- INSAS LMG में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उसे दूर करने का तरीका
- 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
- 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
- 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
- इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
- जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
- इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
No comments:
Post a Comment