Search

03 February 2018

खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बनाने का ड्रिल करवाई

पिछले पोस्ट में हमने धीरे चाल से निकट लाइन चल के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम स्क्वाड ड्रिल के एक सबक के बारे में जनेगे जिसका काम होगा बाये स्क्वाड बनाना(Baen Squad banana) !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने हमने इस पोस्ट  को निम्न भागो में बाँट दिया है !
  1. बाएँ स्क्वाड बनाने का जरुरत ( Baen Squad banane ka jarurat)
  2. बाएँ स्क्वाड बनाने की वर्ड ऑफ़ कमांड (Baen Squad banane ki word of command)
  3. बाएँ स्क्वाड बनाने की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Baen Squad banane ki word of command par karwai) 
जरुर पढ़े: धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !

1.बाएँ स्क्वाड बनाने का जरुरत ( Baen Squad banane ka jarurat): सिम्मत को कायम रखते हुए फार्मेशन की बदली करने के लिए बाएँ /दाहिने स्क्वाड बना की करवाई की करवाई की जाती है ! 

2. बाएँ स्क्वाड बनाने की वर्ड ऑफ़ कमांड(Baen Squad banane ki word of command):जब स्क्वाड तीनो तीन में खड़ा हो तो वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है थम कर बाएँ से बाएँ स्क्वाड बना बाएँ स्क्वाड बना !

जरुर पढ़े: खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

3.बाएँ स्क्वाड बनाने की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Baen Squad banane ki word of command par karwai) : जब स्क्वाड तीनो तीन में खड़ा हो तो वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है थम कर बाएँ से बाएँ स्क्वाड बाना तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर स्क्वाड का दाहिने  वाला जवान खड़ा  रहे बाकि के स्क्वाड आधा बाएँ मुड करें  

वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड सावधान ,स्क्वाड थम कार बाएँ से बाएँ स्क्वाड बाना स्क्वाड करवाई करे !
(a) वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नॉ-1 फाइल सामने से धीरे चल तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड का दाहिने वाला गाइड सीधा तीन कदम पर थम करे ,उसके पीछे वाले दोनो जवान भी उसके साथ चलकर उसे कवर करके मिलकर थम करे और साउट करे एक- दो -एक- दो !

जरुर पढ़े: गार्ड मौन्टिंग का ड्रिल भाग -I

स्क्वाड नॉ 1 फाइल सामने से धीरे चल एक -दो-एक-दो .

 (b) वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नॉ -2 फाइल सामने से धीरे चल , नॉ 2 फाइल मिलकर 5 कदम पर नॉ -1 फाइल के बाएँ आकर थम करेगी !साउट करेगी :एक-दो-तीन-चार-एक-दो ! 

(c) इसी प्रकार से  नॉ 3 फाइल सात कदम पर , नॉ 4 फाइल नौ कदम , नॉ 5 फाइल ग्यारह कदम पे थाम करेगी ! ईसिस तरह अगले फाइल भी आयेंगे 

जरुर पढ़े: गार्ड मौंटिंग ड्रिल  भाग -II

इस प्रकार से खड़े कड़े बाएँ स्क्वाड बनाने की ड्रिल करवाई पूरी हो जाएगी !

इस प्रकार से खड़े कड़े बाएँ स्क्वाड बनाने की ड्रिल करवाई पूरी हुई!उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज  लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :


  1. पुलिस फाॅर्स में सिविल ड्रेस के बारे गाइड लाइन है?
  2. राइफल ड्रिल में लगा संगीन और उतार संक की जरुरत और करवाई
  3. राइफल ड्रिल में सावधान की करवाई और वर्ड ऑफ़ कमांड
  4. राइफल के साथ विश्राम कैसे होते है ? और उसका कमांड यवम करवाई 
  5. राइफल ड्रिल समतोल शास्त्र और बाजु शास्त्र तथा उस पोजीशन में देखने वाली बाते
  6. राइफल के साथ बगल शास्त्र और बगल शास्त्र में देखनेवाली बाते
  7. राइफल ड्रिल बगल शास्त्र से बाजु शस्त्र की करवाई तथा पोजीशन में देखनेवाली बाते
  8. सलामी श्स्त्रकी करवाई और सलामी शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बाते
  9. सलामी शास्त्र से बाजु शास्त्र की करवाई तथा बाजु शास्त्र पोजीशन में देखने वाली बाते
  10. भूमि शास्त्र की करवाई और भूमि शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बाते

No comments:

Post a Comment

Add