Search

21 January 2018

नम्बर 77 ग्रेनेड के बेसिक डाटा तथा उसका इस्तेमाल

पिछले पोस्ट में हमने ग्लोक पिस्टल के बारे में जनकारी प्राप्त किये इस पोस्ट में हम नम्बर -77 ग्रेनेड के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे और नम्बर 77 ग्रेनेड के बेसिक डाटा तथा उसके इस्तेमाल(No-77 Grenade ke Basic data aur No 77 grenade ka use ) के बारे में जानेगे !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने हमने इस पोस्ट  को निम्न भागो में बाँट दिया है !
  1. नम्बर 77 ग्रेनेड का इतिहास और इस्तेमाल (No-77 Grenade ka history aur use)
  2. नम्बर 77 ग्रेनेड का बेसिक डाटा(No 77 grenade ka basic data ) 
जरुर पढ़े: ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !

1. नम्बर 77 ग्रेनेड का इतिहास और इस्तेमाल (No-77 Grenade ka history aur use): नम्बर 77 ग्रेनेड का इस्तेमाल  1943 के शुरू के दिनों में सुरु हुवा ! यह एक  छोटा सा सफ़ेद फास्फोरस का डिबिया था जिसे सुरु सुरु में यह सोच कर बनाया गया की इस का इस्तेमाल सिग्नल और धुवा का स्क्रीन बनाने में किया जायेगा ! लेकिंन  दुसरे सफ़ेद फास्फोरस के ग्रेनेड  की तरह इसका भी इस्तेमाल एंटी पर्सनल इन्सेनडरी वेपन की तरह होने लगा !

जरुर पढ़े: नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल

यह ग्रेनेड में 8 औंस सफ़ेद फास्फोरस भरा हुवा रहता है एक इम्पैक्ट फूयुज के साथ ! जब इसको फेका जाता है और इम्पैक्ट के कारन यह ग्रेनेड फट जाता है और जैसे ही सफ़ेद फास्फोरस हवा के के संपर्क पे आता है इसमें आग लग जाता है ! और इसके संपर्क में जो भी जलने वाली वास्तु या मानव आता है उसको यह जला देता है !

जरुर पढ़े: ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए

इस ग्रेनेड को ज्यदा दिनों तक रखने में काफी खतरा रहता है और डर रहता है की इसका कंटेनर ज्यदा दिनों तक रखने से जंग लग कर ख़राब हो जायेगा और और जैसे हो सफ़ेद फोस्फोरस हवा के संपर्क में आएगा तो आग लग जायेगा ! इस ग्रेनेड को 1948 बनाना बंद कर दिया गया ! 

2. नम्बर 77 ग्रेनेड का बेसिक डाटा(No 77 grenade ka basic data ) 
 नम्बर 77 ग्रेनेड का कुछ बेसिक डाटा इसप्रकार है :

  • नम्बर 77 ग्रेनेड का वजन :- 1/4 पौंड या .4 kg.
  • नम्बर 77 ग्रेनेड कितनी देर तक धुवा  देता है :-30 सेकंड 
  • नम्बर 77 ग्रेनेड में कौन सा बारूद होता है :- सफ़ेद फास्फोरस 
  • नम्बर 77 ग्रेनेड का रंग कैसा होता है :- हरा रंग 
  • नम्बर 77 ग्रेनेड का खतरनाक इलाका कितना होता है :-15 गज 
  • नम्बर 77 ग्रेनेड में कौन सा डेटोनेटर इस्तिमाल होता :-नॉ.63
  • नम्बर 77 ग्रेनेड का एक बॉक्स में कितने आते है :-34 ग्रेनेड 
  • नम्बर 77 ग्रेनेड को कैसे बर्बाद किया जाता है :- 2 राइफल से फायर करके या लम्बे बांस से हिलाकर!  

इस प्रकार से यहाँ नम्बर -77 ग्रेनेड से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगाअगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !इस पेज सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े:




No comments:

Post a Comment

Add