पिछले पोस्ट में हमने तेज चाल से धीरे चाल में आ के बारे में जानकारी प्राप्त की ! और इस पोस्ट में हम जानेगे ड्रिल की एक और सबक और करवाई के बारे में जानेगे है "धीरे चाल से तेज चाल में आ "!
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने हमने इस पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने हमने इस पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !
- धीरे चाल से तेज चाल की जरुरत (Dhire chaal se tej chaal ki jarurat)
- धीरे चाल से तेज चाल की वर्ड ऑफ़ कमांड (Dhire chaal se tej chaal ki word of command)
- धीरे चाल से तेज चाल की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Dhire chaal se tej chaal ki word of command par karwai)
1. धीरे चाल से तेज चाल की जरुरत (Dhire chaal se tej chaal ki jarurat):जब शमशान भूमि दूर हो ओ फायरिंग टोली डेड बॉडी के आगे धीरे चाल से तेज चाल मा आती है और इसके अलावा इंस्पेक्शन ख़त्म होने के बाद वी आई पी के आगे चलना वाला पायलट धीरे चाल से तेज चाल में आते है !
2. धीरे चाल से तेज चाल की वर्ड ऑफ़ कमांड (Dhire chaal se tej chaal ki word of command):वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो , स्क्वाड धीरे चाल से तेज चाल में आ , तेज चल, बढ़ो स्क्वाड थम खाली एक दो ! जैसे थे !
3.धीरे चाल से तेज चाल की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Dhire chaal se tej chaal ki word of command par karwai): धीरे चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तेज चल में आ तेज चल , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब दाहिना पांव जमींन पर हो या बाएँ पांव दाहिने पांव को क्रॉस कर रहा हो ! बाएँ पांव से तेज चल की करवाई करे !
इस प्रकार से यह धीरे चाल से तेज चाल में बदली से सम्बंधित फूट ड्रिल का एक सबक पूरा हुवा !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :
इन्हें भी पढ़े :
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल
- परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
- पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
- सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
- एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
- 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन
- फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
- 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
No comments:
Post a Comment