पिछले पोस्ट में हमने लाठी ड्रिल में लाठी के साथ सलूट करने के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस पोस्ट में हम जानेगे की लाठी ड्रिल की एक और सबक लाठी से बचाव कैसे करे के बारे में जानेगे !
इस पोस्ट में हम लाठी के साथ ड्रिल के निम्न कवायद के बारे में जानेगे !
पुलिस के जवान को जैसे खाली हाथ या हथियार के साथ सेट ड्रिल है करते है कैसे सावधान, विश्राम ,आराम और सलूट करना है उसी तरह से लाठी के साथ भी ड्रिल पैटर्न सेट है और उन्हें उसका सही तरह से पालन करना चाहिए क्यों की ड्रिल से किसी भी पुलिस महकमा का डिसिप्लिन और मोरल का पता चलता है!
जैसे की हम जानते है की लाठी पुलिस का इस्तेमाल करने का एक सबसे बेहतर नॉन लेथल हथियार है जिससे की मारने के साथ साथ अपनी बचाव में भी पुलिस इस्तेमाल करती है ! इतने साल के इस्तेमाल को अध्यन में रखते हुए इसके इस्तेमाल और बचाव के बारे में बहुत से सेट ड्रिल पैटर्न इजाद किया गया है जिसको पालन करने से अपने बचाव के साथ ही इसे और प्रभैत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है !
जरुर पढ़े: एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
जैसे की हम जानते है की लाठी पुलिस का इस्तेमाल करने का एक सबसे बेहतर नॉन लेथल हथियार है जिससे की मारने के साथ साथ अपनी बचाव में भी पुलिस इस्तेमाल करती है ! इतने साल के इस्तेमाल को अध्यन में रखते हुए इसके इस्तेमाल और बचाव के बारे में बहुत से सेट ड्रिल पैटर्न इजाद किया गया है जिसको पालन करने से अपने बचाव के साथ ही इसे और प्रभैत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है !
जरुर पढ़े: एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
1. बाए जबड़े का बचाव व तैयार कक्षा बचाव
2. बाए पसली का बचाव व तैयार कक्षा बचाव
3.बाए घुटने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव
4. बाए टखने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव
1. बाए जबड़े का बचाव व तैयार कक्षा बचाव: बाये जबड़े का बचाव तैयार कक्षा बचाव के हुकुम पे करवाई इस प्रकार से की जाती है !
बाये जबड़े का बचाव व तैयर कक्षा बचाव "एक " के आदेश पर बदन को थोडा बाए तरफ झुकाते हुए लाठी को दाहिने हाथ के मदद से उसी दिशा में बाए जबड़े के बगल में और सामने सीधा ले आये ताकि लाठी का निचा वाला शिरा बेल्ट के लाइन तक आ सके और बाए जबड़े का बचाव हो सके ! "दो" पर वापिस तयारी की पोजीशन में आ जाये !
2. बाए पसली का बचाव व तैयार कक्षा बचाव : बाए पसली का बचाव व तैयार कक्षा बचाव के हुकुम पे करवाई इस प्रकार से करे !
बाए पसली का बचाव व तैयार कक्षा बचाव " एक" पर तमाम करवाई ऊपर के प्रकार से होगी अंतर केवल इतना है की लाठी उसी पोजीशन में रखते हुए इतना निचे जाए की बाए पसली का बचाव ठीक से हो सके ! " दो पर वापिस तयारी का पोजीशन प् आ जाओ !
3.बाए घुटने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव : बाए घुटने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव के हुकुम पे करवाई इस प्रकार से की जाये !
बाए घुटने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव "एक" पर तमाम करवाई ऊपर जैसे ही होगी मगर लाठी घुटने के बचाव के लिए काफी निचे तक जाएगी ताकि बाए घुटने का बचाव हो सके और साथ ही जिस पैर का बचाव करना है वह पैर भी पीछे जाएगा ! " दो" के आदेश पर तयारी की पोजीशन में आ जाये और साथ ही बाए पैर को अपनी जगह पर लाये !
बाए घुटने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव "एक" पर तमाम करवाई ऊपर जैसे ही होगी मगर लाठी घुटने के बचाव के लिए काफी निचे तक जाएगी ताकि बाए घुटने का बचाव हो सके और साथ ही जिस पैर का बचाव करना है वह पैर भी पीछे जाएगा ! " दो" के आदेश पर तयारी की पोजीशन में आ जाये और साथ ही बाए पैर को अपनी जगह पर लाये !
4. बाए टखने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव : बाए टखने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव के हुकुम पे करवाई इस प्रकार से होगी !
बाए टखने का बचाव व तैयार कक्षा बचाव "एक " के आदेश पर तमाम करवाई ऊपर की तरह ही होगी मगर लाठी पूरा निचे जाएगी तक़रीबन जमीन पर खाड़ी बाया पैर फिर पीछे जायेगा ! " दो " पर वापिस तैयार पोजीशन में आ जाओ !
इस प्रकार से यहाँ लाठी से बाये साइड की बचाव कैसे करते है से सम्बंधित लाठी drill समाप्त हुई ! उम्मीद है की यह पोस्ट ओअसंद आयेगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल
- परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
- पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
- सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका