अभी पिछले दिनों एक नेता का पुलिस सुरक्षा कम कर दिया गया तो उस नेता तथा उनके परिवार के लोगो ने बहुत हल्ला मचाया था और देश के उच्च नेत्रितत्व के बारे में बहुत कुछ कहा गया !
इस पोस्ट में हम ये जानने के कोशीश करेंगे की अभी देश के अन्दर कितने पुलिस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति है यानि देश के अन्दर कितने व्यक्ति है जिन्हें पुलिस प्रोटेक्शन 6 महिना या उससे ज्यादा मिला है !
इस बात को पता करने के लिए मैने बहुत से वेब साईट सर्च किया लेकिंग जिसमे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और उसके बाद मै ने उनका लेटेस्ट डाटा जोकि पुलिस बल के ऊपर है उसको देखा !
और उससे ये पता चला की साल 2016-17 के दौरान कुल 20,828 लोगो को पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था और 2015-16 में कुल 21,076 लोगो को जिनमे मंत्री, संसद, विधायक,राजनेता, जज , और उच्च अधिकारी सामिल है !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
इस डाटा को देखने से यह जाहिर होता है की साल 2015-16 से 2016-17 के बिच कुल 248 पुलिस प्रोटेक्टि की कमी आई है जो 1.18% की एक मामूली कमी आई है !
ऊपर जो पुलिस सुरक्षा पाने वाले की कमी जो दिखाई देती है लेकिंन वास्तिवकता में पुलिस डिप्लॉयमेंट में कोई कमी नहीं आई है बशर्ते ओ 9.84% की बढ़ोतरी हुई है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
यानि साल 2015 में जहा 42023 पुलिस मैंन इन लोगो के सुरक्षा के लिए संक्सन किया गया था जो की साल 2016 में बढ़ा कर 46,153 हो गया जो 9.84% की बढ़ोतरी है
इतना होने के बावजूद जो वास्तिविक पुलिस मैन लगे थे VIP सुरक्षा में ओ काफी ज्यादा है! वास्तिविक में सन 2016 में कुल 56944 पुलिस जवान VIP सुरक्षा में लगे जहा 2015 उनकी कुल संख्या 53175 है जो कि साल दर साल 7.09% की बढ़ोतरी है !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
राज्यवार पुलिस मैन VIP सुरक्षा में लगे है वह निम्न है :
इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सबसे ज्यादा 3200 पुलिस प्रोटेकी है दुसरे नंबर पर 2207 पुलिस प्रोटेक्टि साथ वेस्ट बंगाल है !
इससे यह पता चलता है की आज के दिन में 56944 पुलिस मैन 20828 भीआईपी लोगो के सुरक्षा में लगे है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
इस तारा से हम जाने की कितना पुलिस मैनVIP सिक्यूरिटी में लगे है !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
इस पोस्ट में हम ये जानने के कोशीश करेंगे की अभी देश के अन्दर कितने पुलिस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति है यानि देश के अन्दर कितने व्यक्ति है जिन्हें पुलिस प्रोटेक्शन 6 महिना या उससे ज्यादा मिला है !
VIP Guard |
और उससे ये पता चला की साल 2016-17 के दौरान कुल 20,828 लोगो को पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था और 2015-16 में कुल 21,076 लोगो को जिनमे मंत्री, संसद, विधायक,राजनेता, जज , और उच्च अधिकारी सामिल है !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
इस डाटा को देखने से यह जाहिर होता है की साल 2015-16 से 2016-17 के बिच कुल 248 पुलिस प्रोटेक्टि की कमी आई है जो 1.18% की एक मामूली कमी आई है !
ऊपर जो पुलिस सुरक्षा पाने वाले की कमी जो दिखाई देती है लेकिंन वास्तिवकता में पुलिस डिप्लॉयमेंट में कोई कमी नहीं आई है बशर्ते ओ 9.84% की बढ़ोतरी हुई है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
यानि साल 2015 में जहा 42023 पुलिस मैंन इन लोगो के सुरक्षा के लिए संक्सन किया गया था जो की साल 2016 में बढ़ा कर 46,153 हो गया जो 9.84% की बढ़ोतरी है
इतना होने के बावजूद जो वास्तिविक पुलिस मैन लगे थे VIP सुरक्षा में ओ काफी ज्यादा है! वास्तिविक में सन 2016 में कुल 56944 पुलिस जवान VIP सुरक्षा में लगे जहा 2015 उनकी कुल संख्या 53175 है जो कि साल दर साल 7.09% की बढ़ोतरी है !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
राज्यवार पुलिस मैन VIP सुरक्षा में लगे है वह निम्न है :
Data source: NCRB |
इससे यह पता चलता है की आज के दिन में 56944 पुलिस मैन 20828 भीआईपी लोगो के सुरक्षा में लगे है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
इस तारा से हम जाने की कितना पुलिस मैनVIP सिक्यूरिटी में लगे है !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
इसे भी पढ़े :
- एक मिनट ड्रिल क्या है? और इसके फायदे
- एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
- एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
- One Minute Drill training करने का तरीका
- एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
- ड्रेस बदलना थोड़े समय में
- एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
- सुई धागे से एक बटन को लगाना
- सही तरह से यूनिफार्म पहनना
- मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
- वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास
No comments:
Post a Comment