पिछले पोस्ट में हमने विध्वंसक स्नाइपर राइफल के बारे में जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम ग्लोक्क -43 पिस्टल(Glock- 43 pistol ka parichay) के बारे में जानेगे !
ग्लोक्क पिस्टल बहुत वैरिएंट में आते है जैसे ग्लोक्क मार्क - 17 से शुरू हो कर ग्लोक्क मार्क -39 तक !
जरुर पढ़े : 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
लेकिन इस पोस्ट में मै ग्लोक्क मार्क 34 के बारे में में ही बात करूँगा ऐसे ग्लोक्क की सभी पिस्टल की बनावट और चाल एक जैसी ही है बस इसके कैलिबर और मागज़ीने कैपेसिटी में फर्क है जो की अगल अलग उद्देश्य की पूर्ति के लिए अलग अलग वैरिएंट में आते है !जिसकी ग्लोक्क मार्क-17, मार्क-18,ग्लोक्क मार्क-39 यदि !
जरुर पढ़े : अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
ग्लोक्क मार्क -34 सुरक्षा बालो का सबसे पसंदीदा पिस्टल है !ग्लोक्क -43 पिस्टल ऑस्ट्रिया का बना हुवा एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल है ! इसकी बनावट और मगज़ीन इतनी कॉम्पैक्ट है की यह सुरक्षा कर्मिओ के लिए एक चेहता पिस्टल बन गया है !यह 2015 में ग्लोक्क GmbH - ऑस्ट्रिया कंपनी के द्वारा बनाया गया !
इस पोस्ट में हम ग्लोक्क पिस्टल मार्क -34 के निम्न बातो के बारे में जानेगे :
जरुर पढ़े : फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया
1. ग्लोक्क पिस्टल की विशेषताए Glock pistol mark-43 ki characteristic):
ग्लोक्क पिस्टल बहुत वैरिएंट में आते है जैसे ग्लोक्क मार्क - 17 से शुरू हो कर ग्लोक्क मार्क -39 तक !
जरुर पढ़े : 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
लेकिन इस पोस्ट में मै ग्लोक्क मार्क 34 के बारे में में ही बात करूँगा ऐसे ग्लोक्क की सभी पिस्टल की बनावट और चाल एक जैसी ही है बस इसके कैलिबर और मागज़ीने कैपेसिटी में फर्क है जो की अगल अलग उद्देश्य की पूर्ति के लिए अलग अलग वैरिएंट में आते है !जिसकी ग्लोक्क मार्क-17, मार्क-18,ग्लोक्क मार्क-39 यदि !
जरुर पढ़े : अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
ग्लोक्क मार्क -34 सुरक्षा बालो का सबसे पसंदीदा पिस्टल है !ग्लोक्क -43 पिस्टल ऑस्ट्रिया का बना हुवा एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल है ! इसकी बनावट और मगज़ीन इतनी कॉम्पैक्ट है की यह सुरक्षा कर्मिओ के लिए एक चेहता पिस्टल बन गया है !यह 2015 में ग्लोक्क GmbH - ऑस्ट्रिया कंपनी के द्वारा बनाया गया !
इस पोस्ट में हम ग्लोक्क पिस्टल मार्क -34 के निम्न बातो के बारे में जानेगे :
Glock mark-34 |
- ग्लोक्क मार्क-43 पिस्टल की विशेषताए (Glock pistol mark-43 ki characteristic)
- ग्लोक्क मार्क-34 पिस्टल की कमिया (Glock-34 pistol ki kamiya)
- ग्लोक्क मार्क-34 पिस्टल की टेक्निकल डाटा (Technical data of glock mark-34 pistol )
जरुर पढ़े : फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया
1. ग्लोक्क पिस्टल की विशेषताए Glock pistol mark-43 ki characteristic):
- इसक मगज़ीन का डिजाईन सिंगल स्टैक में है जिसके कारन इसके ऊपर पकड़ बना बहुत ही असान है और डिजाईन में थोडा पतला होने के कारन पकड़ना बहुत ही असान हो गया है !
- इसके बेसिक मागज़ीने के अन्दर 6 राउंड्स भरे जाते है !
- और इसके मग्जिन के ऊपर टेक्सचर ग्रिप होने के कारन छोटे हथेली वाले फायरर के हाथो में भी यह आसानी से फिट हो जाता है !
- इसके ऊपर पकड़ बनाना असान है इसलिए इसे एम लेकर कर आसानी से किया जा सकता है !
- इसका पिस्टल मगज़ीन कैच बड़ा है इसलिए इससे मागज़ीने आसानी से निकले और बदली किये जा सकते है !
- कॉम्पैक्ट और छोटा होने के कारन इसे आसानी से अपने छुपाके अपने बॉडी के साथ रख सकते है जिसे किसी को पता नहीं चलेगा !
- वजन में हल्का है !
- इसका फायरिंग रेकॉइल कम है जिसके कारन इसका सटीक निशाने पे हिट करता है !
जरुर पढ़े : 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
2. ग्लोक्क मार्क-34 पिस्टल की कमिया (Glock-34 pistol ki kamiya): ऐसे तो यह सुरक्षा बालो का पसंदीदा पिस्टल है लेकिन सुरक्षा बालो के ड्यूटी के ध्यान में रखते हुए इसमें निम्न खामिया कही जा सकती है :
- मग्जिन कैपेसिटी बहुत ही कम है !
- साइज़ में छोटा होने के कारन गिरने की संभावना है !
3. ग्लोक्क मार्क-34 पिस्टल की टेक्निकल डाटा (Technical data of glock mark-34 pistol ) :इसका टेक्निकल डाटा निम्न है :
- सर्विस इयर : 2015
- टाइप : सब कॉम्पैक्ट सेमी आटोमेटिक पिस्टल
- देश जहा बना है : ऑस्ट्रिया
- कंपनी : Glock GhbH Austrai
- फायरिंग एक्शन : सेमी आटोमेटिक
- कैलिबर : 9 mm x 19 mm
- मगज़ीन कैपेसिटी : 6 राउंड बॉक्स मगज़ीन
- लम्बाई :159 mm (6.26 इंच )
- बैरल की लम्बाई : 86 mm (3.39 इंच)
- वजन : 1.39 lb (.63 किलो)
- सिटिंग : आयरन फ्रंट & रियर
- लोडेड वजन : 22.36 औंस (634 gm )
- अन लोडेड वजन :17.95 औंस (509 gm )
- ट्रिगर पुल : 2.5 किलो ,
- ट्रेवल -12.5 mm( 0.45 इंच )
- बैरल रोटेटिंग : राईट हैण्ड हेक्सागोनल
- ट्विस्ट लेंग्थ : 250 mm
इस प्रकार से यहाँ ग्लोक्क मार्क-34 से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस पेज सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े :
इसे भी पढ़े :
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
- 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
- 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
- इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
- इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
No comments:
Post a Comment