Search

11 November 2017

21 मुख्य बाते पुलिस बल के बारे में ?

" पुलिस " नाम ही काफी है !आम जनता का सबसे ज्यादा काम आने वाली संस्था है  जो आम जनता के सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है ! बहुत से लोग पुलिस के बारे में बहुत उलटी  सीधी बाते करते है लेकिन  कोई भी छोटी सी परेशानिया हो सबसे पहले पुलिस का ही नाम उनके अवाजा में आती है !


आज हम पुलिस के कुछ बेसिक डाटा के बारे में जानकारी शेयर करेंगे तो की पुलिस अनुसन्धान एवं  विकास ब्यूरो ( BPR&D) के द्वारा प्रकाशित जनवरी 2017 के डाटा के ऊपर आधारित है ! इस डाटा से ये पता चलता है की लोग बोलते है की पुलिस हमेश क्राइम होने के बाद ही पहुचती है उसका कारन क्या है !
1.भारत का कुल क्षेत्रफल (Total Police area)- 3,166,414 बर्ग  किलोमीटर
2. 2001 के अनुसार अनुमानित भारत की जनसख्या 1 अक्टूबर 2016((Projected population on 1 Oct 2016) - 1277770
3. कुल सैनकसन सिविल पुलिस(Total sanctioned strength of civil police in India) -19,89,295
4. कुल सैनकसन स्टेट आर्म्ड पुलिस(Total sanctioned strength of Armed police in India)  -4,75,189


जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका

 5. टोटल सैनकसन स्टेट पुलिस (आर्म्ड + सिविल)(Total sanctioned strength of civil & Armed police in India) :24,64,484
6. एक पुलिस जवान के ऊपर कितनी जनसख्या है (Population per policemen in India):518 आदमी
7.एक लाख जनसख्या के ऊपर कितने पुलिसवाले है(Police ratio per lakh of population) :192.87 जवान
8.पर 100 बर्ग किलोमीटर में पुलिस की संख्या (Police ratio per  100 sqr km area): 77.83 जवान
9.भारत में कुल पुलिस स्टेशन की संख्या (Total  number of police station in india):15579 थाना

जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?

10. भारत में कुल पुलिस आउट पोस्ट  की संख्या(Total  number of police out post in india) :9087 आउट पोस्ट
11.भारत में कुल कितना स्टेट आर्म्ड पुलिस की बटालियन है(Total  number of Armed Police Battalion in india) : 470
12. भारत में कुल पुलिस जोन है (Total  number of police zone in india): 97 जोन
13. भारत में कुल पुलिस रेंज  है? (Total  number of police range in india): 186 रेंज
14. भारत में कुल पुलिस जिला  है? (Total  number of police district in india): 758 जिला
15. भारत में कुल पुलिस सब डिवीज़न  है?(Total  number of police sub division in india) 2473सब डिवीज़न
16. भारत में कुल पुलिस सर्किल कितने  है?(Total  number of police circle in india): 2422 पुलिस सर्किल
17. भारत में कुल पुलिस पुलिस स्टेशन (देहात) है?(Total  number of police station(Rural) in india): 10,052 थाना
18. भारत में कुल पुलिस पुलिस स्टेशन (शहरी ) है?(Total  number of police station(Urban) in india):4998 थाना
19  भारत में कुल पुलिस पुलिस स्टेशन (रेलवे  ) है?(Total  number of police station(Railway) in india): 529 थाना
20. भारत में कुल पुलिस साइबर सेल  है?(Total  number of police cyber cell in india): 114 सेल
21 भारत में कुल पुलिस सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल  है?(Total  number of police social media monitoring cell in india)39
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
उपर के डाटा देखने से पता चलता है की पुलिस की संख्या भारत के जनसख्या के अनुपात में कितना कम है! जहा एक लाख के जनसँख्या के ऊपर केवल और केवल 192.87 पुलिस वाला हो वहा की पुलिस सुरक्षा तो वैसी ही होगी जैसा आज हो रहा है !

आज के माहौल देखकर जहा जनता अपनी छोटी छोटी मांग को लेकर उग्र रूप धारण कर रही है वह पे पुलिस की संख्या में बहुत बढोरी की जरुरत है ! वैसे तो सरकार इस दिशा में काफी तेजी से अग्रसर है जो की 2006 से 2016 के बीच के डाटा दर्शाते है जिसमे पुलिस बल की संख्या 50.95% बाधा है जब की जनसख्या 13.68% बढ़ा है ! पहले जहा एक पुलिस वाला के ऊपर 688 आदमी का अनुपात था वह अब 518 आदमी पे आगया है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
 इस प्रकार से यहाँ भारतीय पुलिस के बेसिक डाटा से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे 

इसे भी पढ़े :

  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  6. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
  7. 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
  8. 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
  9. 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add