पिछले पोस्ट में हमने किसी ऑपरेशन का मूल्यांकन करने के तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम ऑपरेशनल आर्डर के बारे में जानेगे!
इस पोस्ट को समझने के लिए हमने इस पोस्ट को निम्न भंगो में बाँट दिया है :
1.ऑपरेशनल आर्डर क्या होता है ?(Operational order kya hota hai ): सेना सुरक्षा बल या पुलिस के सभी स्टार के कमांडरस को कीई टास्क या ऑपरेशन को पूरा करने के लिए सही तरीके से प्लान बनाना होता है ! उसी प्लान को अपने अधिनस्त कमांडर्स तथा जवानों को सही तरीके से बताना होता है ताकि जिससे वे उस टास्क को सही तरीके से समझ सके !
इस पोस्ट को समझने के लिए हमने इस पोस्ट को निम्न भंगो में बाँट दिया है :
ऑपरेशनल आर्डर (प्रतीकात्मक ) |
- ऑपरेशनल आर्डर क्या होता है ?(Operational order kya hota hai )
- ऑपरेशनल आर्डर पास करने के तरीके क्या क्या होता है ?(Operational order pas karne ke tarike)
- ऑपरेशनल आर्डर देते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Operational Order dete samay dhyan me rakhnewali wali bate)
1.ऑपरेशनल आर्डर क्या होता है ?(Operational order kya hota hai ): सेना सुरक्षा बल या पुलिस के सभी स्टार के कमांडरस को कीई टास्क या ऑपरेशन को पूरा करने के लिए सही तरीके से प्लान बनाना होता है ! उसी प्लान को अपने अधिनस्त कमांडर्स तथा जवानों को सही तरीके से बताना होता है ताकि जिससे वे उस टास्क को सही तरीके से समझ सके !
टास्क को पूरा करने के लिए अपने अधिनस्त कमांडर्स को जिस विधि से आदेश पास किये जाते है उसे ऑपरेशनल आर्डर कहते है !
2. ऑपरेशनल आर्डर पास करने के तरीके क्या क्या होता है ?(Operational order ke tarike): आमतौर पर ऑपरेशनल आर्डर निम्न तरीके से पास किये जाते है :
(a) मौखिक (Verbal)
- कमांडर के द्वारा : ये कमांडर द्वारा अपने हेड क्वार्टर में दिए जाते है या फिर किसी RV(Rendezvous) जो पहले से मुकर्र हो वह पर या कभी कभी जरुरत पड़ने पर टेलीफोन या रेडियो पर भी दी जा सकती है !
- स्टाफ अधिकारी द्वारा : जब कमांडर खुद ये आर्डर देने में अश्मर्थ हो तब ये आर्डर अपने स्टाफ अधिकारी के जरिये पास का सकता है ! स्टाफ अधिकारी खुद वह जा कर या टेलीफोन या रेडियो के द्वारा आदेश को पास कर सकता है
- संपर्क अधिकारी : जब RV(Rendezvous) पर किसी कारन बस सम्बंधित अधिकारी को बुलाना वो ठीक नहीं समझता और साथ ही सिग्नल कम्युनिकेशन फेल हो जाये तब आर्डर संपर्क अधिकारी के जारी पास किये जाते है !
(b)लिखित आदेश (Written Order)
- मेसेज फॉर्म (Message form): कई बार मेसेज फॉर्म में आर्डर दिया जता है
- फॉर्मल ऑपरेशनल आर्डर (Formal Operational Order):फॉर्मल ऑपरेशनल आर्डर मौखिक आदेशो के पुष्टि के लिए जरी किये जाते है और सामान्यतः उनके जैसे ही होते है ! लेकिन यूनिट लेवल पर या इसके निचे स्टार पर नहीं दिए जाते है !
- कन्फर्ममेटेरि आर्डर (Confirmatory Order): यह वेर्वल आर्डर देने के बाद उसके बाद की कारवाही या फॉलो उप के लिए लिखित में दिए जाते है !
3. ऑपरेशनल आर्डर देते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Operational Order dete samay dhyan me rakhnewali wali bate): ऑपरेशनल आर्डर पास करते समय एक कमांडर को इन बाते को अमल में लाना चाहिए !
- कमांडर के लिए सबसे अच्छा है की वह अपने अधिनास्तो को व्यक्तिगत रूप से मौखिक आर्डर पास करे जिससे की दुसरो के जरिये आर्डर पास करने में लगने वाली समय की बचत होगी और वह अपनि इक्छा और व्यक्तित्व का प्रभाव दल सकता है और उसमे विश्वास तथा प्रेरणा भर सकता है !
- आर्डर किस तरीके के पास किया जाय ये बहुत हद तक उपलब्ध समय के ऊपर निर्भर करता है ! आर्डर तभी तक प्रभावी रहते है जब उसे समय से पास किया जाए !
- ऑपरेशन के समय को देखते हुए जितने जरुरी हो उतन ही आर्डर दिया जाये !
- ट्रूप्स को कभी भी बिना ब्रीफिंग , प्लानिंग और आर्डर तथा रिहर्सल के बना ऑपरेशनल एरिया में जाने का आदेश नहीं देना चाहिए !
जरुर पढ़े : किसि ऑपरेशन का मूल्यांकन करने का तरीका
इस प्रकार से ऑपरेशनल आर्डर के प्रकार तथा ऑपरेशनल आर्डर देने के तरीके से सम्बंधित एक संक्षिप ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए
इन्हें भी पढ़े :
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
- चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
- थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
- पुलिस फाॅर्स के जवानों लिए इलेक्शन ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
- V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
- पुलिस की छवि और छवि का पुलिस के ड्यूटी पे पड़ने वाले असर कौन कौन से है