Search

21 July 2017

पुलिस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए लेसन प्लान बनाने से पहले क्या क्या सोच विचार होता है ?

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की एक सबक चलाने  के लिए लेसन प्लान तैयार करने से पहले क्या क्या सोच विचार करनी चाहिए(Police Training Program ke lie lesson plan banane se pahle kya kya  soch vichar hota hai ?) ताकि ट्रेनिंग को सही से कंडक्ट किया जा सके !





जैसे की हम जानते है किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए यह जरुरी है की उसके बारे में अच्छी तरह से योजना बनायीं जाय और विशेषकर जब हम किसी विषय के ऊपर शबक देने की बात आये तो  की शुरुवात करने के लिए प्लानिं करते है उस समय हमें और  भी विशेष तरह से योजना बद्ध हों चाहिए क्यों की एक ट्रेनिंग को कंडक्ट करने में बहुत सारे  लोगो सामिल होते है और ट्रेनीज भी बहुत जगह से ड्यूटी छोड़ के आते है !

जरुर पढ़े :इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) चलाने का तरीका

इस प्रकार से किसी भी इंस्ट्रक्टर को अपना लेसन चलने से पहले सबक का लेसन प्लान बनान जरुरी हो जाता है  ! लेसन प्लान का मतलब है सबक के बारे में ऐसी जानकारी और योजना बनाया जाये की जिसके मदद से एक इंस्ट्रक्टर अपने सबक को दिए हुए समय के मुताबिक सरलता और तरतीब से अपने ट्रेनीज के सामने चला सके !
Training lesson plan
Training class
लेसन प्लान नहीं बनाने से नुकशान यह होता है की या तो लेसन छोटा है जायेगा या दिए हुए समय के अन्दर लेसन समाप्त नहीं होगा या हो सकता है की उस्ताद लेसन से बहार चले जाये और लेसन की पूरी बाते तरतीब से अपने ट्रेनीज को न बता सके !

जरुर पढ़े :आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत

इस लिए जरुरी है की लेसन प्लान बनाने से पहले थोडा लेसन के विषय बस्तु के बारे में सोच विचार कर लिया जाये ! अगर हम गौर करे तो हमे कुछ प्रश्नों के उत्तर की जरुरत पड़ेगी जैसे :-क्या , कहा , कैसे, कौन आदि को ही हम सामिल कर के लेसन प्लान बनने का आधार मिलता है !

लेसन प्लान बनाने से पहले हमे इन बातो के ऊपर सोच विचार करनी चाहिए :
  • क्या पढ़ना है,  विषय और उद्देश 
  • डेट , समय और जगह . जगह का विकल्प भी होना चाहिए 
  • ट्रेनीज का स्तर! रिक्रूट , यंग सोल्जर या ताजुर्वेदार सोल्जर के लिए , ताजुर्वेदार सोल्जर में भी सिपाही , UOs या SOs के लिए !
  • तरीके : बेसिक , PWT, CWT या IWT के तरीके से 
  • तरिनिंग ऐड : किन किन ट्रेनिंग ऐड की जरुरत पड़ेगी 
  • समय की योजना : समय को योजना बद्ध तरीके से पूरा उपयोग किया जाए 
  •  बंदोबस्ती की कार्यवाही : , गाड़ी , पानी खाना आदि की अवयस्कता 
  • कमजोरी या पॉइंट जो पहले महसूस किये गए हो 
जरुर पढ़े :सिंपल ब्लो बैक और ब्लो बैक विथ एपीआई क्या होता है

इस प्रकार से हम ऊपर दिए गए बातो का ख्याल रखते हुए पुर सोच विचार करने के बाद अगर एक लेसन प्लान बनाते है तो वह लेसन पलना चलाने तथा अपने उद्देशो की पूर्ति करने में हमेश सक्षम रहेगी ! इस लिए एक लेसन प्लान बनाने से पहले उसके बारेमे सभी एंगल से सोच विचार कर लेनी चाहिए तथा उसके बाद ही लेसन की प्लानिंग करनी चाहिए !

इस प्रकार से ट्रेनिंग चलाने  के लिए  लेसन प्लान बनाने से पहले की सोच विचार से   सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी  पढ़े :
  1. ग्रुपिंग फायर क्या होता है? ग्रुपिंग की काबिलियत किसे कहते है ?
  2. एम् पी आई और एप्लीकेशन फायर क्या होता है ?
  3. इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) चलाने का तरीका
  4. डीलेड ब्लो बैक कैसे काम करता है ?
  5. रेकॉइल ऑपरेशन के सिद्धांत तथा लॉन्ग रेकॉइल और शोर्ट रेकॉइल क्या होता है ?
  6. 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए
  7. एंगल ऑफ़ डिपार्चर और एंगल ऑफ़ एलिवेशन क्या होता है
  8. आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत
  9. आटोमेटिक वेपन के गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है
  10. आटोमेटिक हथियार के गैस को रेगुलेट करने का तरीका तथा फायदे और नुकशान
  11. ब्लो बैक ओपेराटेड हथियार और उसका विशेषताए


No comments:

Post a Comment

Add