Search

15 July 2017

भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र और उठाव शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बातें

पिछले पोस्ट में हमने भूमि शास्त्र की करवाई और भूमि शास्त्र पोजीशन में देखनेवाली बातें के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र की करवाई तथा उठाव शास्त्र की पोजीशन में देखनेवाली बाते(Bhumi shastr se uthaw shastr aur uthaw shastr position me dekhnewali baten ) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !





इस ड्रिल  को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :


  1. राइफल के भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr se  ki jarurat)
  2. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command)
  3. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai)
1.राइफल के भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की जरुरत (Bhumi shashtr se  ki jarurat):जब खली हाथ ड्रिल के बाद दुबारा राइफल को वापस लेना हो तो उठाव डशास्त्र की करवाई की जाती है !

जरुर पढ़े :फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
2.राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Bhumi shashtr  ke Word of Command) इस ड्रिल की करवाई भी दो भागो में पूरा होती है और इसका वर्ड ऑफ़ कमांड इस प्रकार से है :

"शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र एक , दो-तीन -एक "

3. राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई(Bhumi shashtr  ke Word of Command par karwai): जब भूमि शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है , गिनती से शास्त्र क्वाद उठाओ शास्त्र एक इस इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर  भूमि शास्त्र एक की हरकत में राइफल को उठाकर रुक जाये और सा उट करे एक !

शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र एक पोजीशन में देखनेवाली बातें ;
  • बदन कमर से झुकाया हुआ, 
  • बाएँ हाथ सीधा 
  • दाहिने हाथ  राइफल पर 
  • मगज़ीन बहार और आगे बैरल जमीन से 1 इंच या 1/2 इंच ऊपर 
  • निगाह सामने 

फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो दहिने हाथ से राइफल को तेजी से सावधान पोजीशन में ले के खड़ा हो जाये !
शास्त्र क्वाद उठाव शास्त्र दो पोजीशन में देखनेवाली बातें - 
  • राइफल सावधान पोजीशन में पकड़ी हुई 
  • निगाह सामने  
इस प्रकार से उठा शास्त्र की करवाई पूरी हुई !

इस प्रकार से राइफल के साथ भूमि शास्त्र से उठाव शास्त्र   की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :

  1. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  2. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  3. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  4. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  5. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
  6. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
  7. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  8. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  9. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  10. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  11. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

No comments:

Post a Comment

Add