Search

11 June 2017

राइफल ड्रिल में लगा संगीन और उतार संगीन की जरुरत और करवाई

पिछले पोस्ट में हमने सिविल ड्रेस कब पहने है उसके बारे में जानकरी प्राप्त की इस पोस्ट में हम राइफल ड्रिल के  सबक संगीन लगाना और संगीन उतरने की ड्रिल(Sangin laga aur utar sangin )जानेगे


इस पोस्ट को हम निम्न भागो में पूरा करंगे
राइफल  ड्रिल (प्रतीकात्मक)  
  1. संगीन लगाने   की जरुरत (Rifle drill me Sangin lagane ki jarurat)
  2. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command)
  3. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command par krwai)
  4. संगीन  उतारने  की जरुरत  (Rifle drill me Sangin Utarne ki Jarurat)
  5. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड  (Rifle drill me Sangin Utarne ka word of command)
  6. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me Sangin Utarne ki Word of command par karwai )
1.संगीन लगाने   की जरुरत (Rifle drill me Sangin lagane ki jarurat): बड़ी बड़ी परेडो में संगीन लगा के मंच से गुजरते है . इस के अलावा क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर सन्तरी संगीन लगाकर खड़ा होता है ! संगीन लगाने से पहले आजाद संगीन की करवाई करते है ! आजाद संगीन के वर्ड ऑफ़ कमांड पर संगीन को बोयनेटहैंडल पकड़ कर बेनेट फ्रोक के लूप से आजाद किया जाता है !

जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

2. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command): वर्ड ऑफ़ कमांड  तीन भागो में पूरा होता है  :
  • "संगीन लगाएगा लगा संगीन एक-दो-तिन-एक 
  • , स्क्वाड दो-तिन-चार - एक 
  • . स्क्वाड  सावधान"  
3. संगीन लगाने   का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me Sangin lagane ki Word of Command par krwai):जब सावधान पोजीशन सेवर्ड  ऑफ़ कमांड मिलता है "स्क्वाड संगीन लगेगा लगा " तो करवाई इस प्रकार से करे :
  • बाये हाथ से संगीन के हैंडल को पकड़ कर अंगूठा निशे से और अंगुलिया ऊपर से ग्रिप करे 
  • और तीन की गिनती करते हुए स्काबर्ड को ऊपर की तरफ करे 
  • और संगीन को स्काबर्ड से कुछ बहार निकाले और साथ ही राइफल को विश्राम पोजीशन में ले जाये 
  • फिर अगला वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड "संगीन  लगाये लगा  एक- दो-तीन -एक " 
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते -बाएँ हाथ से बोयनेट को पकडे हुए अंगुलिया और अंगूठा जमीन की तरफ पॉइंट करते हुए और कोहनिया सीधे स्काबर्ड पीठ की तरफ किया हुवा और संगीन स्काबर्ड से  बहार कुछ निकला हुवा 
  • राइफल विश्राम और अपना पोजीशन सावधान 
  • फिर आदेश मिलता है स्क्वाड संगीन तो संगीन को निकाल चार तक गिनती करता हुए राइफल के बोयनेट स्टड पर चढाये !  स्क्वाड संगीन एक-दो-तीन-चार !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते :- बाए हाथ की चारो अंगुलिया सीधे अंगूठा मिला हुवा , बाये बाजु सीधा. 
  • संगीन राइफल में लगा हुवा राइफल विश्राम पोजीशन में और पोजीशन सावधान 
  • आगे  आदेश मिलता है स्क्वाड सावधान तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई  इस प्रकार से करे 
  • राइफल को पीछे खींचते हुए सावधान पोजीशन में लायें . वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड सावधान एक . इस पोजीशन में देखने वाली बाते - पोजीशन सावधान .
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
4. संगीन  उतारने  की जरुरत  (Rifle drill me Sangin Utarne ki Jarurat):परेड समाप्त होने पर या सन्तरी ड्यूटी ख़त्म होने पर उतार संगीन की कारवाही की जाती है !

5. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड  (Rifle drill me Sangin Utarne ka word of command):इस कर वर्ड ऑफ़ कमांड तीन  भागो में दिया जाता है 
  • वर्ड ऑफ़ कमांड "स्क्वाड संगीन उतरेगा उतार- एक-, दो -तीन-एक ,
  •  स्क्वाड संगीन - एक-दो-तीन-चार , 
  • स्क्वाड सावधान -एक-दो-तीन, जैसे थे 

6. संगीन  उतारने  का वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me Sangin Utarne ki Word of command par karwai ):जब सगीं लगा हो और सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड सगीं उतरेगा उतार  तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई इस प्रकार की जाएगी !
  • दाहिने साथ से राइफल को दोनों घुटनो के बीच में पकडे
  • बाए हाथ को फ़्लैश हाईडर पर इस तरह लगायें की बाए हाथ का अंगूठा बोयनेट प्लंजर को दबा दे और दाहिने हाथ से सगीं को राइफल अलग कर के पकडे !
  • अगला वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड उतारेगा उतार , एक-दो -तीन-एक 
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते : राइफल दोनों घुटनों में सगीं राइफल से अलग किया हुवा दाहिने और बाये हाथ से बोयनेट पकड़ा हुवा !
  • वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड संगीन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाये साथ से स्काबर्ड को पकडे और दाहिने हाथ से संगीन को एक से चार तक गिनती करते हुए स्काबर्ड में डाले !
  • स्क्वाड संगीन- एक-दो-तीन-चार !
  • इस पोजीशन में देखने वाली बाते : बाए हाथ स्काबर्ड पकड़ा हुवा और दाहिने हाथ से संगीन के हैंडल को पकड़ा हुवा और संगीन स्कार्बर्ड में दाखिल किया हुवा निगाह संगीन पर !
  • फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है - स्क्वाड सावधान -एक-दो-तीन -एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते उतरा हुवा संगीन लगा हुवा बाकि का पोजीशन सावधान 

इस प्रकार से राइफल ड्रिल के लगा संगीन और उतार संगीन की ड्रिल करवाई पूरी हुई ! उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पेज लिखे कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :
  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

No comments:

Post a Comment

Add