Search

24 April 2017

आतंकवाद और आतंकवादियो के विशेषताए

पिछले पोस्ट में हमने आतंकवाद, आतंकवाद के कारन और उसका लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त किये ! यह पोस्ट उसी की अगली कड़ी है जिसमे हम जानेगे आतंकवाद और आतंकवादियो की विशेषताए(Characterstics of terrorists and terrorism) !


आतंकवाद में क्या होता है इसकी क्या पहचान है इसे जानने के लिए हमे आतंकवाद की विशेषताओ के बारे जानकारी होनी चाहिए ! ये सब जानकारिया उस समय बहुत काम आती है जब एक जवान आतंकवाद प्रभावित एरिया में तैनात रहता है या होता है ! इस प्रकार की जानकारियो के द्वारा वह अपने आप को मेंटली तैयार करता है की इस एरिया में क्या क्या खतरा हो सकता है !

इस पोस्ट में हम निम्न विषयों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे :
Terrorist(प्रतीकात्मक)
  1. आतंकवादी कौन कहलाता है ?(Define Terrorist)
  2. आतंकवाद की विशेषताए (aatankwad ki visheshtaye kya hai)
  3. आतंकवादियो की विशेषताए  (aatankwadio ki visheshtaye kya hai)
  4. आतंकवादियो की कार्वाहिया (Aatankwadio ki karwahiya kya hai)
  5. आतंकवादियो के टारगेट (aatankwadio ke target kya hota hai)





1.आतंकवादी कौन कहलाता है ?(Define Terrorist):एक आतंकवादी को परिभाषित इस प्रकार से किया जा सकता है " ऐसा व्यक्ति जो मनमाने या बेरोकटोक लोगो का हत्याए करताi या हिंसा अथवा आतंक फैलता है या फिरm आदमी के लिए जरुरी सेवाओ को नष्ट करने की कोशिश करता है आतंकवादी कहलाता है !" इनका उद्देश्य जनता में भय पैदा करना और विभिन्न धर्मोर जातियो के बीच भाई चारे को ख़त्म करना होताi ! यह सरकार की नीतियो का विरोध करता है !

जरुर पढ़े : 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान

2. आतंकवाद की विशेषताए (aatankwad ki visheshtaye kya hai):इसकी निम्न गुण होते है :
  • सिलसिलेवार तरीके से हिंसा को फैलाना 
  • कोई भी इनका टारगेट बन सकता है 
  • इनका कोई धर्म या सिद्धांत नहीं होता है 
  • किसी भी कानून को नहीं मानता है 
  • जनता में भय की भावना पैदा होना 
  • स्वेक्षचारी होता है इसके बारे में अनुमान लगाना बहुत मुस्किल होता है 
  • इसका तरीका और प्रभाव स्वाभाविक तौर पर अत्य्वस्तित होता है ! इसके लिए कुछ भी पवित्र नहीं होता है !
  • पहल सदा आतंकवाद के हाथ में होता है !
  • यह अपने हर कार्य को समर्थन करता है !
  • तेजी से अफवाह फैलता है 
  • यह कैंसर की तरह फैलता है !

3. आतंकवादियो की विशेषताए  (aatankwadio ki visheshtaye kya hai): इनकी विश्श्ताये निम्न है :
  • अदृश्य होते है या दिखाई नहीं देते है ! इन्हें आसानी से पहचाना नहीं जाता है !
  • लगता है हर जगह मौजूद है 
  • बगैर दिखे दुसरो को देखते है 
  • इनका अगला टारगेट कौन होगा इसका पता नहीं होता है !
  • अपनी मांग मनवाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करते है !
  • सरकार के खिलाफ होते है !
  • छोटे छोटे ग्रुपो के करवाई करते है 
  • चतुर , चालक, अच्छी सिखाली पाए हुए तथा जमीन की अच्छी जानकारी रखते है !
  • अपनी छोटी छोटी कामयाबियो को बढ़ा चढ़ाकर बताते है !
  • अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी सीमा तक जा सकते है 
  • अपने इरादे के पक्के होते है 
  • जनता में भय पैदा करते है !

4. आतंकवादियो की कार्वाहिया (Aatankwadio ki karwahiya kya hai): आतंकवादी निम्न करवाई करते है 
  • बॉम्बिंग
  • आगजनी 
  • अपहरण 
  • हिजैकिंग 
  • हत्याए करना 
  • महत्वपूर्ण व्यक्तिओ की हत्या 
  • अम्बुश करना 
  • ग्रेनेड फेकना 
  • निर्दोष व्यक्तिओ को धमकी देना एवं यातनाये देना 
  • बैंक डकैती और जबरदस्ती पैसा छिनना 
  • माइन तथा आई डी ब्लास्ट करना 
  • फायरिंग करना यदि 

5.आतंकवादियो के टारगेट (aatankwadio ke target kya hota hai): आतंकवदियो जो टारगेट चुनते है उसे हम 4 ग्रुप में बाँट सकते है :
(a)हिंसा फ़ैलाने वाले टारगेट : जब अतावादी हिंसा फैलाना चाहते है तो ऐसा टारगेट चुनते है ! जिसको बर्बाद करने से जनता भड़क जाये और जुलुश और तोड़ फोड़ करने को तैय हो जाये  जैसे की 
  • महत्वपूर्ण धार्मिक नेता 
  • सताधारी पार्टी के नेता या मददगार 
  • आतंकवादियो का कोई नेता जिसे जनताका समर्थन हासिल हो 
  • स्कूल अथवा कॉलेज या किसी संस्था के प्रधान 

(b) जनता को भयभीत करने वाले टारगेट : जनता अतंकवादियो के खिलाफ मुह न खोले और उसे जरुरी मदद देती रहे ! इसके लिए जनता में भय की भावना पैदा करना तथा बनाये रखने के लिए आतंकवादी ऐसे टारगेट चुनकर बर्बाद करते है जिससे जनता भयभीत हो उठे ! उसके लिए निम्न टारगेट चुनते है जैसे की 
  • सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी 
  • सरकारी के मुखबिर /सोर्स 
  • सरकार के मददगार 
  • लोकप्रिय नेता 
  • बड़े उद्योगपति 
  • इमाम या पुजारी 
  • बसे, रेलवे लाइन , रेल यदि 
  • बड़े संसथान 

(c) अपनी मांग मनवाने वाले टारगेट : आतंकवादी सरकार को मजबूर कर अपनी मांग मनवाने के लिए निम्न टारगेट चुनते है जैसे 
  • महत्वपूर्ण धार्मिक नेता , उनके परिवार के सदस्य 
  • सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी 
  • अति महत्वपूर्ण व्यक्ति 
  • संस्थानों के प्रधान 
  • महत्वपूर्ण प्रशाशनिक अधिकारी 
  • जज 
(d) ध्यान आकर्षित करने वाले टारगेट : दुनिया के दुसरे देशो का ध्यान अपने ओर आकर्षित करने के लिए तथा अपने संगठन का नाम और लक्ष्य को अन्तराष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए आतंकवादी जिस प्रकार के टारगेट चुनते है वे इस प्रकार से है !
  • दुसरे देश के राजनयिक 
  • दुस्रेदेश के टूरिस्ट 
  • दुसरे देश के कर्मचारी 
  • मीडिया के लोग जैसे प्रेस, रेडिओ टीवी 
  • अति विशिष्ट व्यक्ति 
  • विशिष्ट राजनेता  यदि 

आतंकवाद और आतंकवादियो के बारे में जितने ज्यादा से ज्यादा जानकारी ट्रूप्स को बताई जाएगी वह उतने ही आत्मबल के साथ आतंक प्रभावित इलाको में प्रभाकरी टेक्टिस बनके उच्चे मनोबल के साथ काम करेंगे ! और अतंकवादियो के द्वारा उठाये जाने वाले हथकंडो को अच्छी तरह से समझ सके गे और उचित करवाई कर सकते है जो की अतंकवादियो को पराजित करने में सहयोगी होगी !

इस प्रकार से आतंकवाद की विश्श्ताये, आतंकवादी की विशेषताओ से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  6. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
  7. 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
  8. 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
  9. 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add