Search

21 April 2017

84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए

पिछले पोस्ट में हमने 30 mm AGL का इतिहास और बेसिक टेक्निकल डाटा के बारे में जानकरी शेयर की इस पोस्ट में हम 84 mm राकेट लांचर का बेसिक टेक्निकल डाटा तथा 84 mm राकेट लांचर की विशेषताए के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


84 mm राकेट लांचर एक आर्म्ड फ़ोर्स के काफी अहम् हथियार है इस लिए यह जरुरी है की इसकी बेसिक टेक्निकल डाटा की जानकारी सभी जवानों को होनी चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पे इसको इस्तेमाल किआ जा सके !

इस पोस्ट में हम 84 mm राकेट लांचर के  निम्न बातो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
  1. 84 mm राकेट लांचर के विशेषताए(84 mm  rocket launcher ke visheshtaye) 
  2. 84 mm राकेट लांचर के बेसिक टेक्निकल डाटा (84 mm rocket launcher ke basic technical data)
  3. 84 mm राकेट लांचर के मुख्य मुख्य  पार्ट्स का नाम  (84 mm rocket launcher ke mukhy mukhy parts ke naam)
जरुर पढ़े :51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी

1. 84 mm राकेट लांचर के विशेषताए(84 mm  rocket launcher ke visheshtaye) :राकेट लांचर की कुछ निम्नलिखित विशेषताए है ! 
  • यह स्वीडन का बना हुवा हथियार है 
  • इसे टैंक के खिलाफ प्लाटून का बेहतरीन हथियार है 
  • यह एंटी टैंक , एंटी पर्सनल , सभी प्रकार की आर्म्ड गाड़ियों , लोडिंग क्राफ्ट , कंक्रीट बंकर के अलावा दिन के वक्त धुवा तथा रात के वक्त रौशनी देने का काम में लाया जाता है !
  • यह ब्रिज लोडेड है बहार का धक्का नहीं लगता है !
  • बनावट में सदा तथा इस्तेमाल के कारगर है !
  • इसमें फायरिंग मैकेनिज्म दाहिने और शिस्त लेने के सभी साईट बैरल के बाएं की तरफ है !

2. 84 mm राकेट लांचर के बेसिक टेक्निकल डाटा (84 mm rocket launcher ke basic technical data):

(a) बेसिक टेक्निकल डाटा 
  •  84 mm राकेट लांचर का कैलिबर : 84 mm 
  •  84 mm राकेट लांचर का लम्बाई : 1130 mm 
  •  84 mm राकेट लांचर का बैरल की लम्बाई : 856 mm 
  •  84 mm राकेट लांचर का साईटिंग रेडियस : 296 mm 
  •  84 mm राकेट लांचर में ग्रूज : 24 
  •  84 mm राकेट लांचर के वेंचुरी की लम्बाई : 274 mm 
  •  84 mm राकेट लांचर का घुमाव: 602 mm एक चक्कर में 
  •  84 mm राकेट लांचर का टार L का वजन : 14.2 kg 
  •  84 mm राकेट लांचर के माउंट का वजन : 0.8 ग्राम 
  •  84 mm राकेट लांचर का फायर का रफ़्तार : 6 राउंड पर मिनट 
  •  84 mm राकेट लांचर का कम करने का सिद्धांत: ब्रिज लोडेड प्रीकौसन फायर रीकोइललेस 
  •  84 mm राकेट लांचर का टेलीस्कोपिक साईट का वजन : 1.1 kg 

(b) अधिकतम रेंज 
  • हिट कड़े टारगेट पर -500 मीटर 
  • हरकती टारगेट पर -400 मीटर 
  • HE राउंड - 1000 मीटर 
  • स्मोक राउंड-1300 मीटर 
  • एलिमी नाटिंग राउंड :2100 मीटर 
3. 84 mm राकेट लांचर के मुख्य मुख्य  पार्ट्स का नाम (84 mm rocket launcher ke parts ka naam) 

81 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम
81 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम 

  • बैरल 
  • साईट 
  • फेस पैड 
  • शोल्डर पैड
  • वेंचुरी स्ट्राप
  • वेंचुरी 
  • फ्रंट ग्रिप 
  • फ्रिंग ग्रिप 
  • कोक्किंग लीवर 
  • फायरिंग मैकेनिज्म 
  • माउंट 



इस प्रकार से 81 mm राकेट लांचर की विशेषतय और टेक्निकल डाटा से  सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की ये पोस्ट आपक लोगो को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस्ब्लोग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  6. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
  7. 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
  8. 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
  9. 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका


12 comments:

  1. Sir is ke round ki Arming range killing area danger area batao

    ReplyDelete
  2. Sir
    RL jab hame ordinance se issue hota hai toh us k sath hame jo assy milti hi us k naam ,catpart no un k Chitra k sath bhej dijiyena sir.

    ReplyDelete
  3. Ham isko telegram me kaise khoje

    ReplyDelete
  4. Sir 84mm Rl Mk3 ki jankari dijiye thanks

    ReplyDelete
  5. 84mmrl ko bor setting Kase kiya Jara hai?

    ReplyDelete
  6. Kis Siddhant par kaam karta hai

    ReplyDelete
  7. Cgrl ka he bomb kaise fire karte
    hai aur fire se pehle fire ke liye tarr kaise karte hai

    ReplyDelete
  8. barrel konsaa metal se banaayaa he

    ReplyDelete
  9. With peeking metirerl wright total

    ReplyDelete

Add