पिछले पोस्ट में हमने 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने के बारे में जानकारी प्रप्त की ! इस पोस्ट में हम 7.62 mm MMG को कैसे फायर करते है(7.62 mm MMG se kaise fire kiya jata hai?) इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
जैसे की हम जानते ही है की हथियार से सम्बंधित किसी भी करवाई को करने से पहले हथियार का निरिक्षण किया जाता है और निरिक्षण के बाद ही कोई भी आगे की करवाई की जाती है ! इस लिए MMG को भी फायर में सामिल करने से पहले निरिक्षण की करवाई की जाएगी !
इस पोस्ट पढने के बाद 7.62 mm MMG से सम्बंधित निम्न विषयों की जानकारी प्राप्त करेंगे :
1.MMG से फायर करने के तरीके (MMG se fire karne ke tarike):एक फायरिंग टीम में दो जवान होते है और फायर के आदेश पर निम्न करवाई करते है :
जब आदेश मिलता है गो-ऑन तो करवाई इस प्रकार से की जाती है
जैसे की हम जानते ही है की हथियार से सम्बंधित किसी भी करवाई को करने से पहले हथियार का निरिक्षण किया जाता है और निरिक्षण के बाद ही कोई भी आगे की करवाई की जाती है ! इस लिए MMG को भी फायर में सामिल करने से पहले निरिक्षण की करवाई की जाएगी !
इस पोस्ट पढने के बाद 7.62 mm MMG से सम्बंधित निम्न विषयों की जानकारी प्राप्त करेंगे :
7.62 mm MMG Ke Parts ke Name |
- MMG से फायर करने के तरीके (MMG se fire karne ke tarike)
- MMG से फायर के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (MMG se fire ke dauran dhyan me rakhne wali bate)
- MMG के फायर में दौरान दाहिने बाएं की दुरुस्ती के तरीके (MMG ke fire ke dauran dahine baye ki correction karne ka tarika )
- MMG के फायर के दौरान ऊपर निचे के दुरुस्ती के तरीके(MMG ke fire ke Upar-niche ke correction karne ka tarika )
1.MMG से फायर करने के तरीके (MMG se fire karne ke tarike):एक फायरिंग टीम में दो जवान होते है और फायर के आदेश पर निम्न करवाई करते है :
- फायर के आदेश पर नम्बर-2 आदेश को दोहराता है
- और नम्बर -1 का बदन छूटे हुए आम लाइंग पोजीशन लेता है !
- और मार को देखने के लिए अपनी नज़र टारगेट पे ले जाता है
- नम्बर-1 ट्रिगर को दबाता है
- नम्बर ट्रिगर दबाने के दौरान 5-6 सेकंड का बफा देता है
- और इस बफा के दौरान ओ MMG के उन्ही चीजो को देखता है जो फायर शुरू करने से पहले देखा था यानि सभी जिचे दुरुस्त है की नहीं !
- इस प्रकार से MMG से एक मिनट में 200 राउंड्स फायर किया जा सकता है !
- नम्बर -2 नम्बर-1 के बदन को छूटे हुए आदेश को दोहराता है और
- नम्बर-1 फायर को रोक देता है
- इस आदेश को नम्बर-2 नम्बर-1 के बदन को छुते हुए दोहराता है
- और नम्बर-1 वही से फायर जारी करेगा
2.MMG से फायर के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (MMG se fire ke dauran dhyan me rakhne wali bate)
- फायर का सही फायदा उठाने के लिए फायर से बफा के दौरान सिस्ट को अवश्य चेक करे !
- बिना जरुर के लम्बा ब्रस्ट फायर न किआ जाय
- इन चाँद एक मौको पर ही लम्बा ब्रस्ट फायर करना चाहिए जैसे :
- जब कोई सरप्राइज हासिल करना हो या
- जब कोई सामने ऐसा टारगेट निकल आये जिस पर लम्बा ब्रस्ट फायर करने से फायर का अच्छा नतीजा हासिल होने की संभावना हो तब लम्बा ब्रस्ट फायर करना चाहिए !
- अटैक में कवर फायर देना हो
- रेसिंग के दौरान जब टारगेट पर फायर नज़र नहीं आ रहा हो !
3. MMG के फायर में दौरान दाहिने बाएं की दुरुस्ती के तरीके (MMG ke fire ke dauran dahine baye ki correction karne ka tarika ): फायर के दौरान दाहिने बाएं की दुरुस्ती इस प्रकार से की जाती है :
अगर आदेश क्लिक में मिलता है जसे " रॉड-1 दाहिने या बाएँ डिग्री या क्लिक "गो ऑन" तो नम्बर -1 उतने ही क्लिक उसी ओर डिफ्लेक्शन ड्रम पर लगाएगा और शिस्त देखेंगा !
अगर आदेश डिग्री में मिलता है तो हाथ से उतने ही डिग्री नाप कर उस स्थान पर कोई निशान चुनता है ! गन को ले करता है और फायर को जरी करता है !
यदि करेक्शन के साथ ही "गो ऑन : का आदेश न मिले तो नम्बर-1 "ऑन"पुकारता है और फायर के आदेश का इन्तेजार करता है !
जरुर पढ़े : 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
जरुर पढ़े : 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
4.MMG के फायर के दौरान ऊपर निचे के दुरुस्ती के तरीके(MMG ke fire ke Upar-niche ke correction karne ka tarika ): फायर के दौरान जब आदेश मिलता है "रूक" सब ऊपर या निचे 100 या 50 "गो ऑन " तो नम्बर-1 मिला हुआ करेक्शन रियर साईट पर लगता है और एलिवेशन ड्रम की मदद से नजर की लाइन कायम करके फायर शुरू करत है !
यदि "गो ऑन " का आदेश करेक्शन के साथ न मिला हो तो "ऑन " पुकारता है और फायर के आदेश का इन्तेजार करता है !
इस प्रकार से यहाँ 7.62 mm MMG से फायर कैसे करते है उसके बारे में पोस्ट समाप्त हुई इस पोस्ट को पढने के के बाद इन सवालो का भी जवाब मिल गया होगा :
इस प्रकार से यहाँ 7.62 mm MMG से फायर कैसे करते है उसके बारे में पोस्ट समाप्त हुई इस पोस्ट को पढने के के बाद इन सवालो का भी जवाब मिल गया होगा :
- MMG के फायर के दौरान "स्टॉप(Stop)" पर आदेश मिले तो करवाई क्या की जाती है ?
- MMG के फायर के दौरान "गो ऑन(Go On)" पर आदेश मिले तो करवाई क्या की जाती है ?
- MMG से एक मिनट में 200 राउंड्स तक फायर किया जा सकता है ! आदि
जरुर पढ़े : स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
उम्मीद है की पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
- 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
- 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
- 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
- 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
- 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
- 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
- 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
- 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका
No comments:
Post a Comment