पिछले पोस्ट में हमने 51 mm मोर्टार को भरना और खाली करने के तरीका के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम 51 mm मोर्टार को ले और फायर करना तथा मिस फायर की करवाई (51 mm Mortar ko lay aur fire ttha misfire hone pe karwai)के शेयर करे करेंगे !
जैसे की हम जानते है की 51 mm मोर्टर को केवल निलिंग पोजीशन से ही फायर किया जाता है !
51 mm या 2 इंच मोर्टार एक पलटन कमांडर का तोपखाना है ! इस को एक जवान असानी से फायर कर सकता है और यदि मोर्टार नम्बर -2 भी मिल जाये तो मोर्टार से काफी तेजी के साथ सटीक फायर डाला जा सकता है !
पलटन का मोर्टार डिटैच इस काबिल होना चाहिए की टारगेट पर मोर्टार को अच्छी तरह से ले कर सके फायर कर सके साथ ही मिस फायर होने पर तेजी से करवाई कर सके !
इस पोस्ट में हम इस सवालो का जवाब जानेगे :
- 51 mm मोर्टार को ले करने ने की करवाई (51 mm mortar ko lay karne ki karwai)
- 51 mm मोर्टार फायर करने का तरीका (51 mm mortar ko fire karne ka tarika)
- और 51 mm मोर्टार के मिस फायर होने पे करवाई (51 mm mortar ke mis fire pe karwai)
1 . 51 mm मोर्टार को ले का तरतीब(51 mm mortar ko lay karne ka tartib) : मोर्टार को टारगेट पे सही अलाइन करने को ले कहते है !
- ले(Lay) करते समय टारगेट , मोर्टार की सफेत लाइन और फायरर का सीर एक लाइन में होना चाहिए !
- ले की करवाई मोर्टार को हरकत देकर किया जाता है !
- जैसे ही नम्बर -1 को यकींन हो जाता है की मोर्टार की सफ़ेद लाइन और टारगेट एक सिध में हो तो नम्बर- 1 ऑन(ON) पुकारता है !
- नम्बर-2 अपने स्थान से खड़ा होता है और ले को चेक करता है
- अगर करेक्शन देना होता है तो करेक्शन देता और उप पुकारता है !
- इस प्रकार से ले की करवाई पूरी की जाती है !
जरुर पढ़े :51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
2. 51 mm मोर्टार फायर करने का तरीका(51 mm mortar ko fire karne ka tarika) :मोर्टार को कर करने के लिए करवाई इस प्रकार से की जाती है !
- मोर्टार को फायर करने के लिए लीवर की डोरी के अन्दर और अंगूठा पूरा लीवर के ऊपर !
- लीवर को दबाते समय झटके से नहीं दबाया जाये !जिससे की बम के एलिवेशन में फर्क पड़े !
- लीवर को दबाते समय ध्यान स्प्रिट बबल पर हो और अगर करेक्शन देने की जरुरत हो तो करेक्शन देकर फायर करे !
- अगर टारगेट बर्बाद हो गया हो तो मोर्टार को डिसमाउंट करे या
- आदेश मिले बिना फायर खली कर तो खली कर की करवाई करे
3. 51 mm मोर्टार के मिस फायर होने पे करवाई(51 mm mortar ke mis fire hone pe karwai) : मोर्टार का मिस फायर होने के निम्न कारन होते है(51 mm mortar ke mis fire hone ke karan)
- मोर्टार के फायरिंग पिन का टूटना या घिसा होना
- स्टील पैड पर धातु और गैस का जमा होना
- रीटेनिंग कैप का ढीला होना
- बम का स्टील पैड पर अच्छे से न बैठना
- कार्ट्रिज पर कोई नुक्स होना
- और किसी पुर्जे का टूट जाना
मिस फायर होने पे करवाई(Mis fire pe karwai): लीवर को दबाने से बम फायर न हो या ट्रेनिंग के दौरान हुकुम फायर नहीं तो करवाई इस प्रकार से की जाती है
- नम्बर-1 मोर्टार को हिलाता है और लीवर को दुबारा दबाता है
- इस प्रकार दोबारा लीवर को दबाने से भी फायर न हो या आदेश मिलता है फिर फायर नहीं
- तो नम्बर-1 मोर्टार को खाली करते हुए नम्बर-2 को मिस फायर बम देता है
- नम्बर-2 दूसरा बम भरता है अगर दूसरा बम भी फायर न हो या आदेश मिलता है फिर भी फायर नहीं
- तो नम्बर-1 खली कर की करवाई करता है
- नम्बर-2 दोनों बम को हथेली पे ले कर के चेक करता है की कार्ट्रिज पे कम चोट या चोट नहीं हो तो
- स्टेल पैड को खोल कर फायरिंग पिन और स्प्रिंग को चेक किया जाता है
- और स्टील पैड की सफाई की जाती है
- और लास्ट में मिस फायर को ब्लाइंड बम की तरह बर्बाद किया जाता है
जरुर पढ़े :51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
इस पोस्ट को पढने के बाद इन सवालो का भी जवाब जान सके :
- ले क्या होता है(moratr ko lay karna kise kahte hai)
- मोर्टार के मिस फायर होने के क्या क्या कारन हो सकते है (mortar ke mis fire hone ke kya karan hote hai)
इस प्रकार से 51 mm मोर्टार के फायर तथा मिस फायर के करवाई से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
- 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
- 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
- फायरिंग रेंज के ऊपर डिसिप्लिन
- AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका
- AK-47 राइफल के मगज़ीन को भरना तथा खाली करने का तरीका
- AK-47 राइफल के साईट लगाना और रेंज लगाने के तरीके
- AK-47 राइफल को भर , रेडी , फायर, मेक सेफ और खाली करने का तरीका
- AK-47 राइफल की चाल और पड़ने वाले रोकें तथा उसे दूर करने का तरीका
No comments:
Post a Comment