Search

13 March 2017

रोडब्लॉक के बारे में जानकारी के 4 मुख्य बाते

हमने फ़ेल्ड इंजीनियरिंग  के पिछले पोस्ट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम रोडब्लॉक के बारे में जानकारी(Road Block ke bare me jankari) हासिल करेंगे !


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमन इन सवालो का जबाब जान सकेंगे :
  1. रोडब्लॉक क्या होता है(Road block kya hota hai) ?
  2. रोडब्लॉक की जरुरत क्यों पड़ती है(Road block ki jarurat kyo padti hai ) ?
  3. रोडब्लॉक कितने प्रकार के  होते है(Road block kitne prakar ki hoti hai) ?
  4. रोडब्लॉक लगते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Road block lagate samay dhyan me rakhne wali bate )!
जरुर पढ़े : कोसिल्मेंट क्या है और उसका तरतीब

1. रोडब्लॉक क्या होता है(Road block kya hota hai) ?: दुश्मन के आने केसंभावित  रास्तो लगाया गया ओ प्रकृति या कृतिम ब्यवधान होता है जिससे की दुश्मन के आगे बढ़ने और भागने के की रफ़्तार को रोक या धीमा किया जा सके !

रोड ब्लॉक टैंकों व गाडियो के लिए की जाती है परंतु टैंकों को बहुत कम रोक जा सकता है ! गाड़ियों को रोकने का उद्देश्य यह है की ओ टैंको के लिए ईंधन व गोल बारूद न पहुच पाए !जिससे की दुश्मन की हरकत को धीरे किये जा सके !

रोड ब्लॉक चाहे खुले मैदान में या जंगल वाले इलाके में उस जगह लगाया जाता है जहा से उन गाडियो को आगे जाने के लिए दुशरा रास्ता न मिल सके !

2. रोडब्लॉक की जरुरत(Road block ki jarurat) :रोडब्लॉक की जरुरत इन 5  कारणों से पड़ती है !
Concertina wire road block
Concertina wire road block
  • दुश्मन की तरतीब को बेकार करके उसे अपनी पोजीशन में घुसने से रोकना 
  • दुश्मन के हमले को थोड़ी देर के लिए रोकना 
  • एडवांस में दुश्मन के रास्तो को बांध करना 
  • दुश्मन को दो रुकावटो के बिच घेर करके बर्बाद करने के लिए 
  • आतंकवादियो को निकल भागने से रोकने के लिए 
3.  रोडब्लॉक की जरुरी  बाते(Road block ki jaruri bate) :  रोडब्लॉक के लिए निम्न जरुरी बाते  है :
  • रोड ब्लॉक डिफेन्स ऐसी जगह लगाए जाने चाहिए जहा से दुश्मन दूसरी कोई रास्ता आसानी से न बना सके !
  • रोडब्लॉक गहराई (डेप्थ) में लगनी चाहिए 
  • दुश्मन कोधोखा  देने  सड़क में मोड़ के बाद लगाने चाहिए !
  • अपने फायर और निगरानी के निचे होना चाहिए 
  • काम समय पे पूरा होने का ध्यान रखना चाहिए !
जरुर पढ़े : कमोफ्लाज के सिद्धांत , और कामोफ्लाज करने का तरीका
4. रोडब्लॉक कितने प्रकार के  होते है(Road block kitne prakar ke hote hai )?: रोडब्लॉक को दो ग्रुप मेंबाँट  सकते है 
 (i). पर्मानेन्ट  रोड ब्लॉक(Permanent road block) जैसे 
  1. पिम्पल्स : यह आर सी सी के  बने हुए होते है इनके निचे का बेस 3 फ़ीट और ऊपर 15 फ़ीट होते है ये जमीन से 3 फ़ीट ऊपर तथा 1 फीट जमीन के अंदर होते है !
  2. कॉफिन : यह भी आर सी सी के  बने हुए होते है इनका बेस 5  फ़ीट और तथा उचाई जमीन के ऊपर  3 फ़ीट  और 1  फ़ीट जमीन केंद्र बनाये जाते है 
  3. आर सी सी सिलिंडर :यह 3 -3  सिलिंडरो  का 1  ग्रुप होता है जिसमे सिलिंडर का 2 -6  डायमीटर  और लंबाई 3 फ़ीट होती है !
  4. क्यूब : इसका साइज 5 x 5  फ़ीट होती है ! यह 1 फ़ीट जमीन में और 4 फ़ीट जमीन के ऊपर होती है !
  5. एन्टी टैंक डिच : किस्म निम्न होती है :(i) ओने वे डिच (ii) टू वे डिच (iii) वाई टाइप डिच 
(ii). मभेवल  रोड ब्लॉक(Moveable road block): जब अपनी फौज या सुरक्षा बालो द्वारा  का इस्तेमाल करना हो तो ऐसी रुकावट लगाई जाती है जो उठाई  सके !जैसे की
  1. वेर्टिकल   रेल्स(Vertical rails) : कभी कभी खड़ी और मुड़ी हुई रेल भी इस्तेमाल में लिया जाती है यह दो दो फिट की लाइन  दुश्मनो से अपनी तरफ गाड़ी जाती है !
  2. हेस -होम्स(Hes-Homes) : यह 6 फिट लंबे लोहेके चैनल   है अगर जंजीर से जोड़ा जाय तो  और भी मजबूत बनता है इसे पानी के निचे  भी लगते है यह टैंक के निचे हिस्से नुकसान पहुचता है !

(iii). इम्प्रोवाइज्ड रोड ब्लॉक(Improvised road block ) तथा लगाने का तरीका :सुरक्षा बलो को सामान्यता जरुरत अनुसार स्थानीय सामान से ही रोड ब्लॉक इम्प्रोवाइज्ड  इसलिए उसे इम्प्रोवाइज्ड रोड ब्लॉक !
A .  गिराए हुई दरख्त :सड़क पर 15  डिग्री पर दरख्त काट   2  दरख्त सामने मिल जाये तो उन्हें काट कर बनाते है ! इस ब्लॉक को बनाते हुए इन बातो को ख्याल रखा !
  • एक दूसरे के नजदीक गिराकर जोड़ दिया जाये !
  • पूरा न काटा जाये बल्कि 1 /3  या 1 /4  हिस्सा शत्रु की तरफ हो !
  • ज्यादा शाखाओ और पत्तो वाले दरख्त फयदेमंद !
  •  इनके साथ एंटी टैंक और एंटी पर्सनल माइंस भी इस्तेमाल किये जा सकते है !
B. कंसर्टिना रोड ब्लॉक: सड़क पर डब्लू की सकल में बिछाने से बनती है ! कंसर्टिना इस प्रकार  चाहिए  :
  • 2 से 5  ब्लॉक तक गहराई में हो !
  • कंसर्टिना के किनारे आपस में बांध देने चाहिए 
  • मजबूत करने के लिए पिकेट या सैंडबैग इस्तेमाल करने चाहिए !
  • बूबी  ट्रैप  या एंटी पर्सनल माइंस  है !
C. स्टील वायर रोप : 4  इंच मोटे लोहे के रस्से सड़क के आर पर बांध कर रोडब्लॉक  बनाते है !

D . नम्बर। 14  गेज वायर : इस तार को 3  फ़ीट 6 फ़ीट ऊँची , सड़क के आर पर बांध दे , दरख्तों को आधे से ज्यादा काटकर कमजोर करके इसे बांध देने से रुकावट बन जाती है ! जिससे जब तार पर दबाव पड़ता है तो दरखत गिरने से रोड ब्लॉक बन जाता है !

E . लकडियो का ढेर : 2 फ़ीट से 6 फ़ीट डायमीटर वाला लकडियो  से भी  थोड़ी  देर के लिए रोड ब्लॉक बन जाता है !

F. रेल और मोटर गाडियो के पुर्जे निकल कर सदल पर डैम्प कर दिया जाता है , उनको बांधकर जमीं में पिकेट गाड़कर मजबूत ब्लॉक बनता है !

G. एंटी टैंक माइंस का इस्तेमाल : सड़क पर बेतरतीबी से एंटी टैंक माइंस लगाने से 

H . बारूद के   इस्तेमाल : जमीन  में गड्ढे खोदकर उनमे बारूद भर देते है और जब शत्रु की गाड़िया या तबके आये तो  क्रेटर बन जाये


4 . रोड ब्लॉक लगते समय ध्यान देने वाली बाते(Road block lagate samay dhyan me rakhne wali bate) :रोड ब्लॉक एक अलग आपरेशन है जिसमे की पूरी डिफेन्स अख्तियार करने की करवाया की जाती है ! इस लिए रोड ब्लॉक लगते समय इन बातो को ध्यान रखे :
  • जगह की अच्छी तरह से रेक्की  की जाये 
  • कुदरती रुकावटो के साथ  जाये 
  • सही देखभाल (विसुअल और फायर पावर से )
  • पुरे हथियारों का कोऑर्डिनेटिंग फायर 
  • डेप्थ और म्यूच्यूअल सपोर्ट में हो 
  • कैमोफ्लॉज और कंसलमेन्ट अच्छा हो 
इस प्रकार से रोड ब्लॉक के ऊपर एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब , फॉलो तथा फेसबुक पर लाइक कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

Download pdf version of Raodblock ki jankari pdf

विशेषकर  आपके लिए   :
  1. बम निर्धक दस्ते का कार्य
  2. Abbreviate BDDS related words and its full-form
  3. BDDS Definition !
  4. बारूद का इतिहास
  5. लैटर बम को पहचानने का तरीका
  6. फील्ड फोर्टीफिकेसान ,उसके प्रकार और ध्यान में रखनेवाली मुख्या बाते


No comments:

Post a Comment

Add